Nitin Gadkari on Road Accident: लोकसभा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को देश में तेजी से बढ़ रहे सड़क हादसों के प्रश्नकाल के दौरान जवाब दिया. उन्होंने बताया कि देश में हर साल 5 लाख से ज्यादा सड़क हादसे होते हैं, जिसमें करीब 1 लाख 80 हजार लोगों की मौत हो जाती है. इसमें से करीब 67 प्रतिशत ऐसे लोग शामिल हैं, जिसमें उम्र करीब 18 से 34 वर्ष के बीच है. सड़क हादसों में कमी के लिए गडकरी ने आम लोगों से अपील की है और कई नियम बताए हैं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “एम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर सड़क दुर्घटना में शामिल घायलों का समय से इलाज किया जाए, उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाए तो लगभग 50 हजार लोगों की जान बचाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि जब किसी का एक्सीडेंट हो जाता है, तो लोग उसकी मदद करने से दूर भागते हैं. उनको लगता है कि अगर वे ऐसा करेंगे तो पुलिस के चक्कर में फंसना पड़ेगा, जिसकी वजह से परेशानी हो सकती है. लेकिन अब मदद करने वालों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
Delhi: Union Minister Nitin Gadkari says, "….In view of this, we have launched a scheme and I seek your cooperation. Often, when accidents happen on the road, bystanders hesitate to help. I urge everyone to assist the victim without fear of legal trouble the police will not… pic.twitter.com/PmWdwqYkCS
— IANS (@ians_india) December 18, 2025
अस्पताल पहुंचाने वालों को मिलेगा इनाम
केंद्रीय मंत्री बोले कि अगर कोई समय पर एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाता है तो उसे इनाम दिया जाएगा और उनको ‘राहवीर’ के नाम से जाना जाएगा. सरकार की ओर से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर 25 हजार रुपए दिए जाएंगे. ताकि कोई मदद के लिए आगे आए. अगर समय पर अस्पताल पहुंचाया जाए तो शायद ज्यादातर लोगों को बचाया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः ‘घर में क्लेश या पति-पत्नी में झगड़े…’, BJP सांसद ने संसद में बताए ‘राम-नाम’ के फायदे
घायलों का सरकार उठाएगी खर्च
इसके अलावा उन्होंने कहा कि घायलों को जिस अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा, उसका खर्च भी सरकार ही उठाएगी. यह पैसा सीधे अस्पताल के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा. ताकि अस्पताल भी इलाज शुरू करने से पहले परेशान न हो कि पैसा मिलेगा कि नहीं. नितिन गडकरी का उद्देश्य है कि सड़क दुर्घटना में शामिल ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जा सके. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कार में 6 एयरबैग अनिवार्य कर दिए हैं. वहीं, 2 पहिया वाहनों के लिए 2 हेलमेट देने का नियम भी बनाया है.
