Vistaar NEWS

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव का ऐलान, 19 जनवरी को नितिन नबीन दाखिल करेंगे नामांकन, 20 Jan को आधिकारिक घोषणा

BJP National President Election Nitin Nabin PM Modi

नितिन नबीन 19 जनवरी को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल करेंगे.

BJP President: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन सोमवार, 19 जनवरी 2026 को नामांकन दाखिल करेंगे. मंगलवार, 20 जनवरी को औपचारिक घोषणा की जाएगी. इस दौरान सभी बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह प्रस्तावक बनेंगे. शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है. इस चुनाव में 5708 मतदाता वोटिंग करेंगे.

5 बार के विधायक हैं नितिन नबीन

नितिन नबीन (45) वर्तमान में बिहार सरकार में सड़क निर्माण मंत्री हैं. वे लगातार 5 बार विधायक चुने जा चुके हैं. बांकीपुर विधानसभा सीट से उन्होंने 2006, 2010, 2015, 2020 और 2025 में चुनाव जीता है. उनके पिता किशोर सिन्हा भी भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप की पूरी हुई मुराद! वेनेजुएला की नेता मचाडो ने सौंपा अपना नोबेल, जानिए क्या बोले यूएस प्रेसिडेंट

Exit mobile version