Vistaar NEWS

नीतीश कुमार के बेटे निशांत की जल्द राजनीति में एंट्री, बनेंगे बिहार के सीएम? RJD के दावे से बढ़ी हलचल

Nitish Kumar with Son Nishant Kumar

बेटे निशांत के साथ सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Bihar Politics: बिहार में इन दिनों चर्चा है कि एनडीए, नीतीश कुमार को सीएम पद से हटाकर उनके बेटे बना सकती है. इन अटकलों के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने दावा किया भाजपा का शीर्ष नेतृव्य नीतीश कुमार को सीएम पद से हटाना चाहता है. लेकिन नीतीश कुमार कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. ऐसे में नीतीश कुमार जिसके नाम पर मुहर लगाएंगे, उसी को सीएम बनाया जाएगा. इसको लेकर भाजपा प्रवक्ता ने पहटवार करते हुए कहा कि जब से आरजेडी को विधानसभा चुनाव में करारी हार मिली, तब से आरजेडी के नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. वे मानसिक रूप से परेशान हैं.

आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बुधवार, 24 दिसंबर 2025 को एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार को लेकर कई दावे किए. एजाज बोले कि भाजपा देख रही है नीतीश कुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं. कई बार सार्वजनिक मंचो पर उल्टे-सीधे कृत्य कर चुके हैं. चुनाव के पहले ही तय हो गया था कि नीतीश कुमार को सीएम नहीं बनाना है लेकिन परिणाम को देखते हुए मजबूरी में नीतीश कुमार को सीएम बनाना पड़ा. भाजपा अब नीतीश कुमार से छुटकारा चाहती है.

नीतीश कुमार कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं: RJD

प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी से हटाना चाह रही है, लेकिन नीतीश कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. ऐसे में नीतीश के पसंदीदा को ही सीएम बनाया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने यह भी दावा किया कि नीतीश कुमार सीएम की कुर्सी तो छोड़ेंगे नहीं, ऐसे में जेडीयू के लोग, जो भाजपा की विचारधारा रखते हैं. ऐसे लोग निशांत कुमार को आगे रखकर राजनीति को आगे बढ़ा सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि निशांत को सीएम बनाएंगे या नहीं यह आंतरिक मामला है. पीएम मोदी, अमित शाह से मुलाकात के दौरान हुई चर्चा को लेकर कहा कि इस दौरान सीएम पद से हटाने की चर्चा हुई है.

ये भी पढ़ेंः अलग रह रही बैंकर पत्नी पर करता था शक, इंजीनियर पति ने बीच रास्ते रोककर मारी 4 गोलियां, थाने में किया सरेंडर

BJP ने किया पलटवार

RJD के दावे पर BJP ने पलटवार करते हुए कहा कि आरजेडी के नेता विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से उबर नहीं पा रहे हैं. वे मानसिक रूप से परेशान हो गए हैं, इसलिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि लालू की पार्टी संकट से गुजर रही है. लालू अस्वस्थ हैं, तेजस्वी लापता हैं. हालांकि, उन्होंने भी यह कहा कि अगर जेडीयू और जनता चाहेगी तो निशांत कुमार भी सक्रिय भूमिका में नजर आएंगे.

Exit mobile version