Vistaar NEWS

बिहार की 25 लाख महिलाओं को 10-10 हजार दिए, फिर बोले नीतीश कुमार- चुनाव है, ध्यान दीजिएगा

JDU leader Shyam Rajak says only Nitish Kumar will take oath after Bihar election results”

सीएम नीतीश कुमार (File photo)

Bihar News: बिहार की महिलाओं को CM नीतीश कुमार ने ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत पहली किस्त जारी की है. जिसमें बिहार की 25 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपए दिए गए हैं. वहीं महिलाओं को किस्त जारी कर CM नीतीश महिलाओं से कहते नजर आए कि चुनाव पर ध्यान दीजिएगा.

CM नीतीश कुमार किए महिलाओं को संबोधित

आज बिहार में CM नीतीश कुमार ने ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की पहली किस्त जारी की. साथ ही लाभार्थी महिलाओं को संबोधित किया. इस योजना के तहत बिहार की 25 लाख महिलाओं को लाभ मिला. 10 हजार की राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर की गई. वहीं CM नीतीश ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा बोल दिया जो चर्चा का विषय बन गया.

“चुनाव आ रहा है ध्यान रखिएगा”

CM नीतीश कुमार ने महिलाओं को किस्त जारी कर संबोधित भी किया. CM नीतीश ने महिलाओं को किस्त जारी कर कहा कि, “चुनाव आ रहा है आप लोग ध्यान रखिएगा.” वहीं अब इस बात की चर्चा हर तरफ हो रही है. हर कोई इस बात के अलग-अलग मायने भी निकाल रहा है.

वंचित महिलाओं को इस दिन मिलेगी राशि

आगे CM नीतीश ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में अच्छा काम हो रहा है. आज 25 लाख महिलाओं को भी लाभ मिला है. साथ ही इस योजना का फायदा राज्य के हर परिवार तक पहुंचेगा. आगे उन्होंने कहा 26 सितंबर को PM मोदी ने इस योजना को शुरू किया था तब 75 लाख महिलाओं को लाभ मिला था आज 25 लाख महिलाओं को राशि जारी की गई. अब तक कुल 1 करोड़ महिलाओं इस योजना का लाभ मिल चुका है. जिन महिलाओं को अभी तक राशि नहीं मिली है उन्हें 6 अक्टूबर को राशि जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें-हिंदू धर्म का महाकाव्य और मुस्लिम कलाकार…भारत से आई रामायण की जड़ों को नहीं मिटा पाया इस्लाम, कहानी इंडोनेशिया की!

विपक्ष पर भी साधा निशाना

CM नीतीश ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र के सहयोग से बिहार का खूब विकास हो रहा है. साथ ही विपक्ष पर तंज भी कसा. RJD पार्टी पर निशाना साधते हुए CM नीतीश ने कहा कि जब बिहार में RJD का शासन था तब कोई काम नहीं होता था लेकिन आज के समय बिहार में कानून का राज है.

Exit mobile version