Vistaar NEWS

“बिहारी होना अब गर्व की बात”, CM नीतीश ने शेयर किया चुनावी VIDEO, मांगा एक आखिरी मौका

Nitish Kumar Video Appeal to Bihar Voters Election Campaign

बिहार के सीएम नीतीश कुमार

Nitish Kumar Video Appeal: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक चुनावी वीडियो शेयर किया है. पटना से रिकॉर्ड किए गए इस संदेश में नीतीश ने हाथ जोड़कर बिहार के लोगों से सिर्फ एक चीज मांगी, एनडीए को एक और मौका. उन्होंने कहा कि अगर इस बार फिर मौका मिला तो बिहार को देश के टॉप राज्यों में शामिल कर देंगे. यह वीडियो जदयू के ऑफिशियल एक्स हैंडल से शेयर किया गया और कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने इसे देखा है.

20 सालों में मैंने बिहार का कायाकल्प किया- सीएम नीतीश

नीतीश ने अपने संदेश की शुरुआत 2005 के उस दौर से की जब बिहार की हालत देखकर हर कोई परेशान था. उस समय बिहारी कहलाना अपमान की तरह लगता था. लोग बाहर जाते तो शर्मिंदगी महसूस करते. लेकिन नीतीश ने दावा किया कि पिछले बीस सालों में उन्होंने दिन-रात मेहनत करके बिहार का कायाकल्प कर दिया. अब बिहारी होना गर्व की बात है. दुनिया में कहीं भी जाएं, लोग सम्मान देते हैं. यह बदलाव सिर्फ सड़क-बिजली तक सीमित नहीं है, बल्कि हर बिहारी के आत्मसम्मान की बात है.

आज बिहार की महिलाएं आत्मनिर्भर हैं- सीएम नीतीश

महिलाओं के लिए नीतीश ने खास तौर पर अपनी उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने बताया कि पहले की सरकारों ने महिलाओं को घर की चारदीवारी में कैद रखा था. लेकिन उनकी सरकार ने साइकिल दी, पढ़ाई का इंतजाम किया, पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया और शराबबंदी लागू की. आज बिहार की महिलाएं आत्मनिर्भर हैं. जीविका दीदी अपने कारोबार चला रही हैं. पुलिस में 35 प्रतिशत नौकरियां महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. नीतीश ने कहा कि अब बिहार की मां-बहनें किसी के मोहताज नहीं हैं, बल्कि परिवार की पूरी जिम्मेदारी उठाती हैं. युवाओं की बात करें तो नीतीश ने पांच लाख सरकारी नौकरियां, आईटी पार्क, स्किल डेवलपमेंट सेंटर और स्टार्टअप पॉलिसी का जिक्र किया. दलित और पिछड़े वर्गों के लिए पंचायतों में आरक्षण, छात्रवृत्ति और आवास योजनाएं चलाईं. किसानों को डीजल अनुदान, सिंचाई सुविधा और फसल बीमा दिया. नीतीश का कहना है कि उन्होंने समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चला और किसी को पीछे नहीं छोड़ा.

राजद पर बिना नाम लिए सीएम नीतीश का हमला

बिहार के मुख्यमत्री नीतीश कुमर ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ कुर्सी बचाने में लगे रहे, जबकि उन्होंने बिहार और बिहारी का सम्मान बचाया. 2005 से पहले का जंगलराज याद दिलाते हुए नीतीश ने कहा कि उस दौर में अपहरण, हत्या और लूट आम बात थी. लेकिन अब बिहार सुरक्षित है, निवेश आ रहा है और विकास की रफ्तार बढ़ी है. चुनावी लिहाज से यह वीडियो बहुत अहम है. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को है और नीतीश खुद को एनडीए का सीएम फेस बनाए हुए हैं.

तेजस्वी यादव बेरोजगारी का मुद्दा उठा रहे हैं तो चिराग पासवान नीतीश एंड टीम के साथ हैं. ऐसे में नीतीश का यह इमोशनल अपील वाला वीडियो वोटरों को सीधे जोड़ने की कोशिश की तरह लगता है. वीडियो के अंत में नीतीश ने फिर हाथ जोड़े और कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन बिहार को दे दिया, अब एक वोट से बिहार का भविष्य तय होगा. यह वीडियो सिर्फ चुनावी अपील नहीं है, बल्कि नीतीश के बीस साल के काम का रिपोर्ट कार्ड भी है. क्या बिहार उन्हें एक आखिरी मौका देगा? इसका जवाब 14 नवंबर को मतगणना के दिन मिलेगा.

यह भी पढ़ें: मोकामा में खून की एक बूंद ने पलट दिया पूरा चुनावी खेल, जानिए कैसे ‘D-फैक्टर’ से हिल सकती है ‘छोटे सरकार’ की कुर्सी

Exit mobile version