Vistaar NEWS

सर्वाइकल कैंसर पर प्रहार, बेटियों को मिला सुरक्षा कवच, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एचपीवी वैक्सीन को बताया जीवन रक्षक

noida

एचपीवी टीकाकरण अभियान

Cervical Cancer: उत्तर प्रदेश में बेटियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए सुरक्षा कवच मिल रहा है. इस बीमारी से बचाव के लिए उन्हें वैक्सीन लगाई जा रही हैं. नोएडा के सेक्टर 91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज में HPV टीकाकरण अभियान शुरू किया गया. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन जीवन रक्षक है.

एचपीवी टीकाकरण अभियान

नोएडा के सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज में बुधवार को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी टीकाकरण अभियान शुरू किया गया. इस अभियान के तहत अलग-अलग स्कूली छात्रोंओं को गर्डासिल वैक्सीन लगाई गई. इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल हुईं.

यह वैक्सीन जीवन रक्षक है

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दो साल पहले की स्मृति साझा करते हुए कहा-‘ जब मुझे एचपीवी वैक्सीन के बारे में जानकारी मिली तो इसकी कीमत 2500 रुपए थी. लेकिन सरकार की पहल के चलते अब यह 1500 रुपए में उपलब्ध है. यह वैक्सीन जीवन रक्षक है और इंडस्ट्री को भी अपने सीएसआर फंड का एक हिस्सा बेटियों के टीकाकरण पर खर्च करना चाहिए.’

टीकाकरण कराना भी पुण्य का काम

उन्होंने कानपुर, गोरखपुर और नोएडा में हुए प्रयासों की सराहना की और कहा- ‘बच्चियों को गोद लेकर टीकाकरण कराना भी पुण्य का काम है. अगर आप मंदिर नहीं जाते तो कोई बात नहीं. अपने बच्चों को स्वस्थ रखिए, क्योंकि बच्चे ही असली भगवान हैं.’

हर साल 1.20 लाख सर्वाइकल के मरीज

इस कार्यक्रम में शामिल हुए फ्लिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डीके गुप्ता ने कहा- ‘ एचपीवी वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा प्रदान करता है, जो महिलाओं में पाया जाने वाला एक खतरनाक कैंसर है. हर साल 1.20 लाख सर्वाइकल के मरीज सामने आती हैं. 70 हजार के करीब की मौत हो जाती है. वैक्सीन दो डोज में दी जाती है. दूसरी डोज पहली डोज के छह महीने बाद. 15 साल से अधिक आयु की बालिकाओं को तीन डोज लेना अनिवार्य है. सर्वाइकल कैंसर से लड़ाई में एचपीवी टीकाकरण एक बड़ा हथियार है. यह न केवल एक वैक्सीन है, बल्कि बेटियों को स्वस्थ जीवन और बेहतर भविष्य की सौगात भी है. समाज, सरकार, संस्थाएं और माता-पिता यदि मिलकर काम करें, तो वह दिन दूर नहीं जब कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां भारत की बेटियों को छू भी नहीं सकेंगी. सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में तेजी से बढ़ने वाली बीमारियों में से एक है, लेकिन समय पर जागरूकता और एचपीवी टीकाकरण से इसे पूरी तरह से रोका जा सकता है. किशोरियों को समय पर यह टीका लगवाना न केवल उनके भविष्य को सुरक्षित करता है बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारी का भी उदाहरण प्रस्तुत करता है.’

ये भी पढ़ें- Ram Mandir Ayodhya: अगले महीने होगा भगवान राम का राज तिलक, अयोध्या में एक और प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी शुरू

आकांक्षा समिति की जिलाध्यक्ष अंकिता राज ने कहा- ‘हमारी जिम्मेदारी है कि बेटियों को समय रहते इस बीमारी से सुरक्षित करें. खास तौर पर डॉ. अजय राणा का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने उनकी आठ साल की बेटी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बेटा-बेटी भेदभाव की मानसिकता को जड़ से समाप्त करने की अपील भी की. यह टीकाकरण अभियान न केवल किशोरियों को सुरक्षित करने की दिशा में एक प्रयास है, बल्कि पूरे समाज में एक सकारात्मक स्वास्थ्य चेतना विकसित करने का माध्यम भी है.’

500 से ज्यादा छात्राओं को टीका

इस कार्यक्रम में सरकारी इंटर कॉलेजों की 500 से अधिक छात्राओं को टीका लगाया गया. यह अभियान आकांक्षा समिति गौतम बुद्ध नगर, रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली ओखला सिटी, फेलिक्स हॉस्पिटल और खूबसूरत डी, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से हुआ. इसका उद्देश्य बेटियों को सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखना है. इस अभियान के तहत 9 से 15 वर्ष की आयु वर्ग की 500 से अधिक बालिकाओं को नि:शुल्क एचपीवी वैक्सीन लगाई गई.

Exit mobile version