Vistaar NEWS

Kerala के गुरुवायुर मंदिर के तालाब में गैर हिंदू ब्लॉगर ने पैर धोए, Video वायरल, किया गया शुद्धिकरण

Social media influencer Jasmine Jaffer washed her feet in the temple pond.

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जैस्मीन जाफर ने मंदिर के तालाब में पैर धोए.

Kerala News: केरल में एक बार फिर मंदिर में नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आया है. त्रिशूर के फेमस गुरुवायुर मंदिर से गैर हिंदू सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का पैर धोते हुए वीडियो सामने आया है. मंदिर के तालाब में वीडियो बनाना प्रतिबंधित है, इसके बावजूद बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जैस्मीन जाफर का तालाब में पैर धोते हुए वीडियो सामने आया है.

तालाब का शुद्धिकरण किया गया

गुरुवायुर मंदिर के तालाब में जैस्मीन जाफर के पैर धोने के बाद तालाब का शुद्धिकरण किया गया है. गुरुवायुर देवास्वोम ने कहा कि जैस्मीन जाफर ने मंदिर को अपवित्र कर दिया था, इसलिए तालाब का शुद्धिकरण करना पड़ा.

6 दिन पहले जैस्मीन जाफर ने मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसमें वो तालाब में पैर धोते हुए दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढे़ं: “दिव्यांगों का मजाक, अब यूट्यूब पर मांगो माफी”, कॉमेडियन समय रैना और इलाहाबादिया पर चला सुप्रीम कोर्ट का हंटर!

मंदिर प्रशासन ने पुलिस से शिकायत की

गुरुवायुर मंदिर प्रशासन ने जैस्मीन जाफर के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. मंदिर प्रशासन का कहना है कि जैस्मीन ने हाई कोर्ट की गाइड लाइन का उल्लंघन किया है. हाई कोर्ट के निर्देश के मुताबिक मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी नहीं की जा सकती है.

वहीं विवाद के बाद जैस्मीन ने बाद में पोस्ट को डिलीट करते हुए माफी मांगी हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें नियमों के बारे में नहीं पता था.

फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version