Vistaar NEWS

पुरी में हैवानियत, 15 साल की लड़की को जिंदा जलाया, अब दिल्ली AIIMS में होगा इलाज

Odisha News

प्रतीकात्मक तस्वीर

Odisha News: पुरी से दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक 15 साल की बच्ची को जिंदा जला दिया गया. यह घटना 19 जुलाई, 2025 को निमापाड़ा ब्लॉक के बलांगा थाना क्षेत्र में हुई. बच्ची 70-75% तक जल गई है और उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली AIIMS एयरलिफ्ट किया गया है. बच्ची बुरी तरह से जल गई है और उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.

क्या हुआ था?

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह खौफनाक वारदात बलांगा इलाके में हुई. अज्ञात हमलावरों ने बच्ची पर हमला किया और उसे आग के हवाले कर दिया. कल्पना कीजिए, उस बच्ची पर क्या बीती होगी? स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे बचाने की कोशिश की और आनन-फानन में भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची 70-75% तक जल चुकी है और उसे तुरंत ICU में भर्ती किया गया. उसकी हालत इतनी गंभीर थी कि डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली AIIMS एयरलिफ्ट करने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें: शराब, सियासत और साजिश…3200 करोड़ के ‘दारू घोटाले’ में कैसे धराए YSRCP सांसद मिथुन रेड्डी?

सरकार और प्रशासन का सख्त रुख

इस घटना से पूरे राज्य में रोष है. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस बर्बरता पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने बच्ची के इलाज के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. उपमुख्यमंत्री ने भी इस जघन्य अपराध की कड़ी निंदा की और पीड़िता के परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

पुलिस भी हरकत में आ गई है. उन्होंने तुरंत मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और दोषियों को पकड़ने के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने साफ कहा है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.” हालांकि, बच्ची की हालत अभी इतनी नाजुक है कि उसका बयान दर्ज नहीं किया जा सका है.

जनता में उबाल

इस घटना ने पूरे स्थानीय समुदाय में गुस्सा और डर का माहौल बना दिया है. हर कोई इस क्रूरता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है. सोशल मीडिया पर भी यह खबर तेजी से फैल रही है, जहां लोग बच्ची के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं और दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं.

Exit mobile version