Vistaar NEWS

Odisha: छात्रा के आत्मदाह मामले पर BJD का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन, पुलिस ने वॉटर कैनन का किया इस्तेमाल, आंसू गैस के गोले भी दागे

odisha student case

ओडिशा में BJD का प्रदर्शन

Odisha Student’ Death: ओडिशा के बालासोर स्थित एफएम कॉलेज की छात्रा की मौत से देशभर में लोगों में आक्रोश है. छात्रा ने कॉलेज के एचओडी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था लेकिन शिकायत पर जब कोई सुनवाई नहीं हुई, उसने आत्मदाह कर लिया था. मंगलवार को छात्रा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अब इस मामले को लेकर ओडिशा में विपक्ष सरकार पर हमलवार है. बीजेडी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विधानसभा के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार की.

बीजेडी ने बुलाया बालासोर बंद

बीजेडी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार दोपहर 2 बजे तक बालासोर बंद बुलाया है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर टायर जलाए और CM मोहन चरण माझी और शिक्षा मंत्री सूर्यबंशी सूरज के इस्तीफे की भी मांग की.

पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें रोकने की पुलिस ने कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार शुरू कर दिया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे.

ये भी पढ़ें: ओडिशा: HOD के यौन उत्पीड़न से तंग आकर छात्रा ने किया था आत्मदाह, आखिर हार गई जिंदगी की जंग, AIIMS में तोड़ा दम

छात्रा के पिता बोले- मेरी बेटी को मारा गया

मृतका के पिता बेटी की मौत से टूट गए हैं. उन्होंने कहा, “सभी लोगों ने मिलकर मेरे बेटी को मरने के लिए फोर्स किया. वो क्या मर्डर नहीं है. मुझे लगता है ये एक साजिश थी वो कॉलेज में आवाज उठाती थी इसलिए इन लोगों को ये पसंद नहीं आया. सबने मिलकर मेरी बेटी को आत्महत्या करने के लिए फोर्स किया. वो प्रिंसिपल के रूम से निकलकर आत्महत्या करती है ऐसा क्यों? कुछ तो हुआ होगा अंदर…क्या हुआ अंदर, क्यों उसे अकेले बुलाया गया अंदर? मुझे और मेरे बेटे क्यों नहीं बुलाया…मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि मेरी बेटी मरी नहीं उसे मारा गया है सब पर मर्डर का चार्ज लगाए.”

बता दें कि एफएम कॉलेज की 20 वर्षीय छात्रा ने एचओडी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उसने कॉलेज प्रशासन से इसकी शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद छात्रा ने खुद को आग के हवाले कर दिया था.

Exit mobile version