Vistaar NEWS

‘वाजपेयी-मोदी ने रेल ब्रिज के सपने को पूरा किया’, उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री की तारीफ की; बोले- आने वाले दिनों में पर्यटन बढ़ेगा

Jammu and Kashmir Chief Minister Omar Abdullah praised Prime Minister Narendra Modi.

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की.

Omar Abdullah On PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आज चिनाब और अंजी ब्रिज का लोकार्पण किया. इसके साथ ही कश्मीर को भारतीय रेल खंड से जोड़ते हुए कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया. अब्दुल्ला ने कहा, ‘वजीर-ए-आजम साहब, इस रेल के ख्वाब बहुत लोगों ने देखे. अंग्रेजों ने भी कश्मीर को बाकी मुल्क से जोड़ने का ख्वाब देखा था लेकिन वो पूरा नहीं कर पाए. जो अंग्रेज पूरा नहीं कर पाए वो आपने पूरा किया. अटल बिहार वाजपेयी ने इस प्रोजेक्ट को नेशनल इंपॉर्टेंस का दर्जा दिया था. जिसे आपके राज में आज पूरा किया गया.’

‘अगर अटल बिहार वाजपेयी का नाम ना लूं तो भूल होगी’

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया. उन्होंने कहा, ‘इस मौके पर अगर मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेया का शुक्रिया ना अदा करूं तो मुझसे बहुत बड़ी भूल होगी. इस प्रोजेक्ट को 1983-84 में इसकी बुनियाद रखी गई. लेकिन ये प्रोजेक्ट मुकम्मल तब हुआ जब वाजपेयी साहब ने इस प्रोजेक्ट को नेशनल इंपॉर्टेंस का दर्जा दिया. तभी ये प्रोजेक्ट मुकम्मल हुआ. इस प्रोजेक्ट से जम्मू-कश्मीर को भरपूर फायदा होगा.’

‘विमान कंपनियों की लूट अब कम हो जाएगी’

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस पुल के शुरू होने से यहां लोगों का आना-जाना ज्यादा हो जाएगा. इससे टूरिज्म को फायदा मिलेगा. यहां के रहने वाले लोगों के लिए काफी अच्छा हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘यहां बारिश आते ही हाईवे बंद हो जाता है. ऐसे समय में समय विमान वाले कश्मीरियों को लूटना शुरू कर देते हैं. 5 हजार की टिकट घंटों में 20 हजार की हो जाती है. रेल के शुरू होने से विमान कंपनियों की लूट कम हो जाएगा और हमारा आना-जाना आसान रहेगा. हमारा मेवा, हमारा फ्रूट, कश्मीर की चेरी, कश्मीर के सेब और बाकी चीजेंरेल के जरिए भारत की दूसरी जगहों पर पहुंचेगा साथ ही दुनिया भर के मार्केट में हम यहां का सामान पहुंचा पाएंगे.’

46 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने चिनाब नदी पर बने चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कश्मीर को भारतीय रेल खंड से जोड़ते हुए कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई. कटरा में पीएम मोदी ने 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित किया.

इस संबोधन में उन्होंने जम्मू-कश्मीर को भारत का मुकुट बताया. और घाटी में टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात की. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. वहीं पीएम मोदी ने पहलगाम हमले में मारे गए कश्मीर के आदिल का भी नाम लिया, और कहा कि आतंकियों ने घाटी के बेटे को मार डाला जो अपने परिवार को पालने के लिए मेहनत-मजदूरी करने वहां गया था.

ये भी पढ़ें: CoronaVirus: कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 5364, 55 मौतें; दिल्ली में 5 महीने के बच्चे की डेथ

Exit mobile version