Vistaar NEWS

‘धर्म पूछकर हत्या की गई…’, पहलगाम हमले पर बोले Mohan Bhagwat- राक्षसों को मारने के लिए अष्टसिद्धि चाहिए

RSS Chief Mohan Bhagwat

RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान

Mohan Bhagwat: पहलगाम आतंकी हमले पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान आया है. RSS प्रमुख ने गुरुवार को कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में लोगों से उनका धर्म पूछकर मार डाला. लेकिन हिंदू ऐसा काम कभी नहीं करते. मंगलवार को आतंकवादी हमले में कश्मीर में 26 लोगों की मौत के बाद RSS प्रमुख ने एक कार्यक्रम में आतंकवादियों के खिलाफ करारा जवाब देने की बात कही है.

‘हिंदू कभी नहीं करेगा ऐसा काम’- RSS प्रमुख

संघ प्रमुख नेकार्यकर्म में कहा- ‘लोगों से उनका धर्म पूछा और उन्हें मार दिया गया. हिंदू ऐसा काम कभी नहीं करेंगे. युद्ध धर्म और अधर्म के बीच है. हमारे दिल में दर्द है. हम गुस्से में हैं, लेकिन बुराई को नष्ट करने के लिए ताकत दिखानी होगी. रावण ने अपना इरादा नहीं बदला तो और कोई विकल्प नहीं था. राम ने उसे सुधरने का मौका दिया था और उसके बाद मारा था.’

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने आगे अपनी बात बताते हुए यह भी कहा कि ऐसी त्रासदियों और दुर्भावनापूर्ण साजिशों को रोकने के लिए समाज में एकता आवश्यक है. उन्होंने कहा- ‘अगर हम एकजुट हैं तो कोई भी हमारी ओर बुरी नीयत से देखने की हिम्मत नहीं करेगा और अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी आंख फोड़ दी जाएगी. हमें कड़ी जवाबी कार्रवाई की उम्मीद है.’

यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद बड़ा एक्शन, लश्कर आतंकी आसिफ शेख का उड़ाया घर, आदिल के घर पर चला बुलडोजर

‘शक्ति दिखाने की जरूरत’- RSS प्रमुख

संघ प्रमुख ने यह भी कहा- ‘घृणा और शत्रुता हमारे स्वभाव में नहीं है, लेकिन चुपचाप नुकसान सहना भी हमारा स्वभाव नहीं है. एक सच्चे अहिंसक व्यक्ति को शक्तिशाली भी होना चाहिए. अगर शक्ति नहीं है तो कोई विकल्प नहीं है. लेकिन जब शक्ति होती है, तो जरूरत पड़ने पर वह दिखाई देनी चाहिए.’

Exit mobile version