Delhi Metro on Republic Day: अगर आप 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस की परेड देखने का प्लान बना रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो अपने रोज के निर्धारित समय से 2 घंटे पहले ही चलेगी. गणतंत्र दिवस पर बड़ी संख्या में लोग परेड देखने पहुंचते हैं. ऐसे में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने मेट्रो को 2 घंटे पहले शुरू करने का फैसला लिया है. इसके साथ हर 15 मिनटे में मेट्रो मिलेगी.
सभी मेट्रो स्टेशन पर रहेगी पार्किंग की सुविधा
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में परेड को देखने के लिए बड़ी संख्या में यात्री पहुंचेंगे. ऐसे में मेट्रो स्टेशन के पास पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. जिससे कि मेट्रो से जाने वाले लोग अपने वाहनों को मेट्रो स्टेशन पर पार्क कर सकें और फिर मेट्रो से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.
सुबह 3 बजे से शुरू होंगी दिल्ली मेट्रो की सेवाएं
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. इसको लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने जानकारी दी है. दिल्ली मेट्रो ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘गणतंत्र दिवस के गौरवपूर्ण अवसर पर जब पूरा राष्ट्र, पूर्ण उत्साह के साथ आयोजनों में शामिल होगा, दिल्ली मेट्रो 26 जनवरी 2026 (सोमवार) को अपनी सभी लाइनों पर सुबह 3 बजे से अपनी सेवाएं प्रारंभ करेगी. यह विशेष व्यवस्था कर्तव्य पथ तक लोगों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने और उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह देखने में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है.
यात्रियों की सुविधा के लिए सुबह 6 बजे तक ट्रेनों का संचालन 15 मिनट के अंतराल पर किया जाएगा. इसके पश्चात दिन भर के लिए नियमित समय-सारणी के अनुसार सेवाएं संचालित की जाएंगी. यात्रियों से अनुरोध है कि अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और प्रारंभिक मेट्रो सेवाओं का लाभ उठाएं.गणतंत्र दिवस के अवसर पर मेट्रो नेटवर्क के सभी स्टेशनों पर पार्किंग सुविधाएं पूर्णतः उपलब्ध रहेंगी, जिससे समारोह में शामिल होने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिल सके.’
गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली मेट्रो सेवाएं प्रातः 3:00 बजे से प्रारंभ होंगी
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) January 23, 2026
गणतंत्र दिवस के गौरवपूर्ण अवसर पर जब पूरा राष्ट्र, पूर्ण उत्साह के साथ आयोजनों में शामिल होगा, दिल्ली मेट्रो 26 जनवरी 2026 (सोमवार) को अपनी सभी लाइनों पर प्रातः 3:00 बजे से अपनी सेवाएं प्रारंभ करेगी।…
