Vistaar NEWS

एयर स्ट्राइक में मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों का खात्मा, भाई रऊफ भी मारा गया, बोला- मैं भी मर जाता तो…

Masood Azhar

मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों की मौत

Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर उसे तबाह कर दिया है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. इस बीच सबसे बड़ी खबर सामने ये आ रही है कि इस हमले में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर के पूरे परिवार का खात्मा हो गया है. इस ऑपरेशन में मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों की मौत हुई है. वहीं उसके 4 करीबियों की भी मौत हुई है.

मारा गया रऊफ अजहर

भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मसूद अजहर के परिवार और करीबी मिलकर 14 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. उसके ठिकाने से शवों को बाहर निकाला जा रहा है. भारत की इस कार्रवाई पर आतंकी मसूद की पत्नी, बेटा और भाई सहित पूरे परिवार का खात्मा हो गया है. भारत के एयरस्ट्राइक में मसूद अजहर के भाई रऊफ अजहर भी मारा गया है.

जैश के आतंकी मसूद अजहर के परिवार की मौत बहावलपुर में हुए इंडियन एयरस्ट्राइक में हुई है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए हैं. जैश के प्रमुख मसूद अजहर ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि भारतीय हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए हैं. मसूद ने कहा है कि इस हमले में वह भी मारा जाता तो अच्छा रहता.

‘अच्छा होता मै भी मारा जाता’- मसूद अजहर

भारत के एक्शन के बाद परिवार को खोने पर मसूद अजहर ने कहा कि अच्छा होता कि इस हमले में मै भी मारा जाता. एक बयान में कहा गया- ‘मौलाना मसूद अजहर की बड़ी बहन के साथ मौलाना कशफ का पूरा परिवार मारा गया है और मुफ्ती अब्दुल रऊफ के पोते-पोतियां, बाजी सादिया के पति समेत सबसे बड़ी बेटी के चार बच्चे घायल हुए हैं. ज्यादातर महिलाएं और बच्चे मारे हुए हैं.’

कौन है मसूद अजहर?

भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक है. मसूद भारत के लिए सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक माना जाता है. मसूद अजहर को 1999 में इंडियन एयरलाइंस को हाइजैक करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन बाद में उसे बंधकों की रिहाई के बदले छोड़ा गया. इसके बाद से वह पाकिस्तान में छिपकर कई बड़े आतंकी हमलों की साजिश रचता रहा है.

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: 25 मिनट में 9 आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूद…कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका ने बताया क्यों जरूरी था

जैश-ए-मोहम्मद ने 2001 में भारतीय संसद पर, 2000 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा पर, 2016 में पठानकोट एयरबेस पर और 2019 में पुलवामा हमले सहित कई बड़े आतंकी हमले मसूद अजहर के नेतृत्व में हुए हैं.

Exit mobile version