Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. बुधवार देर रात भारत की वायु सेना ने पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकी ठिकाने को तबाह कर दिया है. भारत के 25 मिनट के इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने बर्बाद हुए हैं. तबाही की कई तस्वीरें अब सामने आ रही है.
भारत ने पाकिस्तान के जिन ठिकानों पर हमला किया है वहां आतंकी ट्रेनिंग दी जाती थी. भारत की ओर से यह ऑपरेशन 6-7 मई की दरमियानी रात 01:05 बजे शुरू हुआ जो करीब 25 मिनट तक चला. भारत की वायु सेना का ये ऑपरेशन 01:25 बजे खत्म हुआ. इस दौरान भारत ने 24 मिसाइलें दागी हैं.
100 से ज्यादा आतंकी मारे गए
इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. इनमें लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर हाफिज अब्दुल मलिक भी शामिल हैं. मलिक मुरीदके स्थित मरकज तैयबा एयर स्ट्राइक में मारा गया. वहीं जैश का संस्थापक मसूद अजहर का पूरा परिवार भी तबाह हो गया है. तबाही के बाद पकिस्तान से कई वीडियो और फोटोज सामने आ रहे हैं.
No safe haven for terror, not on our watch under PM @narendramodi Ji#OperationSindoor #JaiHind 🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/fqafoI9Vxp
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 7, 2025
भारत ने पाकिस्तान के 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने हमले का यह वीडियो शेयर किया, जिसमें ट्रैफिक जाम में फंसे पाकिस्तानी लोगों के सामने धमाका होता दिख रहा है. एयर स्ट्राइक के दौरान भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के मुजफ्फराबाद में आतंकी ठिकानों को टारगेट बनाया. मिसाइल हमलों के बाद यहां के बड़ी-बड़ी ईमारत मलबे में बदल गया है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में घायलों का बहावलपुर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. यहां भारत ने कई आतंकी ठिकानों को खत्म किया है.
मुजफ्फराबाद में तबाह आतंकी ठिकाने पर पाकिस्तानी सेना सर्च ऑपरेशन चला रही. बहावलपुर के बाहरी इलाके में एयर स्ट्राइक के दौरान मस्जिद क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं, मुजफ्फराबाद में मृतकों के अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं. एयर स्ट्राइक में लाहौर से 30km दूर मुरीदके शहर के आतंकी ठिकानों को भी भारत ने तबाह कर दिया है. यहां लोगों के घरों को खाली करवा दिया गया है.
एयरस्ट्राइक के बाद PoK के मुजफ्फराबाद में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. सड़कों पर जवानों की तैनाती की गई है. मुरीदके में रेस्क्यू का काम जारी है. हमले वाले इलाके में लगातार एम्बुलेंस पहुंच रही हैं. बहावलपुर में भारत के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. विक्टोरिया हॉस्पिटल के बाहर लोगों ने भारत विरोधी नारेबाजी की. पाकिस्तान के लाहौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई.
Markaz Subhan Allah in Bahawalpur, Pakistan, the terror factory that orchestrated Pulwama & other attacks against India now lies in ruins.#OperationSindoor precisely struck at the heart of terror by destroying JeM's operational headquarters.
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) May 7, 2025
PM Shri @NarendraModi's message is… pic.twitter.com/ixDMRKyLi9
यह भी पढ़ें: एयर स्ट्राइक में मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों का खात्मा, भाई रऊफ भी मारा गया, बोला- मैं भी मर जाता तो…
लाहौर एयरपोर्ट को अगले 48 घंटों तक सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. सोशल मीडिय पर सामने आ रही तस्वीरों में लोकेशन स्पष्ट नहीं हो रहे हैं. मुरीदके की सड़कों पर पाकिस्तानी आर्मी के टैंक मूव कर रहे हैं.
