BJP Tiranga Yatra: 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 बेकसूर पर्यटक मारे गए. इसके करीब 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इस हमले में करीब 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. रऊफ अजहर, अबु जुंदाल समेत कई खुंखार आतंकवादी भी ढेर किए गए. पाक पर भारतीय सेना की इस कार्रवाई को लेकर देश में एकजुटता और उत्साह का माहौल है. भारत के पाक पर इस प्रहार को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकालेगी.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में बताएगी
बीजेपी मंगलवार यानी 13 मई से पूरे देश में ‘तिरंगा यात्रा’ निकालेगी. ये यात्रा अगले 10 दिनों यानी 23 मई तक चलेगी. इसमें पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी अलग-अलग शहरों में यात्रा का नेतृत्व करेंगे. लोगों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा. देशभक्ति, राष्ट्रभक्ति और स्वाभिमान की भावना को जन-जन में फैलाया जाएगा.
‘सेना के साहस ने ऑपरेशन को सफल’
इस यात्रा के लिए वरिष्ठ नेताओं को कोर्डिनेट बनाया गया है. पार्टी प्रवक्ता और पुरी से सांसद संबित पात्रा, बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े और तरुण चुग जैसे नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. भारतीय सेना के साहस ने इस ऑपरेशन को सफल बनाया है. उन्होंने आगे कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में राफेल विमानों की अहम भूमिका रही और हमारे सभी पायलट सुरक्षित लौटकर आए हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के न्यूक्लियर ठिकानों पर भारत ने किया था हमला? Kirana Hills को लेकर पर जानें एयर मार्शल ने क्या जवाब दिया
