Vistaar NEWS

Operation Sindoor जारी…’, भुज एयरबेस में बोले राजनाथ सिंह- जो हुआ वह ट्रेलर, सही समय पर पिक्चर देखेगी दुनिया

Defense Minister Rajnath Singh

राजनाथ सिंह ने दी पाकिस्तान को चेतावनी

Rajnath Singh: पहलगाम हमले के बाद देश ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK के बड़े-छोटे 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया. फिलहाल दोनों देशों के बीच सीजफायर हो चूका है. मगर इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है. भारतीय फौज की पराक्रम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि अभी ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है. जो हुआ वो ट्रेलर था, सही समय आने पर दुनिया पिक्चर देखेगी.

ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारतीय फौज की शौर्य को देखा. इसी शौर्य की सराहना देश भर में हो रही है. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी भारतीय जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनसे मिलने पहुंच रहे हैं. गुरुवार, 15 मई को रक्षा मंत्री जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे. यहां उन्होंने जवानों को संबोधित किया था. आज राजनाथ सिंह गुजरात के भुज एयरबेस पहुंचे. सिंह दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं.

भुज एयरबेस से पाक को मिली चेतावनी

भुज एयरबेस पहुंचे राजनाथ सिंह ने यहां जवानों से मुलाकात की और उनके शौर्य की तारीफ की. सिंह ने जवानों को संबोधित भी किया. अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने जवानों का हौसला अफजाई किया. इसके साथ ही उन्होंने दुनिया को संदेश और पाकिस्तान को चेतावनी दी.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज एयर बेस पर कहा- ‘ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. जो कुछ भी हुआ वह सिर्फ एक ट्रेलर मात्र था. जब सही समय आएगा, हम पूरी पिक्चर भी दुनिया को दिखाएंगे.’ उन्होंने आगे कहा- ‘यह वो सिंदूर है जो श्रृंगार का नहीं बल्कि शौर्य का प्रतीक है. यह वो सिंदूर है जो सौंदर्य का नहीं बल्कि संकल्प का प्रतीक है. यह सिंदूर खतरे की वह लाल लकीर है, जो भारत ने आतंकवाद के माथे पर खींच दी है.’

‘पाक को दिए लोन पर पुनर्विचार करे IMF’- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज एयर बेस पर कहा- ‘आपने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी बुनियादी ढांचे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है, लेकिन पाकिस्तान इस कोशिश मे लग गया है कि ध्वस्त हुए आतंकी ढांचे को फिर से खड़ा किया जाए. मेरा मानना ​​है कि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष(IMF) से प्राप्त धन का एक बड़ा हिस्सा अपने देश में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर खर्च करेगा. भारत चाहता है कि IMF पाकिस्तान को दिए जाने वाले वित्त पोषण पर पुनर्विचार करे.’

जमकर की जवानों की तारीफ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘मैं आज आपके बीच में आपका अभिनंदन करने के लिए आया हूं. ऑपरेशन सिंदूर में सचमुच में आप लोगों ने करिश्माई काम किया है और भारत का मस्तक आपने सारी दुनिया में ऊंचा किया है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो हमारे सैनिक अथवा हमारे नागरिक शहीद हुए हैं, मैं सबको नमन करता हूं और जो हमारे बहादुर जवान घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मैं ईश्वर से कामना करता हूं.’

यब भी पढ़ें: ‘देश की सेना PM मोदी के चरणों में नतमस्तक है’, MP के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा का विवादित बयान, कहा- प्रधानमंत्री ने बदला लिया

उन्होंने आगे कहा- ‘यह कोई छोटी बात नहीं है कि हमारी एयरफोर्स की पहुंच पाकिस्तान के हर कोने तक है और यह बात पूरी तरह से साबित हो चुकी है. आज स्थिति यह है कि भारत के फाइटर प्लेन बिना सरहद पार किए ही, यहीं से उनके हर कोने तक सीधा प्रहार करने में पूरी तरह से सक्षम हैं. पूरी दुनिया ने देख लिया है कि कैसे आपने पाकिस्तान की धरती पर मौजूद 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. बाद में की गई कार्रवाई में उनके अनेक एयरबेस भी तबाह कर दिए. आपने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नए भारत का संदेश पूरी दुनिया तक इस बार पहुंचा दिया है.’

Exit mobile version