Operation Sindoor: मंगलवार देर रात करीब 1.30 बजे भारतीय सेना (Indian Army) ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया. बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भीमबर, चक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया है. इसके साथ ही इंडिगो और स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों के लिए एडवायजरी जारी की है. श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह और चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं.
11 एयरपोर्ट्स पर ऑपरेशन बंद
पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद एयरलाइंस कंपनियों के ओर से यात्रियों के लिए एडवायजरी जारी की गई है. श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह व चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट्स दोपहर 12 बजे तक फ्लाइट्स रद्द रहेंगी. एयर इंडिया ने अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है.
11 एयरपोर्ट्स पर ऑपरेशन बंद रहेगा. ये एयरपोर्ट्स जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़, बिकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर हैं. कमर्शियल फ्लाइट्स के लिए श्रीनगर एयरपोर्ट बंद कर दिया है. बाकी कई बॉर्डर इलाकों के एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं. मुंबई हवाई अड्डे का रनवे भी 8 मई को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा.
स्पाइसजेट ने जारी की एडवायजरी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तरी भारत के प्रमुख एयरपोर्ट्स धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर को अगली सूचना तक बंद करने का निर्णय लिया गया है. स्पाइसजेट ने यात्रियों के लिए एडवायजरी जारी करते हुए कहा कि इन एयरपोर्ट्स से फ्लाइट्स के आने और जाने का समय प्रभावित हो सकता है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना सोच-समझकर बनाएं और स्पाइसजेट की वेबसाइट पर अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें.
एयर इंडिया ने जारी किया हेल्पलाइन
एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 7 मई दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी हैं. आगे किसी भी तरह की जानकारी अधिकारियों से मिलने पर दी जाएगी. अमृतसर की ओर जा रही दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया गया है. इस अचानक हुई परेशानी के लिए हमें खेद है. यात्रियों की सुविधा के लिए 011-69329333 / 011-69329999 हेल्पलाइन नंबर हैं.
