Vistaar NEWS

Operation Sindoor: सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने किया साथ देने का वादा, सरकार ने कहा- पाकिस्तान ने कुछ किया तो पीछे नहीं हटेंगे

Kiren Rijiju

किरेन रिजीजू

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आज रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक की गई. इस बैठक में अमित शाह, किरेन रिजीजू सहित विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल हुए. सर्वदलीय बैठक में सरकार से ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी विपक्ष के साथ साझा की. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में इस ऑपरेशन का पूरा ब्योरा सभी के सामने रखा.

ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी- किरेन रिजीजू

रिजीजू ने कहा कि राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. यह गंभीर विषय था. सभी का साथ मिला. इस दौरान रक्षा मंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी देते हुए विपक्ष के नेताओं को सरकार के मंसूबों के बारे में बताया गया. इस मुद्दे पर विपक्ष की ओर से परिपक्वता दिखाई गई. उन्होंने आगे कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति की कोई जगह नहीं है. विपक्ष ने कहा है कि हम सरकार के साथ हैं. यह ऑपरेशन अभी जारी है इसलिए विस्तृत ब्योरा नहीं दे सकते.’

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया. अब खबर है कि पाकिस्तान के 12 और आतंकी ठिकानों की लिस्ट भी तैयार है. पीओके से लेकर पाकिस्तान के अंदर तक आतंक की जड़ों को खत्म करने का ऑपरेशन चल रहा है.

सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- ‘आज सर्वदलीय बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बहुत अच्छी से हुई है. गंभीर विषय था, इसलिए सभी नेताओं ने गंभीरता से अपने बात को रखा है. सबसे पहले रक्षा मंत्री ने सभी नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी और परिस्थिति, हालात के बारे में जानकारी दी. इसके बाद सभी ने अपना मत रखा और सुझाव भी दिए. सभी नेताओं ने सेनाओं को बधाई भी दी. सभी ने कहा कि हम एकजूटता से सरकार का साथ देंगे और सेना के हर कार्रवाई में साथ देंगे. मैं सभी नेताओं को धन्यवाद करता हूं और ये सकारात्मक बैठक थी.’

12 आतंकी ठिकानों की लिस्ट तैयार

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के और 12 आतंकी ठिकानों की लिस्ट तैयार की है. भारत ने पाकिस्तान के आतंक की कमर तोड़ने के लिए लिस्ट बना ली है.

‘देशहित में सरकार के साथ’- खड़गे

सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार के साथ खड़े रहने की बात कही है. उन्होंने कहा- ‘बैठक में जो उन्होंने कहा है, वो हमने सुना. हम सभी ने बताया कि इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं और वो जो काम कर रहे हैं, उसको जारी रखें और देशहित में हम उनके साथ रहेंगे.’ वहीं राहुल गांधी ने भी सर्वदलीय बैठक में सपोर्ट की बात कही है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा- ‘हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है. जैसा कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने कहा कि सरकार ने कहा कि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन पर हम चर्चा नहीं करना चाहते. सबने सपोर्ट किया है.’

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में हेलिकॉप्टर क्रैश, काल के गाल में समाए 5 श्रद्धालु

सर्वदलीय बैठक के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ‘मैंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमारे सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की है. मैंने यह भी सुझाव दिया कि हमें द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय अभियान चलाना चाहिए.’

Exit mobile version