Vistaar NEWS

Operation Sindoor: ‘पति को मिली सच्ची श्रद्धांजलि…’, पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने पीएम मोदी को कहा Thank You

Operation Sindoor

'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद- पीड़ित

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे. इस हमले में भारत की कई बहन-बेटियों के मांग का सिंदूर उजाड़ा गया. देशभर में इस हमले को लेकर बदला लेने की मांग उठ रही थी. भारत ने अब इसका बदला ले लिया है. इस बदले के बाद जिन बहनों ने अपने पति-भाई और पिता को खोया था वो आज खुश हैं. आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी की भी मौत हुई थी. उनकी पत्नी से भारतीय सेना के इस कदम पर उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को पति शुभम की सच्ची श्रद्धांजलि बताई है.

‘थैंक्यू पीएम मोदी’- शुभम द्विवेदी की पत्नी

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों में उत्तर प्रदेश के कानपुर के शुभम द्विवेदी की भी मौत हुई थी. इस हमले के बाद शुभम की पत्नी ने कहा था कि आतंकियों ने पति को मारने के बाद कहा था कि ‘जाकर मोदी को बता देना कि हमने क्या किया है.’ अब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है. भारत कीकार्रवाई पर शुभम की पत्नी ने कहा- ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी का बहुत धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मेरे पति की मौत का बदला लिया. और जिस तरह से पाकिस्तान को जवाब दिया, उसने हमारा भरोसा कायम रखा है. यह मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है.’

‘पापा को अब मिली सच्ची श्रद्धांजलि’

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले की बेटी असावरी जगदाले ने भी भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा- ‘ऑपरेशन का नाम सुनकर मैं बहुत रोई. यह आतंकवादियों द्वारा मारे गए लोगों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है.’

इधर, आतंकी हमले में मारे गए कौस्तुभ गणबोटे की पत्नी संगीता गणबोटे ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कहा- ‘इन्होंने जो कार्रवाई की है वो एकदम सही किया है और ऑपरेशन का नाम सिंदूर देकर महिलाओं को सम्मान भी दिया है.’ वहीं, कौस्तुभ गणबोटे के बेटे कुणाल गणबोटे ने कहा- ‘हमने जो प्रतिशोध लिया है ये एकदम सही है और ये होना ही चाहिए था. हम सभी इसी चीज की प्रतीक्षा कर रहे थे हम भारत सरकार से बहुत उम्मीद लगकर बैठे थे तो ये बिल्कुस सही किया. इन्होंने ऑपरेशन का नाम भी बिल्कुल सही दिया है ‘सिंदूर’ नाम देकर पीएम मोदी ने सभी महिलाओं को सम्मान दिया है…’

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: ‘जाकर मोदी को बता देना…’, पहलगाम हमले का भारत ने दिया करारा जवाब, पाक पर एयर स्ट्राइक का ना

‘ऑपरेशन का नाम सुनते ही आंखों में आए आंसू’

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति जगदाले ने भी अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा- ‘आतंकवादियों ने जिस तरह हमारी बेटियों के सिंदूर मिटाए, उसके बाद यह करारा जवाब है… इस ऑपरेशन का नाम सुनते ही मेरी आंखों में आंसू आ गए. मैं सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं.’

Exit mobile version