Vistaar NEWS

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने किया कमाल! मुस्लिम इलाकों में दिखाया दम, UP में अखिलेश के लिए बढ़ी मुसीबतें?

Asaduddin Owaisi (File Photo)

असदुद्दीन ओवैसी(File Photo)

Maharashtra Election: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इसमें बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति ने शानदार प्रदर्शन किया है. अधिकतर नगर निगमों बीजेपी का डंका बजा है. 45 साल बाद ऐसा होता दिख रहा है, जब मुंबई में बीजेपी का मेयर बनेगा. लेकिन इन सबके बीच इस चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने सभी को चौंकाया है. महाराष्ट्र के 29 नगर पालिकाओं के चुनावों में से 13 निगर निगमों में अपनी मजबूत स्थिति दर्ज करवाई.

छत्रपति संभाजीनगर और मालेगांव में बड़ी सफलता

निकाय चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने मुस्लिम इलाकों में शानदार प्रदर्शन किया. एआईएमआईएम के इस बार 95 पार्षद बने हैं. ओवैसी की पार्टी ने कई जगहों पर सपा को पीछे छोड़ दिया है. छत्रपति संभाजीनगर और मालेगांव में एआईएमआईएम ने शानदार प्रदर्शन किया है. यहां पार्टी ने निर्णायक भूमिका निभाई है. इतना नही नहीं मुंबई नगर निगम में भी एआईएमआईएम के 6 पार्षदों ने जीत दर्ज की है. अब तक मुंबई के मुस्लिम इलाकों में सपा अच्छा प्रदर्शन करती थी. लेकिन इस बार ओवैसी की पार्टी ने सभी का ध्यान खींचा है.

UP में अखिलेश यादव के लिए मुसीबतें बढ़ाएंगे ओवैसी

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में मुस्लिम इलाकों में दमदार प्रदर्शन करके ओवैसी की पार्टी ने दिखा दिया है कि मुसलमानों में पार्टी अपनी जगह बना चुकी है. एआईएमआईएम अब क्षेत्रीय पार्टी नहीं रही बल्कि अलग-अलग राज्यों में अलग स्तर के चुनावों में प्रदर्शन कर रही है. ये पहला मौका नहीं है जब हैदराबाद से बाहर निकलकर एआईएमआईएम ने अच्छा प्रदर्शन किया है, इसके पहले बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 5 सीटें जीतकर एक बार फिर सबको चौंका दिया था.

महाराष्ट्र निकाय चुनावों के परिणामों ने अखिलेश यादव के लिए यूपी में मुसीबतें बढ़ा दी हैं. अगर महाराष्ट्र निकाय चुनावों की तरह ही ओवैसी की पार्टी यूपी विधानसभा में प्रदर्शन करती है, तो जाहिर तौर पर मुस्लिम इलाकों में समाजवादी पार्टी को डैमेज हो सकता है. हालांकि अभी यूपी विधानसभा चुनाव में एक साल से भी ज्यादा का समय है, लेकिन एआईएमआईएम ने अखिलेश यादव को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

ये भी पढे़ं: ‘मुंबई आकर उद्धव और राज ठाकरे से मिलूंगा’, BMC चुनाव में बंपर जीत के बाद निशिकांत दुबे की खुली चुनौती

Exit mobile version