Vistaar NEWS

Padma Awards 2025 का ऐलान: शारदा सिन्हा, कुवैत की योगा ट्रेनर समेत इन लोगों को मिलेगा पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट

padma_award

पद्म अवॉर्ड 2025 का ऐलान

Padma Awards 2025: भारत के 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार 2025 (Padma Awards 2025) से सम्मानित होने वाले हस्तियों के नाम की घोषणा की गई. गृह मंत्रालय से की ओर से 139 नामों की लिस्ट जारी की गई है. इसमें 7 पद्म विभूषण, 19 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं.देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान में कुवैत की योगा ट्रेनर, सेब सम्राट हरिमान, लोक गायिका शारदा सिन्हा, मलयालम लेखक एमटी वासुदेवन, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय आदि के नाम शामिल हैं. लिस्ट में सिनेमा, राजनीति, खेल जगत, चिकित्सा और कला समेत कई क्षेत्रों से आने वाली हस्तियां शामिल हैं.

7 हस्तियों को पद्म विभूषण सम्मान

इस साल 7 हस्तियों को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा. इनमें-

19 हस्तियों को पद्म भूषण

113 हस्तियों को पद्म श्री

केंद्र सरकार की ओर से इस बार 113 हस्तियों को पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इनमें कुवैत की योग साधिका शेखा ए जे अल सबा, उत्तराखंड के ट्रैवल ब्लॉगर दंपति ह्यूग, कोलीन गैंटजर, नगालैंड के फल किसान एल हैंगथिंग, पुडुचेरी के वादक पी दत्चनमूर्ति, मध्य प्रदेश की सामाजिक उद्यमी सैली होलकर, मराठी लेखक मारुति भुजंगराव चितमपल्ली आदि नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Republic Day 2025 Live: भीष्म टैंक, पिनाका रॉकेट सिस्टम से आकाश-ब्रह्मोस तक…कर्तव्य पथ पर दुनिया देख रही भारत की ताकत

कई गुमनाम हस्तियों को पद्म पुरस्कार

शेख ए जे अल सबाह- कुवैत की योगा ट्रेनर शेख ए जे अल सबाह को मेडिसिन (योग) श्रेणी में पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने ‘दारात्मा’ की स्थापना की है, जो कुवैत का पहला लाइसेंस प्राप्त योग स्टूडियो है. साल 2021 में योमनक लिल यमन लॉन्च किया, जो यमनी शरणार्थियों और आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों के लिए एक फंडरेजर है. 2020 में महामारी राहत के तहत कुवैत के वंचित बच्चों को शैक्षिक सामग्री प्रदान की.

हरिमन शर्मा- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के सेब किसान हरिमन शर्मा को अन्य (कृषि) श्रेणी में पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कम ठंडक वाली सेब की किस्म ‘HRMN 99’ विकसित की है. यह सेब की किस्म समुद्र तल से 1,800 फीट की ऊंचाई पर उगती है, जो अपनी तरह का पहला नवाचार है.

जोनास मासेटी- ब्राजील के मैकेनिकल इंजीनियर से हिंदू आध्यात्मिक गुरु तक का सफर तय करने वाले और दर्शन-संस्कृति को बढ़ावा देने वाले ब्राजील के वेदांत गुरु जोनास मासेटी को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा. 2014 में, उन्होंने विश्व विद्या की स्थापना की, जो रियो डी जनेरियो में वेदांत और भारतीय दर्शन के अन्य पहलुओं के प्रसार पर केंद्रित एक संस्थान है.

पी दचनामूर्ति- दक्षिण भारतीय संगीत और संस्कृति का एक प्रमुख शास्त्रीय ताल वाद्य यंत्र तवील में विशेषज्ञता रखने वाले वादक पी. दचनामूर्ति को कला श्रेणी में पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें इस क्षेत्र में 5 दशकों से अधिक का अनुभव है. भारत में उन्होंने 15,000 से अधिक आयोजनों में प्रस्तुति दी है, जिससे तविल संगीत की परंपरा जीवित और प्रासंगिक बनी रही.

ये भी पढ़ें- Padma Awards: पीआर श्रीजेश को पद्मभूषण, रवि अश्विन को पद्मश्री, देखें खेल जगत में और कौन होगा सम्मानित

नीरजा भटला- दिल्ली की स्त्री रोग विशेषज्ञ नीरजा भटला को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा. वह महिलाओं के स्वास्थ्य और सरवाइकल कैंसर का पता लगाने, रोकथाम और प्रबंधन पर विशेष ध्यान देती हैं.

इनके अलावा हरियाणा के दिव्यांग तीरंदाज हरविंदर सिंह को खेल (दिव्यांग- तीरंदाजी) श्रेणी, नागालैंड के नोकलाक के फल किसान हैंगथिंग के गैर-देशी फलों की खेती के लिए, मुसहर समुदाय के उत्थान के लिए 22 सालों से भोजपुर के समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता भीम सिंह भावेश, मध्य प्रदेश के निमाड़ी के उपन्यासकार जगदीश जोशीला, नेपाली गीत के गुरु नरेन गुरुंग, दृष्टिबाधित होम्योपैथिक डॉक्टर विलास डांगरे, प्रसिद्ध निर्गुण लोकगायक भेरू सिंह चौहान, घुमंतू समाज के गोंधली लोक उस्ताद वेंकप्पा अंबाजी, ट्रैवल ब्लॉगर युगल उत्तराखंड के पति-पत्नी ह्यूग और कोलीन आदि के नाम शामिल हैं.

Exit mobile version