Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को आज 8 दिन हो गए हैं. हमले के बाद से घाटी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बालों की कार्रवाई लगातार जारी है. इस हमले के बाद कई वीडियो सामने आएं हैं. इसी बीच एक वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है. अचानक वायरल हुए इस वीडियो में एक व्यक्ति जिपलाइन (Pahalgam Zipline) के जरिए मैदानी जगह से होकर गुजर रहा है. वहीं, नीचे मैदान में लोग भागते दौड़ते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में कुछ लोग अचानक नीचे गिरते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब NIA इस वीडियो के आधार पर भी जांच कर रही है.
कौन है ऋषि भट्ट?
पहलगाम में आतंकी हमले के बीच जिपलाइन राइड कर रहे पर्यटक का नाम ऋषि भट्ट (Rishi Bhatt) है. अटैक वाले दिन ऋषि जिपलाइन पर सैर का वीडियो बना रहे थे. इस दौरान उस दिन की पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई. वीडियो वायरल हुआ तो गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले ऋषि भट्ट ने केबल ऑपरेटर पर आरोप लगाया. ऋषि के मुताबिक, जिपलाइन ऑपरेटर ने तीन बार- ‘अल्लाहु अकबर’ चिल्लाया.’
जिपलाइन ऑपरेटर पर शक की सुई
जिपलाइनिंग करते समय वीडियो रिकॉर्ड करने वाले ऋषि के वीडियो के बैकग्राउंड में गोलियों की आवाजें भी सुनी जा सकती हैं. घटना के बाद वीडियो वायरल हो रहा है. अपने इस वीडियो के बारे में बात करते हुए भट्ट ने कहा कि उन्हें इस बारे में शक है कि कश्मीरी जिपलाइन ऑपरेटर ने तीन बार-अल्लाहु अकबर’ चिल्लाया और गोलीबारी शुरू हो गई.
भट्ट ने आगे कहा- ‘मैंने अपनी बेल्ट खोली और नीचे कूद गया, अपनी पत्नी और बेटे को लेकर भागने लगा. हमने लोगों को एक जगह छिपे हुए देखा जो एक गड्ढे की तरह था, इसलिए आप वहां किसी को आसानी से नहीं देख सकते थे. हम भी वहीं छिपे थे.’
भट्ट का दावा स्थानीय पहले जा चुके थे
भट्ट ने दावा करते हुए कहा है कि हमलावरों ने लोगों को उनकी पहचान के आधार पर निशाना बनाया. उन्होंने ने कहा कि मुझे पता चला कि हमसे आगे रहने वाले दो परिवारों के लोगों से उनका धर्म पूछा गया और मेरी पत्नी और बेटे के सामने उन्हें गोली मार दी गई. मेरी पत्नी और बेटा चिल्ला रहे थे.
यह भी पढ़ें: Congress के ‘सर तन से जुदा’ वाले पोस्टर पर BJP का पलटवार, भंडारी बोले- पाकिस्तान से मिल रहे ऑर्डर
भट्ट ने बताया कि गोलीबारी 8-10 मिनट तक चली और फिर कुछ देर रुकी, जिसके बाद गोलीबारी फिर से शुरू हो गई. फिर से गोलीबारी शुरू हुई और 4-5 लोगों को गोली लगी. उन्होंने कहा कि हमारे सामने 15-16 पर्यटकों को गोली मारी गई. जब हम गेट पर पहुंचे तो हमने देखा कि स्थानीय लोग पहले ही जा चुके थे.’
