Vistaar NEWS

Modi Cabinet: 22 हज़ार करोड़ की लागत से शिलॉन्ग से सिल्चर तक हाईस्पीड कॉरिडोर हाइवे का होगा निर्माण, मोदी कैबिनेट में प्रस्ताव पर लगी मुहर

PM Modi

पीएम मोदी

LIVE: सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन किया है. पूर्व R&AW प्रमुख आलोक जोशी को इस बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पूर्व पश्चिमी एयर कमांडर एयर मार्शल पी.एम. सिन्हा, पूर्व दक्षिणी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. सिंह और रियर एडमिरल मोंटी खन्ना सैन्य सेवाओं से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं. राजीव रंजन वर्मा और मनमोहन सिंह भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त दो सदस्य हैं. सात सदस्यीय बोर्ड में बी. वेंकटेश वर्मा सेवानिवृत्त IFS हैं.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पकिस्तान को हर तरफ से चोट देने की तैयारी में है. इसे लेकर सुबह 11 बजे सबसे पहले कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक हुई. इस मीटिंग के लिए गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, एस जयशंकर सहित कई कैबिनेट मिनिस्टर शामिल रहे.

इस मीटिंग के बाद पीएम मोदी कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स (CCPA) की बैठक हुई. इस मीटिंग के तुरंत बाद फिर तीसरी बैठक कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) की हुई. इस बैठक में आर्थिक संसाधनों के उपयोग पर विचार हुआ.

अब आखिरी में कैबिनेट की पूर्ण बैठक 4 बजे होगी. जहां सभी प्रस्तावों पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है.

आज से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो गई है. चार धाम की यात्रा अक्षय तृतीया से शुरू हुई है. गंगा की डोली सुबह 9 बजे गंगोत्री धाम पहुंची. पूजा-अर्चना के बाद 11 बजे से गंगोत्री धाम के कपाट खोल दिए गए. यमुनोत्री धाम के कपाट सुबह 11:55 बजे खुलेंगे.

केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे. इस साल अबतक 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. इस बार यह आंकड़ा 60 लाख से ऊपर जाने की उम्मीद है.

पिछले साल भारी बारिश के बाद केदारनाथ मार्ग को काफी नुकसान हुआ था. जिस वजह से यात्रा 15 दिनों से ज्यादा समय तक बाधित रही थी. इसके बावजूद 48.11 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री आए थे.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- ‘राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने आज फैसला किया है कि जाति गणना को आगामी जनगणना में शामिल किया जाना चाहिए.’

निधि तिवारी

केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने हज यात्रियों से मुलाकात की और शुभकामनाएं दीं.

निधि तिवारी

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा- ‘हमारी एक ही मांग है और हमने राहुल गांधी से भी यही कहा है कि शुभम को ‘शहीद’ का दर्जा दिया जाना चाहिए… राहुल गांधी ने कहा कि वह इस मुद्दे को आगे ले जाएंगे और इसके लिए पीएम को पत्र लिखेंगे…’

निधि तिवारी

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज शाम 7 बजे एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे

निधि तिवारी

रूसी समाचार एजेंसी TASS के अनुसार, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मई को मास्को में विजय दिवस परेड में शामिल नहीं होंगे.

निधि तिवारी

बांग्लादेश की एक अदालत ने आज देशद्रोह के एक मामले में पूर्व इस्कॉन नेता चिन्मय कृष्ण दास को जमानत दे दी, द डेली स्टार, बांग्लादेश की रिपोर्ट

निधि तिवारी

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे.

निधि तिवारी

केदारनाथ धाम को फूलों से सजाया जा रहा है. 2 मई को सुबह 7 बजे बाबा केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.

निधि तिवारी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के हरियाणा को और पानी देने से इनकार करने वाले बयान पर राज्य के मंत्री अनिल विज ने कहा- ‘देश युद्ध के मुहाने पर खड़ा है… युद्ध के समय सभी को एकता दिखानी चाहिए. देश का बच्चा-बच्चा प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है. ऐसे समय में आपसी विवाद नहीं बढ़ाने चाहिए. पंजाब सीमावर्ती राज्य है. इस समय इसकी जिम्मेदारी ज्यादा है. मेरा मानना ​​है कि भगवंत मान को इस समय अपना बयान वापस ले लेना चाहिए…’

निधि तिवारी

गांधीनगर मेन रोड इलाके में दो दुकानों में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

निधि तिवारी

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा- ‘हम संविधान और उसकी मूल भावना को बचाने के लिए देशभर के राज्यों में अभियान चला रहे हैं. पिछले 70-75 सालों में सभी लोगों और सरकारों ने संविधान की भावना को बचाने का काम किया है. अब इन कुछ सालों में संस्थाओं को लगातार कमजोर किया जा रहा है… मैं यहां बदलाव की हवा देख रहा हूं. उत्तराखंड में डेढ़ साल बाद चुनाव हैं… यहां बदलाव की हवा है.’

निधि तिवारी

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा- ‘कुछ चीजें केंद्र सरकार का मामला है; देश की विदेश नीति, सुरक्षा, केंद्र सरकार का मामला है. देश की जनता, हर वर्ग के लोग, विपक्ष सरकार के साथ है… हम, देश का हर नागरिक जो देश से प्यार करता है, इस घटना की निंदा करता है और सरकार के फैसले के साथ खड़ा रहेगा…’

निधि तिवारी

भोपाल कॉलेज छात्राओं के साथ रेप और ब्लैकमेल के मामलों पर डीसीपी जोन 2 भोपाल संजय अग्रवाल ने बताया- ‘पांचवीं पीड़िता सामने आई है. पीड़िता ने बताया है कि एक वर्ष पहले 2 आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. दोनों आरोपी पहले से हमारे अन्य मामले में गिरफ़्तार है. दोनों के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज़ किया गया है. SIT अन्य मामलों की तरह इस मामले की भी जांच करेगी.’

निधि तिवारी

सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन किया है. पूर्व R&AW प्रमुख आलोक जोशी को इस बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पूर्व पश्चिमी एयर कमांडर एयर मार्शल पी.एम. सिन्हा, पूर्व दक्षिणी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. सिंह और रियर एडमिरल मोंटी खन्ना सैन्य सेवाओं से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं. राजीव रंजन वर्मा और मनमोहन सिंह भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त दो सदस्य हैं. सात सदस्यीय बोर्ड में बी. वेंकटेश वर्मा सेवानिवृत्त IFS हैं.

निधि तिवारी

अभिनेता रितेश देशमुख ने अपनी आगामी फिल्म ‘रेड 2’ के बारे में बताया- ‘जब मुझे इस अभिनय की पेशकश की गई, यह मेरे लिए काफी रोमांचक था. अजय देवगन बहुत अच्छे अभिनेता हैं. जब ऐसा अभिनेता सामने होते हैं तो आपका काम भी आसान हो जाता है. मैंने अच्छा काम करने की कोशिश की। मुझे कहानी बहुत पसंद आई.’

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री और नेता सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7 LKM से रवाना हुए

निधि तिवारी

चारधाम यात्रा के प्रथम पड़ाव यमुना के पावन धाम श्री यमुनोत्री के कपाट आज अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर प्रातः 11:55 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं.

निधि तिवारी

भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व PWD मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ अत्यधिक लागत पर कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार के संबंध में मामला दर्ज़ किया है. दिल्ली में AAP के शासनकाल के दौरान 12,748 कक्षाओं/भवनों के निर्माण में 2,000 करोड़ रुपये का भारी घोटाला सामने आया है. सक्षम प्राधिकारी से धारा 17-ए पीओसी अधिनियम के तहत अनुमति मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो

निधि तिवारी

एएसपी संभल श्रीश चंद्र ने बताया- ‘थाना कुढ़ फतेहगढ़ के अंतर्गत एक गांव में एक ही परिवार के 2 लोगों के बीच चकरोड को लेकर विवाद हुआ. एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई है. मौके पर पुलिस मौजूद है. घटना में 3 अन्य लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है। जांच की जा रही है, कार्रवाई की जाएगी.’

निधि तिवारी

रायबरेली, उत्तर प्रदेश: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेठी के लिए रवाना हुए. वे रायबरेली और अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

निधि तिवारी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरसिल हेलीपैड पहुंचे. मुख्यमंत्री धामी यहां से गंगोत्री धाम के लिए रवाना होंगे, जहां वे मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर मौजूद रहेंगे.

निधि तिवारी

JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने रक्षा मंत्री, NSA, CDS और तीनों सेना प्रमुखों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक पर कहा- ‘भारत निर्दोष लोगों की शहादत को नहीं भूल सकता. बड़े कूटनीतिक फैसले लिए जाने के बाद पूरी दुनिया ने एकजुटता दिखाई. फिर से रक्षा मंत्री, NSA, CDS और तीनों सेना प्रमुखों के साथ प्रधानमंत्री की बैठक में इस तरह का फैसला लेना निस्संदेह पाकिस्तान के लिए बुरे दिनों की शुरुआत है.’

निधि तिवारी

आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं. इस अवसर पर श्री गंगोत्री मंदिर को फूलों से सजाया गया है.

निधि तिवारी

कोलकाता में फलपट्टी मछुआ के पास एक होटल में कल रात आग लगी, बचाव कार्य जारी है 14 शव बरामद किए गए हैं और कई लोगों को बचाया गया

निधि तिवारी

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस के ‘गायब’ पोस्ट पर कहा- ‘…यह INDI गठबंधन नहीं है, यह रावलपिंडी गठबंधन है. आज से हम इन्हें INDI गठबंधन नहीं कहेंगे, हम इन्हें ‘पिंडी’ गठबंधन कहेंगे. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अन्य नेता पाकिस्तानी मीडिया के हीरो हैं. मुझे लगता है कि वह दिन दूर नहीं जब इस ‘पिंडी’ गठबंधन के लोग पाकिस्तान में चुनाव लड़ेंगे…’

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विपक्ष द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग पर कहा- ‘हमें पत्र आया है, अब इसपर विचार किया जाएगा.’

निधि तिवारी

दिल्ली: अब मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल, स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मिली मंजूरी

निधि तिवारी

गंगोत्री धाम पहुंची मां गंगा की डोली

निधि तिवारी

कल सुबह तक पाकिस्तानी सेना केवल नियंत्रण रेखा पर ही संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही थी, लेकिन अब उन्होंने जम्मू के परगवाल सेक्टर में कल रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन करके स्थिति को और बिगाड़ दिया है: डिफेंस सोर्स

निधि तिवारी

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा- ‘प्रधानमंत्री मोदी ने बार-बार इसे स्पष्ट किया है कि आतंकी हमले के बाद भारत चुप नहीं बैठेगा और करारा जवाब उन सब लोगों को दिया जाएगा चाहे वह आतंकी हो या उनका सहयोग करने वाले या उनके पीछे काम करने वाले. पहले जब भी ऐसा मौका आया है, भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. प्रधानमंत्री मोदी फैसले भी लेते हैं और उन्हें लागू करने की क्षमता भी रखते हैं.’

निधि तिवारी

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस के ‘गायब’ पोस्ट पर कहा- ‘आज कांग्रेस देश में पाकिस्तान की सबसे बड़ी PR एजेंसी के रूप में काम कर रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस शायद भूल गई है कि देश की एक जिम्मेदार विपक्षी पार्टी को कैसा व्यवहार करना चाहिए और खासकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री समेत कुछ मंत्री पाकिस्तान के एजेंट के रूप में बयान दे रहे हैं, जो देश की जनता के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण लग रहा है.’

निधि तिवारी

29-30 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू और कश्मीर के नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी. भारतीय सेना के जवानों ने तेजी से और उचित तरीके से जवाब दिया: भारतीय सेना

निधि तिवारी

अक्षय तृतीया के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई

निधि तिवारी

अक्षय तृतीया के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में सजावट और पूजा-अर्चना की गई

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, किरेन रिजिजू, प्रह्लाद जोशी, शोभा करंदलाजे, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह और भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने संसद में गुरु बसवेश्वर को पुष्पांजलि अर्पित की.

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन किया. मुख्यमंत्री ने लोगों की शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को उनकी समस्याओं के समाधान के निर्देश भी दिए.

Exit mobile version