Vistaar NEWS

श्रीलंका में पहलगाम के एक संदिग्ध को पकड़ने की खबर, कोलंबो एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान

bharat_pak

भारत-पाक

News Today Highlights: श्रीलंका में पहलगाम के एक संदिग्ध को पकड़ने की बात सामने आ रही है. श्रीलंकन एयरलाइंस ने बताया कि भारत के चेन्नई से कोलंबो आने वाली उसकी उड़ान के कोलंबो पहुंचने पर व्यापक सुरक्षा जांच की गई. यह जांच चेन्नई एरिया कंट्रोल सेंटर से मिली एक सूचना के बाद की गई, जिसमें कहा गया था कि विमान में भारत में वांछित एक संदिग्ध व्यक्ति के सवार होने की आशंका है.

पाक के सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ को भारत में बैन कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक भारत सरकार ने पाक के कई और लोगों पर भी इस तरह की सख्त कार्रवाई की है

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इस तनाव के बीच दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ कई बड़े फैसले ले रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान की तरफ से LoC पर लगातार सीजफायर उल्लंघन किया जा रहा है. 2 मई की रात लगातार 9वें दिन पाकिस्तान की तरफ से कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के साथ-साथ LoC पर बिना वजह छोटे हथियारों से फायरिंग की गई.

भारतीय सेना ने सीजफायर उल्लंघन को लेकर जानकारी दी कि हमारे तरफ से पाकिस्तानी सेना को उचित जवाब दिया जा रहा है. पाकिस्तान की इन्हीं गंदी करतूतों की वजह से भारत में आतंक समर्थक इस देश के खिलाफ गुस्सा है.

इधर, पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सख्त कदम से पाक काफी डरा हुआ हुआ है. शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना के कोर कमांडरों ने इस्लामाबाद में बैठक की.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

रुचि तिवारी

श्रीलंका में पहलगाम के एक संदिग्ध को पकड़ने की बात सामने आ रही है. श्रीलंकन एयरलाइंस ने बताया कि भारत के चेन्नई से कोलंबो आने वाली उसकी उड़ान के कोलंबो पहुंचने पर व्यापक सुरक्षा जांच की गई. यह जांच चेन्नई एरिया कंट्रोल सेंटर से मिली एक सूचना के बाद की गई, जिसमें कहा गया था कि विमान में भारत में वांछित एक संदिग्ध व्यक्ति के सवार होने की आशंका है.

रुचि तिवारी

मैं महबूबा मुफ्ती से कहूंगा कि ऐसी बातें ना करें… हम कभी आतंकवाद के साथ नहीं रहे और ना ही रहेंगे. ना हम कभी पाकिस्तानी थे, ना हैं और ना होंगे…”- JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला

रुचि तिवारी

BIG News: भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ डाक और पार्सल सेवा को निलंबित कर दिया है. सभी लेवल के डाक और पार्सल सेवाएं भारत की ओर से प्रतिबंधित कर दी गई हैं. भारतीय संचार मंत्रालय के फैसले के बाद अब भारत-पाक के बीच सड़क या हवाई मार्ग के सभी कोरियर, पार्सल या डाक सेवा निलंबित रहेगी.

रुचि तिवारी

”हम आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वालों के खिलाफ दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”- पीएम मोदी

रुचि तिवारी

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जातीय जनगणना पर कहा- ‘सरकार में बैठे लोगों को देश की जनता को कैसे व्यवस्थित किया जाए, उसके बारे में आकलन होना ही चाहिए.’

रुचि तिवारी

Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने सुसाइड कर लिया है. घटना भिवंडी शहर के कामतघर के फेने पाड़ा इलाके की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

निधि तिवारी

भगवान बद्रीविशाल की उत्सव पालकी बद्रीनाथ धाम पहुंची. भगवान बद्रीविशाल के मंदिर को गेंदे के फूलों से सजाया जा रहा है. कल सुबह 6 बजे मंदिर के कपाट खुलेंगे.

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको से मुलाकात की

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रमुख जे.पी. नड्डा थिरुकायिलया परम्पराई धर्मपुरम अधीनम के अंतर्राष्ट्रीय शैव सिद्धांत अनुसंधान संस्थान और SRM विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा आयोजित छठे अंतर्राष्ट्रीय शैव सिद्धांत सम्मेलन में शामिल होने चेन्नई पहुंचे.

निधि तिवारी

अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की

निधि तिवारी

दिल्ली: अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वागत किया गया. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

निधि तिवारी

पटना: JDU नेता नीरज कुमार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कहा- ‘कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई थी, पहलगाम मामले पर सर्वदलीय बैठक में उन्होंने (कांग्रेस) केंद्र सरकार को अधिकृत किया. राहुल गांधी कश्मीर भी गए तो फिर सवाल उठाने का औचित्य क्या है?… जहां तक जातिगत जनगणना का सवाल है तो उन्हें (मल्लिकार्जुन खरगे) सच को कबूल करना चाहिए… नीतीश कुमार ने ही INDI गठबंधन की मुंबई बैठक के दौरान मांग की थी की जातिगत जनगणना को राष्ट्रीय एजेंडा में स्थान दिया जाए… 2014 में कर्नाटक की सरकार ने जातिगत जनगणना की थी लेकिन उसकी रिपोर्ट आज तक प्रकाशित क्यों नहीं हुई?… इतिहास आपको (कांग्रेस) इस बात के लिए याद करेगा कि सत्ता में रहने के बावजूद आपने जातिगत जनगणना नहीं करवाई…’

निधि तिवारी

पटना: राजद नेता मनोज कुमार झा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कहा- ‘इसमें कोई दो राय नहीं है कि पहलगाम को लेकर देश अलग-अलग नहीं सोच रहा है. पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है और पूरा देश आहत भी है… जातिगत जनगणना का जो निर्णय हुआ है इसके लिए अरसे से मांग थी. मंडल कमीशन की रिपोर्ट के बाद ही समकालीन आंकड़ों की मांग हुई… यह बहुजन आबादी का समेकित प्रयास और उसकी जीत है लेकिन इस जीत का जश्न अभी नहीं मनाना चाहिए क्योंकि अभी और सारी चीजें बाकी हैं…’

निधि तिवारी

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर कहा- ‘जातिगत जनगणना की मांग हिंदुस्तान में यदि सबसे पहले किसी ने की थी तो हमारे नेता मुलायम सिंह यादव ने की थी… समाजवादी पार्टी जाति आधारित जनगणना की न केवल पक्षघर है बल्कि उसे करवाने के लिए पूरी तरह से संकल्पबद्ध है… 2022 के चुनाव घोषणापत्र में यह स्पष्ट था कि यदि हमारी सरकार बनेगी तो हम जाति आधारित जनगणना करवाएंगे… भाजपा के शासनकाल की वजह से जनगणना तो दूर, आरक्षण का कोटा तक पूरा नहीं हुआ. यह समाजवादी पार्टी की जीत है…’

निधि तिवारी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनगणना में जातीय जनगणना को शामिल करने के केंद्र सरकार के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा.

निधि तिवारी

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा- ‘… राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना पर बहुत ही स्पष्ट और सीधा दृष्टिकोण लिया है. उन्होंने चिंता जताई है कि इसे लेकर कोई समयसीमा निर्धारित नहीं की गई है. समयसीमा निर्धारित हो, इसे जमीन तक लागू किया जा. केवल जाति आधारित जनगणना ना की जाए बल्कि सामाजिक संरचना के अनुसार संसाधनों को लेकर न्याय भी हो… राहुल गांधी ने जो-जो कहा है मैं उसका संपूर्ण समर्थन करता हूं. वहीं हमारा दृष्टिकोण है…’

निधि तिवारी

अभिनेता अनिल कपूर और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की मां निर्मल कपूर का निधन हो गया. अभिनेता अनिल कपूर, उनके भाई और फिल्म निर्माता बोनी कपूर और उनके बेटे और अभिनेता अर्जुन कपूर निर्मल कपूर के घर पहुंचे.

निधि तिवारी

मदर डेयरी और अमूल के बाद अब पराग ने भी बढ़ा दिए दूध के दाम

लखनऊ दुग्ध संघ ने दूध के उत्पादन, संग्रहण और वितरण की लागत में बढ़ोतरी के कारण यह कदम उठाया है. अब फुल क्रीम दूध का एक लीटर पैक 68 रुपये से बढ़ाकर 69 रुपये कर दिया गया है, जबकि आधा लीटर का पैक 34 रुपये से बढ़ाकर 35 रुपये में मिल रहा है.

निधि तिवारी

गोवा: श्रीगाओ के लैराई देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए

निधि तिवारी

लैराई जात्रा में मची भगदड़ पर गोवा CM प्रमोद सावंत ने कहा- ‘भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं. सूचना मिलते ही मैं मौके पर गया. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है…हर साल जात्रा में 50,000 से अधिक लोग भाग लेते हैं. यह दुखद घटना है. प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे फोन कर घटना के बारे में जानकारी ली. उन्होंने केंद्र से हर तरह की सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया. हम घायलों के इलाज का ध्यान रख रहे हैं… एसपी नॉर्थ और कलेक्टर घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं… अगले 3 दिनों के लिए हम सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं…’

निधि तिवारी

अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वागत किया गया. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

निधि तिवारी

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत गोवा मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां श्रीगाओ भगदड़ में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है

निधि तिवारी

नेपाल के सुदूर पश्चिमी प्रांत से आए दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात की

Exit mobile version