News Today Highlights: श्रीलंका में पहलगाम के एक संदिग्ध को पकड़ने की बात सामने आ रही है. श्रीलंकन एयरलाइंस ने बताया कि भारत के चेन्नई से कोलंबो आने वाली उसकी उड़ान के कोलंबो पहुंचने पर व्यापक सुरक्षा जांच की गई. यह जांच चेन्नई एरिया कंट्रोल सेंटर से मिली एक सूचना के बाद की गई, जिसमें कहा गया था कि विमान में भारत में वांछित एक संदिग्ध व्यक्ति के सवार होने की आशंका है.
पाक के सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ को भारत में बैन कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक भारत सरकार ने पाक के कई और लोगों पर भी इस तरह की सख्त कार्रवाई की है
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इस तनाव के बीच दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ कई बड़े फैसले ले रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान की तरफ से LoC पर लगातार सीजफायर उल्लंघन किया जा रहा है. 2 मई की रात लगातार 9वें दिन पाकिस्तान की तरफ से कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के साथ-साथ LoC पर बिना वजह छोटे हथियारों से फायरिंग की गई.
भारतीय सेना ने सीजफायर उल्लंघन को लेकर जानकारी दी कि हमारे तरफ से पाकिस्तानी सेना को उचित जवाब दिया जा रहा है. पाकिस्तान की इन्हीं गंदी करतूतों की वजह से भारत में आतंक समर्थक इस देश के खिलाफ गुस्सा है.
इधर, पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सख्त कदम से पाक काफी डरा हुआ हुआ है. शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना के कोर कमांडरों ने इस्लामाबाद में बैठक की.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
श्रीलंका में पहलगाम के एक संदिग्ध को पकड़ने की बात सामने आ रही है. श्रीलंकन एयरलाइंस ने बताया कि भारत के चेन्नई से कोलंबो आने वाली उसकी उड़ान के कोलंबो पहुंचने पर व्यापक सुरक्षा जांच की गई. यह जांच चेन्नई एरिया कंट्रोल सेंटर से मिली एक सूचना के बाद की गई, जिसमें कहा गया था कि विमान में भारत में वांछित एक संदिग्ध व्यक्ति के सवार होने की आशंका है.
श्रीलंका में पहलगाम के एक संदिग्ध को पड़कने की बात सामने आ रही है.
— Vistaar News (@VistaarNews) May 3, 2025
श्रीलंकन एयरलाइंस ने बताया कि भारत के चेन्नई से कोलंबो आने वाली उसकी उड़ान के कोलंबो पहुंचने पर व्यापक सुरक्षा जांच की गई. यह जांच चेन्नई एरिया कंट्रोल सेंटर से मिली एक सूचना के बाद की गई, जिसमें कहा गया था कि… pic.twitter.com/WMAqn9TvVC
मैं महबूबा मुफ्ती से कहूंगा कि ऐसी बातें ना करें… हम कभी आतंकवाद के साथ नहीं रहे और ना ही रहेंगे. ना हम कभी पाकिस्तानी थे, ना हैं और ना होंगे…”- JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला
“मैं महबूबा मुफ्ती से कहूंगा कि ऐसी बातें ना करें… हम कभी आतंकवाद के साथ नहीं रहे और ना ही रहेंगे. ना हम कभी पाकिस्तानी थे, ना हैं और ना होंगे…”- JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला#jammukashmir #farooqabdullah #pakistani #vistaarnews pic.twitter.com/gY7SuiXDbF
— Vistaar News (@VistaarNews) May 3, 2025
BIG News: भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ डाक और पार्सल सेवा को निलंबित कर दिया है. सभी लेवल के डाक और पार्सल सेवाएं भारत की ओर से प्रतिबंधित कर दी गई हैं. भारतीय संचार मंत्रालय के फैसले के बाद अब भारत-पाक के बीच सड़क या हवाई मार्ग के सभी कोरियर, पार्सल या डाक सेवा निलंबित रहेगी.
”हम आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वालों के खिलाफ दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”- पीएम मोदी
“हम आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वालों के खिलाफ दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”- पीएम मोदी#terrorism #pmmodi #pahalgamterroristattack pic.twitter.com/Q1WEoKt8AF
— Vistaar News (@VistaarNews) May 3, 2025
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जातीय जनगणना पर कहा- ‘सरकार में बैठे लोगों को देश की जनता को कैसे व्यवस्थित किया जाए, उसके बारे में आकलन होना ही चाहिए.’
#watch रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जातीय जनगणना पर कहा, “सरकार में बैठे लोगों को देश की जनता को कैसे व्यवस्थित किया जाए, उसके बारे में आकलन होना ही चाहिए।” pic.twitter.com/D0G8beBRxk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2025
Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने सुसाइड कर लिया है. घटना भिवंडी शहर के कामतघर के फेने पाड़ा इलाके की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
भगवान बद्रीविशाल की उत्सव पालकी बद्रीनाथ धाम पहुंची. भगवान बद्रीविशाल के मंदिर को गेंदे के फूलों से सजाया जा रहा है. कल सुबह 6 बजे मंदिर के कपाट खुलेंगे.
#watch चमोली, बद्रीनाथ (उत्तराखंड): भगवान बद्रीविशाल की उत्सव पालकी बद्रीनाथ धाम पहुंची। भगवान बद्रीविशाल के मंदिर को गेंदे के फूलों से सजाया जा रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2025
कल सुबह 6 बजे मंदिर के कपाट खुलेंगे।
(सोर्स: मंदिर समिति) pic.twitter.com/Ou5cPwl11Z
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको से मुलाकात की
#watch दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको से मुलाकात की। pic.twitter.com/hSeRnP4Msc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2025
केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रमुख जे.पी. नड्डा थिरुकायिलया परम्पराई धर्मपुरम अधीनम के अंतर्राष्ट्रीय शैव सिद्धांत अनुसंधान संस्थान और SRM विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा आयोजित छठे अंतर्राष्ट्रीय शैव सिद्धांत सम्मेलन में शामिल होने चेन्नई पहुंचे.
#watch | तमिलनाडु: केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रमुख जे.पी. नड्डा थिरुकायिलया परम्पराई धर्मपुरम अधीनम के अंतर्राष्ट्रीय शैव सिद्धांत अनुसंधान संस्थान और SRM विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा आयोजित छठे अंतर्राष्ट्रीय शैव सिद्धांत सम्मेलन में शामिल होने चेन्नई पहुंचे। pic.twitter.com/uyt9VOvr6N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2025
अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की
#watch दिल्ली | अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की। pic.twitter.com/aKYPSeLLAb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2025
दिल्ली: अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वागत किया गया. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
#watch दिल्ली: अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2025
(सोर्स :डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/dWvaqLyd6U
पटना: JDU नेता नीरज कुमार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कहा- ‘कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई थी, पहलगाम मामले पर सर्वदलीय बैठक में उन्होंने (कांग्रेस) केंद्र सरकार को अधिकृत किया. राहुल गांधी कश्मीर भी गए तो फिर सवाल उठाने का औचित्य क्या है?… जहां तक जातिगत जनगणना का सवाल है तो उन्हें (मल्लिकार्जुन खरगे) सच को कबूल करना चाहिए… नीतीश कुमार ने ही INDI गठबंधन की मुंबई बैठक के दौरान मांग की थी की जातिगत जनगणना को राष्ट्रीय एजेंडा में स्थान दिया जाए… 2014 में कर्नाटक की सरकार ने जातिगत जनगणना की थी लेकिन उसकी रिपोर्ट आज तक प्रकाशित क्यों नहीं हुई?… इतिहास आपको (कांग्रेस) इस बात के लिए याद करेगा कि सत्ता में रहने के बावजूद आपने जातिगत जनगणना नहीं करवाई…’
#watch | पटना: JDU नेता नीरज कुमार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कहा, “कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई थी, पहलगाम मामले पर सर्वदलीय बैठक में उन्होंने(कांग्रेस) केंद्र सरकार को अधिकृत किया। राहुल गांधी कश्मीर भी गए तो फिर सवाल उठाने का औचित्य क्या… pic.twitter.com/PvLZS57X4r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2025
पटना: राजद नेता मनोज कुमार झा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कहा- ‘इसमें कोई दो राय नहीं है कि पहलगाम को लेकर देश अलग-अलग नहीं सोच रहा है. पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है और पूरा देश आहत भी है… जातिगत जनगणना का जो निर्णय हुआ है इसके लिए अरसे से मांग थी. मंडल कमीशन की रिपोर्ट के बाद ही समकालीन आंकड़ों की मांग हुई… यह बहुजन आबादी का समेकित प्रयास और उसकी जीत है लेकिन इस जीत का जश्न अभी नहीं मनाना चाहिए क्योंकि अभी और सारी चीजें बाकी हैं…’
#watch | पटना: राजद नेता मनोज कुमार झा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कहा, “इसमें कोई दो राय नहीं है कि पहलगाम को लेकर देश अलग-अलग नहीं सोच रहा है। पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है और पूरा देश आहत भी है… जातिगत जनगणना का जो निर्णय हुआ है इसके लिए… pic.twitter.com/hfzjZSbWqV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2025
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर कहा- ‘जातिगत जनगणना की मांग हिंदुस्तान में यदि सबसे पहले किसी ने की थी तो हमारे नेता मुलायम सिंह यादव ने की थी… समाजवादी पार्टी जाति आधारित जनगणना की न केवल पक्षघर है बल्कि उसे करवाने के लिए पूरी तरह से संकल्पबद्ध है… 2022 के चुनाव घोषणापत्र में यह स्पष्ट था कि यदि हमारी सरकार बनेगी तो हम जाति आधारित जनगणना करवाएंगे… भाजपा के शासनकाल की वजह से जनगणना तो दूर, आरक्षण का कोटा तक पूरा नहीं हुआ. यह समाजवादी पार्टी की जीत है…’
#watch | अयोध्या: सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर कहा, “जातिगत जनगणना की मांग हिंदुस्तान में यदि सबसे पहले किसी ने की थी तो हमारे नेता मुलायम सिंह यादव ने की थी… समाजवादी पार्टी जाति आधारित जनगणना की न केवल पक्षघर है बल्कि उसे… pic.twitter.com/KRp7C99KSo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2025
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनगणना में जातीय जनगणना को शामिल करने के केंद्र सरकार के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा.
My letter to PM Sh. @narendramodi Ji.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 3, 2025
The decision to conduct the caste census can be a transformative moment in our nation’s journey towards equality. The millions who have struggled for this census await not just data but dignity, not just enumeration but empowerment.… pic.twitter.com/t2uszNfjOH
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा- ‘… राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना पर बहुत ही स्पष्ट और सीधा दृष्टिकोण लिया है. उन्होंने चिंता जताई है कि इसे लेकर कोई समयसीमा निर्धारित नहीं की गई है. समयसीमा निर्धारित हो, इसे जमीन तक लागू किया जा. केवल जाति आधारित जनगणना ना की जाए बल्कि सामाजिक संरचना के अनुसार संसाधनों को लेकर न्याय भी हो… राहुल गांधी ने जो-जो कहा है मैं उसका संपूर्ण समर्थन करता हूं. वहीं हमारा दृष्टिकोण है…’
#watch | दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “… राहुल गांधी ने इस(जातिगत जनगणना) पर बहुत ही स्पष्ट और सीधा दृष्टिकोण लिया है। उन्होंने चिंता जताई है कि इसे लेकर कोई समयसीमा निर्धारित नहीं की गई है। समयसीमा निर्धारित हो, इसे जमीन तक लागू किया जा। केवल जाति आधारित जनगणना… https://t.co/10D46WI6QF pic.twitter.com/3uc8m6o6gI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2025
अभिनेता अनिल कपूर और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की मां निर्मल कपूर का निधन हो गया. अभिनेता अनिल कपूर, उनके भाई और फिल्म निर्माता बोनी कपूर और उनके बेटे और अभिनेता अर्जुन कपूर निर्मल कपूर के घर पहुंचे.
#watch | मुंबई, महाराष्ट्र: अभिनेता अनिल कपूर और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की मां निर्मल कपूर का निधन हो गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2025
अभिनेता अनिल कपूर, उनके भाई और फिल्म निर्माता बोनी कपूर और उनके बेटे और अभिनेता अर्जुन कपूर निर्मल कपूर के घर पहुंचे। pic.twitter.com/5EKeImE8Z7
मदर डेयरी और अमूल के बाद अब पराग ने भी बढ़ा दिए दूध के दाम
लखनऊ दुग्ध संघ ने दूध के उत्पादन, संग्रहण और वितरण की लागत में बढ़ोतरी के कारण यह कदम उठाया है. अब फुल क्रीम दूध का एक लीटर पैक 68 रुपये से बढ़ाकर 69 रुपये कर दिया गया है, जबकि आधा लीटर का पैक 34 रुपये से बढ़ाकर 35 रुपये में मिल रहा है.
गोवा: श्रीगाओ के लैराई देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए
#watch गोवा: श्रीगाओ के लैराई देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2025
(वीडियो घटनास्थल से है) pic.twitter.com/J55lF0Fyxb
लैराई जात्रा में मची भगदड़ पर गोवा CM प्रमोद सावंत ने कहा- ‘भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं. सूचना मिलते ही मैं मौके पर गया. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है…हर साल जात्रा में 50,000 से अधिक लोग भाग लेते हैं. यह दुखद घटना है. प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे फोन कर घटना के बारे में जानकारी ली. उन्होंने केंद्र से हर तरह की सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया. हम घायलों के इलाज का ध्यान रख रहे हैं… एसपी नॉर्थ और कलेक्टर घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं… अगले 3 दिनों के लिए हम सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं…’
#watch पणजी: लैराई जात्रा में मची भगदड़ पर गोवा CM प्रमोद सावंत ने कहा, “भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही मैं मौके पर गया। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है…हर साल जात्रा में 50,000 से अधिक लोग भाग लेते हैं। यह दुखद घटना है।… pic.twitter.com/4oHM1T8d5R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2025
अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वागत किया गया. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
#watch दिल्ली: अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2025
(सोर्स :डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/dWvaqLyd6U
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत गोवा मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां श्रीगाओ भगदड़ में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है
#watch पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत गोवा मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां श्रीगाओ भगदड़ में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2025
(वीडियो – गोवा CMO) pic.twitter.com/cptcWscd57
नेपाल के सुदूर पश्चिमी प्रांत से आए दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात की
#watch देहरादून: नेपाल के सुदूर पश्चिमी प्रांत से आए दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात की। pic.twitter.com/cdXnyq238x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2025
