Pahalgam Terror Attack: पलगाम आतंकी हमले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर SC ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाई है. आतंकी हमले को लेकर दायर जनहित याचिका में ज्यूडिशियल कमीशन बना कर जांच की मांग की गई थी. जिस पर सुनवाई करते हुए SC ने कहा- ‘आपने मांग की है कि रिटायर्ड जज की अगुवाई में पहलगाम हमले के जांच हो. जज कब से ऐसे मामलों की जांच करने के एक्सपर्ट हो गए हैं?
सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि आप मामले की गंभीरता को देखिए. आप सेना का मनोबल गिराना चाहते हैं? यह कठिन समय है और सभी को साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी. कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया.
बता दें कि पलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. SC ने मामले को आज के लिए सूचीबद्ध किया था.
राजस्थान के अजमेर के एक होटल में भीषण आग लगी है. इस आग में 4 लोग जिंदा जल गए है. वहीं, इस हादसे में कई लोग झुलस गए हैं. यह आग डिग्गी बाजार स्थित नाज होटल में सुबह करीब 8 बजे लगी है. होटल में बड़ी संख्या में जायरीन ठहरे हुए थे. इन लोगों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई है.
इस आग में झुलसे लोगों को अजमेर के JLN अस्पताल ले जाया गया है. अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अरविंद खरे ने चार मौतों की पुष्टि की है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
बाबा केदारनाथ धाम में सजावट का काम जारी है. केदारनाथ मंदिर को 13 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया जा रहा है. बाबा केदारनाथ के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे.
#watch | उत्तराखंड: श्री बाबा केदारनाथ धाम में सजावट का काम जारी है। केदारनाथ मंदिर को 13 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया जा रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
बाबा केदारनाथ के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे। pic.twitter.com/G6fJr5GxLc
रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग SP अक्षय प्रहलाद कोंडे ने कहा, “हमने मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिसंबर से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं. चूंकि यह यात्रा इतने बड़े पैमाने की है, इसलिए हमारी पहली प्राथमिकता तीर्थयात्री और उनकी सुरक्षा है. हम मंदिर की सुरक्षा बढ़ा रहे हैं और मंदिर क्षेत्र में तलाशी शुरू कर रहे हैं. यात्रा प्रबंधन के लिए आईटीबीपी की एक पूरी कंपनी वहां मौजूद रहेगी. आतंकवाद निरोधक दस्ता, उत्तराखंड पुलिस की सामान्य बटालियन, जिला पुलिस और उत्तराखंड पुलिस के अन्य बल वहां मौजूद रहेंगे…
#watch | रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग SP अक्षय प्रहलाद कोंडे ने कहा, “हमने मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिसंबर से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं। चूंकि यह यात्रा इतने बड़े पैमाने की है, इसलिए हमारी पहली प्राथमिकता तीर्थयात्री और उनकी सुरक्षा है। हम मंदिर की सुरक्षा बढ़ा रहे हैं और मंदिर… https://t.co/TGpoAvdWUO pic.twitter.com/uCnKxakcGv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
RJD नेता तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनगणना में जाति जनगणना को शामिल करने के फैसले पर कहा, “लालू यादव लगातार संघर्ष करते रहे… वे हमेशा इस बात को उठाते रहे हैं… जब हमारी महागठबंधन की सरकार बनी थी, तो उन्होंने यहां जांच के आधार पर जनगणना कराई थी… इतने दिनों तक विरोध कौन कर रहा था?.. हमने शुरुआत से ही इसके लिए लड़ाई लड़ी है…
अभिनेता सोनू सूद ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कहा- ‘वह हमला केवल पहलगाम में नहीं बल्कि प्रत्येक हिंदुस्तानी के जीवन पर था… मुझे लगता है कि हमें एक ऐसा कदम जरूर उठाना चाहिए जिससे पता लगे कि हिंदुस्तान को मुंह तोड़ जवाब देना आता है.’
#watch दिल्ली: अभिनेता सोनू सूद ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कहा, “वह हमला केवल पहलगाम में नहीं बल्कि प्रत्येक हिंदुस्तानी के जीवन पर था… मुझे लगता है कि हमें एक ऐसा कदम जरूर उठाना चाहिए जिससे पता लगे कि हिंदुस्तान को मुंह तोड़ जवाब देना आता है।” pic.twitter.com/q8K9S8QXxs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
JKPCC अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा- ‘पहलगाम हमले के बाद हमें पूरे देश में जो स्थिति बनी हुई है, उस पर ध्यान देना चाहिए… इस समय एकता और धार्मिक सद्भाव का मामला है. हमें ऐसा कुछ नहीं कहना चाहिए जिससे इन दोनों को ठेस पहुंचे। देश के सामने जो चुनौतियां हैं, उनसे लड़ना चाहिए और मुख्य विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यसमिति में यह स्टैंड लिया है कि हम इस समय सरकार के साथ हैं, सरकार जो भी कदम उठाएगी, हम उसके साथ हैं…’
#watch | श्रीनगर: JKPCC अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा, “पहलगाम हमले के बाद हमें पूरे देश में जो स्थिति बनी हुई है, उस पर ध्यान देना चाहिए… इस समय एकता और धार्मिक सद्भाव का मामला है। हमें ऐसा कुछ नहीं कहना चाहिए जिससे इन दोनों को ठेस पहुंचे। देश के सामने जो चुनौतियां हैं, उनसे… pic.twitter.com/j0xovZ5fmD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
भारत के चुनाव आयोग ने मतदाता सूचियों की सटीकता में सुधार लाने के उद्देश्य से 3 नई पहल की हैं. इनमें मतदाता सूचियों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से अपडेट करने के लिए मृत्यु पंजीकरण का डेटा प्राप्त करना, BLO को मानक पहचान पत्र जारी करना और मतदाता सूचना पर्चियों को अधिक मतदाता-अनुकूल बनाना शामिल है.
विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा- ‘यह भविष्य की पीढ़ियों के लिए क्रांतिकारी होगा. यह न केवल मनोरंजन उद्योग के लिए बल्कि संचार और मीडिया उद्योगों के लिए भी एक गेम चेंजर है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देना चाहती हूं.’
#watch मुंबई: WAVES 2025 – विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, “यह भविष्य की पीढ़ियों के लिए क्रांतिकारी होगा। यह न केवल मनोरंजन उद्योग के लिए बल्कि संचार और मीडिया उद्योगों के लिए भी एक गेम चेंजर है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई… pic.twitter.com/BCC7s8SM5W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
चार धाम यात्रा के मद्देनजर DGP उत्तराखंड दीपम सेठ, ADG वी मुरुगेशन आज सुबह श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे. आगामी यात्रा सीजन के मद्देनजर उन्होंने पूरे यात्रा मार्ग पर सुरक्षा, यातायात, संचार, भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं के लिए की गई तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया. बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे.
उत्तराखंड: चार धाम यात्रा के मद्देनजर DGP उत्तराखंड दीपम सेठ, ADG वी मुरुगेशन आज सुबह श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे। आगामी यात्रा सीजन के मद्देनजर उन्होंने पूरे यात्रा मार्ग पर सुरक्षा, यातायात, संचार, भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं के लिए की गई तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया।… pic.twitter.com/TGtphGcz2C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए पर्यटकों का पहलगाम जाना जारी
#watch जम्मू-कश्मीर: प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए पर्यटकों का पहलगाम जाना जारी है। pic.twitter.com/axQvsidMAJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर कहा- ‘जातीय जनगणना होनी चाहिए ताकि यह पता लगाया जा सके कि किस जाति के लोग विकसित हैं या किस जाति के लोग विकसित नहीं हैं…सकारात्मक कार्रवाई और इस देश में न्याय करने के लिए यह बहुत जरूरी है. 27% पर ही OBC आरक्षण रोक दिया गया है, जो अपर्याप्त है… अब हम भाजपा से जानना चाहते हैं कि इसकी (जाति आधारित जनगणना की) शुरूआत कब तक होगी?… क्या 2029 के लोकसभा चुनाव से पहले ये रिपोर्ट आ जाएगी या नहीं…’
#watch | हैदराबाद: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर कहा, “जातीय जनगणना होनी चाहिए ताकि यह पता लगाया जा सके कि किस जाति के लोग विकसित हैं या किस जाति के लोग विकसित नहीं हैं…सकारात्मक कार्रवाई और इस देश में न्याय करने के लिए यह… pic.twitter.com/Kmab4oMYlh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर कहा- ‘केंद्रीय मंत्रिमंडल कोई भी निर्णय लेने से पहले उसका अध्ययन करता है और निष्कर्षों के आधार पर निर्णय लेता है. ज़्यादातर लोगों का मानना था कि जाति जनगणना होनी चाहिए, सरकार ने इसे स्वीकार किया…’
#watch | अंबाला: हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर कहा, “केंद्रीय मंत्रिमंडल कोई भी निर्णय लेने से पहले उसका अध्ययन करता है और निष्कर्षों के आधार पर निर्णय लेता है। ज़्यादातर लोगों का मानना था कि जाति जनगणना होनी चाहिए, सरकार ने… pic.twitter.com/SXWe8tPKx1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने WAVES 2025 – विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा- ‘यह भारत में ऑरेंज इकोनॉमी का उदय काल है. कंटेंट, क्रिएटिविटी और कल्चर, यह ऑरेंज इकोनॉमी की तीन धुरी है. भारतीय फिल्मों की पहुंच अब दुनिया के कोने-कोने तक बन रही है. आज 100 से ज्यादा देशों में भारतीय फिल्में रिलीज होती हैं. विदेशी दर्शक भी अब भारतीय फिल्मों केवल सरसरी तौर से देखते नहीं हैं, बल्कि समझने की कोशिश करते हैं. इसलिए आज बड़ी संख्या में विदेशी दर्शक भारतीय सामग्री को सब-टाइटल्स के साथ देख रहे हैं. भारत में OTT इंडस्ट्री ने पिछले कुछ सालों में 10 गुना वृद्धि दिखाई है. स्क्रीन साइज भले ही छोटा हो रहा हो पर स्कोप अनंत है…’
#watch | मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने WAVES 2025 – विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “यह भारत में ऑरेंज इकोनॉमी का उदय काल है। कंटेंट, क्रिएटिविटी और कल्चर, यह ऑरेंज इकोनॉमी की तीन धुरी है। भारतीय फिल्मों की पहुंच अब दुनिया के कोने-कोने… pic.twitter.com/C0KEo5rruA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने WAVES 2025- विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा- ‘हम देखते हैं कि छोटे बच्चे के जीवन की शुरूआत, बालक पैदा होता है तब से मां से उसका संबंध भी लोरी से शुरू होता है. मां से ही वे पहला स्वर सुनता है. उसको पहला स्वर संगीत से समझ आता है. एक मां, जो एक बच्चे के सपने को बुनती है वैसे ही क्रिएटिव वर्ल्ड के लोग एक युग के सपनों को पिरोते हैं. WAVES का मकसद ऐसे ही लोगों को एक साथ लाने का है.’
#watch | मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने WAVES 2025 – विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “हम देखते हैं कि छोटे बच्चे के जीवन की शुरूआत, बालक पैदा होता है तब से मां से उसका संबंध भी लोरी से शुरू होता है। मां से ही वे पहला स्वर सुनता है। उसको… pic.twitter.com/FmdTYfuHsA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने WAVES 2025-विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा- ‘आज 1 मई है। आज से 112 साल पहले 3 मई 1913, भारत में पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र रिलीज हुई थी. इसके निर्माता दादासाहब फाल्के जी थे और कल ही उनकी जन्म जयंती थी. बीती एक सदी में भारतीय सिनेमा ने भारत को दुनिया के कोने-कोने में ले जाने में सफलता पाई है… हर कहानी भारतीय संस्कृति की आवाज बनकर दुनिया के करोड़ों लोगों के दिलों में उतरी है…’
#watch | मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने WAVES 2025 – विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “आज 1 मई है। आज से 112 साल पहले 3 मई 1913, भारत में पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र रिलीज हुई थी। इसके निर्माता दादासाहब फाल्के जी थे और कल ही उनकी जन्म… pic.twitter.com/HnljQq9g75
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने WAVES 2025- विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा- ‘आज यहां मुंबई में 100 से अधिक देशों से आर्टिस्ट, इनोवेटर्स, निवेशक और नीति निर्माता एक साथ, एक ही छत के नीचे एकत्रित हुए हैं. एक तरह से आज यहां ग्लोबल टैलेंट और ग्लोबल क्रिएटिविटी के एक ग्लोबल इको-सिस्टम की नींव रखी जा रही है… यह वाकई एक ‘वेव’ है.’
#watch | मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने WAVES 2025 – विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “आज यहां मुंबई में 100 से अधिक देशों से आर्टिस्ट, इनोवेटर्स, निवेशक और नीति निर्माता एक साथ, एक ही छत के नीचे एकत्रित हुए हैं। एक तरह से आज यहां ग्लोबल… pic.twitter.com/ZxjBBvrINl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
बिहार: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर कहा- ‘प्रधानमंत्री ने देश के सपने को पूरा करने का काम किया है और जातिगत जनगणना शुरू की शुरूआत की… चाहे कांग्रेस की सोनिया गांधी हों, राहुल गांधी हों, लालू प्रसाद हों या हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हों, सबके सपनों को पूरा करने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है… जिनके (तेजस्वी यादव) पास चार सांसद हों, उसे हम क्या श्रेय दे सकते हैं, लोकतंत्र में जनमत होता है, राजद को काम करना नहीं आता…’
#watch | पटना, बिहार: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर कहा, “प्रधानमंत्री ने देश के सपने को पूरा करने का काम किया है और जातिगत जनगणना शुरू की शुरूआत की… चाहे कांग्रेस की सोनिया गांधी हों, राहुल गांधी हों, लालू प्रसाद… pic.twitter.com/jIsOgWevaI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर कहा- ‘…प्रधानमंत्री मोदी की योजना थी कि जब जनगणना होगी तो जातिगत जनगणना भी होगी ताकि भविष्य में सभी जातियों को उनका अधिकार दिया जा सके… यह पहली बार है कि प्रधानमंत्री मोदी के फैसले पर पूरे विपक्ष ने पटाखे फोड़े हैं. INDI गठबंधन के सभी नेता धीरे-धीरे प्रधानमंत्री के समर्थक बनते जा रहे हैं…’
#watch | पटना, बिहार: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर कहा, “…प्रधानमंत्री मोदी की योजना थी कि जब जनगणना होगी तो जातिगत जनगणना भी होगी ताकि भविष्य में सभी जातियों को उनका अधिकार दिया जा सके… यह पहली बार है कि… pic.twitter.com/NBaW3AkgWE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
राष्ट्रीय जनगणना में जाति आधारित जनगणना को शामिल किए जाने पर कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा- ‘यह राहुल गांधी की जीत है. मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में अहमदाबाद में कांग्रेस के सेशन में 9 अप्रैल को जो प्रस्ताव पारित हुआ था, यह उसकी जीत है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के संकल्प की जीत है… यह जमीनी हकीकत है कि उन्हें (भाजपा) जाति आधारित जनगणना का निर्धारण करना पड़ेगा…’
#watch | लखनऊ: राष्ट्रीय जनगणना में जाति आधारित जनगणना को शामिल किए जाने पर कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “यह राहुल गांधी की जीत है। मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में अहमदाबाद में कांग्रेस के सेशन में 9 अप्रैल को जो प्रस्ताव पारित हुआ था, यह उसकी जीत है। कांग्रेस… pic.twitter.com/O3GnOpWeEx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
पंजाब सरकार के मंत्री बलबीर सिंह ने कहा- ‘हरियाणा सरकार, दिल्ली सरकार और राजस्थान सरकार ने अपने हिस्से का पानी ले लिया है, अब सिर्फ पंजाब का हिस्सा बचा है. उसमें से केंद्र सरकार और उसकी डबल इंजन सरकारों ने पंजाब के विरोध के बावजूद पंजाब के हिस्से से 8500 क्यूसेक पानी हरियाणा को दे दिया… वे पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं… यह पंजाब पर हमला है… आज उनके पंजाब के नेता कहां हैं? उन्हें जवाब देना चाहिए कि वे पंजाब के लोगों के साथ खड़े हैं या पंजाब को धोखा देने वालों के साथ…’
#watch | चंडीगढ़: पंजाब सरकार के मंत्री बलबीर सिंह ने कहा, “हरियाणा सरकार, दिल्ली सरकार और राजस्थान सरकार ने अपने हिस्से का पानी ले लिया है, अब सिर्फ पंजाब का हिस्सा बचा है। उसमें से केंद्र सरकार और उसकी डबल इंजन सरकारों ने पंजाब के विरोध के बावजूद पंजाब के हिस्से से 8500 क्यूसेक… pic.twitter.com/lWODrq6Fmx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने राष्ट्रीय जनगणना में जाति आधारित जनगणना को शामिल किए जाने पर कहा- ‘मैं इसका स्वागत करता हूं. इस पर विस्तृत जानकारी मिलने के बाद हम इस पर और कुछ कहेंगे.’
#watch | कोलकाता: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने राष्ट्रीय जनगणना में जाति आधारित जनगणना को शामिल किए जाने पर कहा, “मैं इसका स्वागत करता हूं। इस पर विस्तृत जानकारी मिलने के बाद हम इस पर और कुछ कहेंगे।” pic.twitter.com/hmiXQ8XHEV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
MDMK सांसद वाइको ने राष्ट्रीय जनगणना में जाति आधारित जनगणना को शामिल किए जाने पर कहा- ‘जाति जनगणना होनी चाहिए… यह 2021 में होनी चाहिए थी. चार साल बीत गए, तब भी अब केंद्र सरकार ने घोषणा की है तो हम इसका स्वागत करते हैं…’
#watch | चेन्नई, तमिलनाडु: MDMK सांसद वाइको ने राष्ट्रीय जनगणना में जाति आधारित जनगणना को शामिल किए जाने पर कहा, “जाति जनगणना होनी चाहिए… यह 2021 में होनी चाहिए थी। चार साल बीत गए, तब भी अब केंद्र सरकार ने घोषणा की है तो हम इसका स्वागत करते हैं…” pic.twitter.com/ZHGUYdPYzK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
WAVES 2025 में गायक शान ने कहा- ‘मैं इस शिखर सम्मेलन के लिए रोमांचित और उत्साहित हूं. आज यहां विभिन्न राज्यों से कलाकार, कंटेंट क्रिएटर और गायक आए हैं.’ उन्होंने आगे कहा- ‘बेशक, हमारे दिलों में दुख है, लेकिन जैसा कि राज कपूर ने कहा था-शो चलता रहना चाहिए.’
#watch | मुंबई: WAVES 2025 में गायक शान ने कहा, “मैं इस शिखर सम्मेलन के लिए रोमांचित और उत्साहित हूं। आज यहां विभिन्न राज्यों से कलाकार, कंटेंट क्रिएटर और गायक आए हैं।”
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
उन्होंने आगे कहा, “बेशक, हमारे दिलों में दुख है, लेकिन जैसा कि राज कपूर ने कहा था – ‘शो चलता रहना चाहिए’।” pic.twitter.com/9XFOd23DRX
एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर और निमरत कौर WAVES 2025 – वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट 2025 में शामिल होने जियो कन्वेंशन सेंटर पहुंचीं.
#watch | मुंबई | अभिनेत्री मानुषी छिल्लर और निमरत कौर WAVES 2025 – वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट 2025 में शामिल होने जियो कन्वेंशन सेंटर पहुंचीं। pic.twitter.com/oGCgStettn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
अभिनेता मोहनलाल और अक्षय कुमार WAVES 2025 – वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट 2025 में शामिल होने जियो कन्वेंशन सेंटर पहुंचे
#watch | मुंबई | अभिनेता मोहनलाल और अक्षय कुमार WAVES 2025 – वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट 2025 में शामिल होने जियो कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। pic.twitter.com/cwTE3GoGmc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
मुंबई, महाराष्ट्र: कल, 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर श्री मुंबादेवी मंदिर में आंबा महोत्सव मनाया गया. इस दौरान मंदिर में 12,000 से अधिक आमों से विशेष सजावट की गई.
#watch | मुंबई, महाराष्ट्र: कल, 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर श्री मुंबादेवी मंदिर में आंबा महोत्सव मनाया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
इस दौरान मंदिर में 12,000 से अधिक आमों से विशेष सजावट की गई। pic.twitter.com/aFQckimaUJ
पहलगाम आतंकी हमले पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा- ‘पहलगाम में हुआ हमला बेहद दुखद था और केंद्र और राज्य सरकारें लगातार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही हैं कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में महाराष्ट्र के छह लोगों की जान चली गई. हमने पिछली कैबिनेट मीटिंग में कुछ निर्णय लिए, जिसमें वित्तीय सहायता और रोजगार सहायता शामिल है. हम समझते हैं कि जो लोग चले गए हैं वे वापस नहीं आएंगे, लेकिन महाराष्ट्र सरकार प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है, यही वजह है कि यह निर्णय लिया गया है… इस घटना को लेकर राष्ट्रीय स्तर और जम्मू-कश्मीर दोनों जगह कई कदम उठाए जा रहे हैं. देश भर के लोगों को लगता है कि जवाब में कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन हर पहलू पर शांतिपूर्ण तरीके से सावधानीपूर्वक विचार किया जा रहा है. दिल्ली में प्रधानमंत्री के स्तर पर ऐसे सभी प्रयास किए जा रहे हैं.’
अजमेर, राजस्थान: डिग्गी बाजार में स्थित होटल नाज में भीषण आग लग गई. दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
#watch | अजमेर, राजस्थान: डिग्गी बाजार में स्थित होटल नाज में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/jtofOLYNd2
कल रात दिल्ली हाट में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
#watch | Delhi | Morning visuals from Dilli Haat, where a fire broke out last night, gutting around 26 shops. pic.twitter.com/XqEOdD2vJN
— ANI (@ANI) May 1, 2025
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर में भाजपा नेता दिलीप घोष और उनकी पत्नी से मुलाकात की.
#watch पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर में भाजपा नेता दिलीप घोष और उनकी पत्नी से मुलाकात की। (30.04)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
(सोर्स: ममता बनर्जी का सोशल मीडिया पेज) pic.twitter.com/FgbVmJVE4b
30 अप्रैल-01 मई 2025 की रात के दौरान, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश में कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी. भारतीय सेना ने भी इसका उचित जवाब दिया: भारतीय सेना
During the night of 30 April-01 May 2025, Pakistan Army posts initiated unprovoked small-arms fire across the Line of Control opposite Kupwara, Uri and Akhnoor in the Union Territory of Jammu & Kashmir. These were responded proportionately by the Indian Army: Indian Army pic.twitter.com/lMPizYWqJo
— ANI (@ANI) May 1, 2025
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया- ‘कल अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की. इसके अपराधियों, समर्थकों और योजनाकारों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए.’
Discussed the Pahalgam terrorist attack with US @SecRubio yesterday. Its perpetrators, backers and planners must be brought to justice.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 1, 2025
बिहार: पटना शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई.
#watch | बिहार: पटना शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई। pic.twitter.com/h0buZphJrr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: राम मंदिर की पहली मंजिल पर राम दरबार का निर्माण जारी है. राम दरबार में पहला सोने का दरवाजा लगाया जा रहा है.
#watch | अयोध्या, उत्तर प्रदेश: राम मंदिर की पहली मंजिल पर राम दरबार का निर्माण जारी है। राम दरबार में पहला सोने का दरवाजा लगाया जा रहा है। pic.twitter.com/zHShbIhZCX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
महाराष्ट्र के 65वें स्थापना दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने कहा- ‘मैं छत्रपति शिवाजी महाराज, ज्योतिराव फुले, सावित्रीबाई फुले, छत्रपति शाहू महाराज, लोकमान्य तिलक, वीर सावरकर, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर और महाराष्ट्र के अन्य महान समाज सुधारकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मैं पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में हुए भीषण आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वालों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. महाराष्ट्र सरकार ने वहां फंसे महाराष्ट्र के सभी पर्यटकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए उचित कार्रवाई की है…’
#watch | Mumbai | On the occassion of Maharashtra’s 65th Foundation Day, Maharashtra Governor CP Radhakrishnan says, “I pay my respect to Chhatrapati Shivaji Maharaj, Jyotirao Phule, Savitribai Phule, Chhatrapati Shahu Maharaj, Lokmanya Tilak, Veer Savarkar, Dr Babasaheb… pic.twitter.com/Q9QT8fcPTz
— ANI (@ANI) May 1, 2025
