Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस बड़ा ऐलान किया है. आतंकी हमले में जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के नागरिकों के परिजनों के लिए देवेंद्र फडणवीस सरकार ने बड़ी राहत की घोषणा की है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की बैठक में इस हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके परिजनों के लिए विशेष वित्तीय सहायता पैकेज को भी मंजूरी दे दी गई.
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की बैठक में हमले में मारे गए प्रत्येक मृतकों के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने का फैसला किया है. इस आर्थिक मदद के अलावा, सरकार दीर्घकालिक सहायता के तहत प्रभावित परिवारों के पात्र सदस्यों को रोजगार देने और बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने की भी जिम्मेदारी लेगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘पहलगाम में आतंकी हमले के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं के किस किस प्रकार के बयान आते हैं, कभी कभी पता लगाने में कठिनाई होती है कि ये समाजवादी पार्टी के नेता बयान दे रहे हैं या कोई पाकिस्तान का प्रवक्ता बयान दे रहा है. जब पत्रकारों ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष से पूछा कि आप पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के वहां क्यों नहीं गए तब उन्होंने कहा कि वो हमारी पार्टी का थोड़ी था. कितना दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयान है. आतंकवाद के खिलाफ देश की लड़ाई प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 140 करोड़ भारतीयों को एक स्वर से लड़नी चाहिए.’
राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर हैं. लोकसभा चुनाव में रायबरेली से चुनाव जितने के बाद राहुल की ये 5वीं यात्रा है. रायबरेली पहुंचने के बाद उन्होंने विशाखा फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया. फैक्ट्री जाते समय राहुल गांधी ने त्रिफला चौराहे पर कार्यकर्ताओं को देखकर अपनी कार रुकवा दी. राहुल ने कार से उतरकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनसे हालचाल पूछा साथ ही सेल्फी भी क्लिक करवाई.
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने CCS की बैठक में पकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन लिए. भारत ने पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का 29 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया था. जिसका आज आखिरी दिन है.
भारत सरकार के आदेश के बाद से लगातार देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक अटारी बॉर्डर पहुंच रहे हैं. भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तान ने भी अपने देश में रह रहे भारतीयों को देश छोड़ने का आर्डर दिया था. जिसके बाद से सैकड़ों भारतीय भी पाकिस्तान से वापस स्वदेश लौट रहे हैं. पिछले 5 दिनों में अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते 750 से अधिक भारतीय वापस अपने देश लौटे हैं. वहीं 900 से अधिक पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा बार्डर पोस्ट के रास्ते भारत छोड़ चुके हैं, इनमें नौ राजनयिक हैं.
इधर, BLA ने दावा किया है कि उसने ISI के एजेंट की हत्या की है. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बार फिर से पाकिस्तान को दहला दिया है. उन्होंने पासनी इलाके में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एक एजेंट को मार गिराया है. BLA के मुताबिक, तीन अन्य ऑपरेशनों में बलूच आर्मी ने पाकिस्तानी सेना, पुलिस और सैन्दक प्रोजेक्ट के वाहनों को निशाना बनाया है और मेन नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी कर दी है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रेल कोच फैक्ट्री पहुंचे.
#watch लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रेल कोच फैक्ट्री पहुंचे। pic.twitter.com/jgxUHmCQqu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
‘राम मंदिर का निर्माण इस साल 5 जून तक पूरा हो जाएगा’: नृपेंद्र मिश्र, अध्यक्ष श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में ‘पोषण पखवाड़ा 2025’ का उद्घाटन किया.
#watch उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में ‘पोषण पखवाड़ा 2025’ का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/OHsCVqbfVZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद नगर निगम (AMC) द्वारा चंदोला झील के पास अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने और अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई के मद्देनजर एक आपातकालीन बैठक की अध्यक्षता की.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य शिखर पर 42 फुट ऊंचा ध्वजस्तंभ स्थापित किया
#watch उत्तर प्रदेश | श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य शिखर पर 42 फुट ऊंचा ध्वजस्तंभ स्थापित किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
(सोर्स: श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट) pic.twitter.com/zGNC89oMNP
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद देवरिया में 676 करोड़ रुपए से अधिक लागत की 501 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया.
#watch उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद देवरिया में 676 करोड़ रुपए से अधिक लागत की 501 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। pic.twitter.com/mOTOxtodmh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बयान पर उन्होंने कहा- ‘हर किसी के अपने विचार हो सकते हैं…हम सिर्फ इतना कहते हैं कि हम किसी को नहीं छेड़ेंगे लेकिन अगर कोई हमें छेड़ता है तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं.’
#watch | जयपुर, राजस्थान: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने #pahalgamterroristattack को लेकर विपक्ष द्वारा विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग पर कहा, “…उनके(मल्लिकार्जुन खरगे) द्वारा लिखे गए पत्र का जवाब दिया जाएगा…पहलगाम की घटना के बाद सरकार ने कई कदम उठाए हैं…देश और दुनिया… pic.twitter.com/GECzxMDiTL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु से मुलाकात की और उत्तराखंड में विमानन क्षेत्र के विकास और हवाई संपर्क को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा की.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु से मुलाकात की और उत्तराखंड में विमानन क्षेत्र के विकास और हवाई संपर्क को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा की। pic.twitter.com/NXVO8SzOUX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विपक्ष द्वारा विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग पर कहा- ‘NDA में सभी दलों की भागीदारी और आपसी विचार-विमर्श के बाद जो भी निर्णय लिया जाता है, JDU ने पहले भी हमेशा उनका समर्थन किया है और NDA नेतृत्व इस पर जो भी निर्णय लेगा, हम उसके साथ हैं… हमारा रुख स्पष्ट है, हम NDA में आपसी सहमति से लिए गए निर्णयों के लिए प्रतिबद्ध हैं और वे इस पर जो भी निर्णय लेंगे, हम उनके साथ हैं.’
#watch | पटना: JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने #pahalgamterroristattack को लेकर विपक्ष द्वारा विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग पर कहा, “NDA में सभी दलों की भागीदारी और आपसी विचार-विमर्श के बाद जो भी निर्णय लिया जाता है, JDU ने पहले भी हमेशा उनका समर्थन किया है और NDA नेतृत्व इस पर जो… pic.twitter.com/JzvridZ9pX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के ‘गायब’ पोस्ट पर कहा- ‘बहुत आपत्तिजनक और हर हिन्दुस्तानी के दिल को चीरने वाला ट्वीट इन्होंने किया है. ये समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होने का है. हर हिन्दुस्तानी को प्रण लेना चाहिए कि इस घड़ी में हम नरेंद्र मोदी के साथ हैं.’
#watch अंबाला: हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के ‘गायब’ पोस्ट पर कहा, “बहुत आपत्तिजनक और हर हिन्दुस्तानी के दिल को चीरने वाला ट्वीट इन्होंने किया है। ये समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होने का है। हर हिन्दुस्तानी को प्रण लेना चाहिए कि इस घड़ी में हम… pic.twitter.com/Vpmh1W9pC0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
JD(U) नेता के.सी. त्यागी ने कांग्रेस के ‘गायब’ पोस्ट पर कहा- ‘यह वक्त प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करने का नहीं है. यह वक्त पाकिस्तान के उन मनसूबों पर हमला करने का है जिन्होंने 26 निर्दोष लोगों की जान ली. मैं कांग्रेस पार्टी के इस पोस्ट की निंदा करता हूं…’
#watch | दिल्ली: JD(U) नेता के.सी. त्यागी ने कांग्रेस के ‘गायब’ पोस्ट पर कहा, “यह वक्त प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करने का नहीं है। यह वक्त पाकिस्तान के उन मनसूबों पर हमला करने का है जिन्होंने 26 निर्दोष लोगों की जान ली। मैं कांग्रेस पार्टी के इस पोस्ट की निंदा करता हूं…”
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
विपक्ष… pic.twitter.com/lj8V9tPiZl
रायबरेली, उत्तर प्रदेश: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कलक्ट्रेट के बचत भवन में ‘दिशा’ बैठक की अध्यक्षता की.
#watch | रायबरेली, उत्तर प्रदेश: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कलक्ट्रेट के बचत भवन में ‘दिशा’ बैठक की अध्यक्षता की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
(सोर्स: DIPR) pic.twitter.com/pCO2Z5NV9a
शिवसेना नेता शाइना एन.सी. ने कांग्रेस के ‘गायब’ पोस्ट पर कहा- ‘विपक्ष हमेशा गायब रहता है, सर्वदलीय बैठक हुई, गृह मंत्री कश्मीर गए, हमारे नेता एकनाथ शिंदे खुद वहां गए और आप वहां ऐसी घिनौनी हरकतें करते हैं और उन्हें गायब कहते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आतंकवादियों को जरूर गायब करेगा.’
#watch | मुंबई: शिवसेना नेता शाइना एन.सी. ने कांग्रेस के ‘गायब’ पोस्ट पर कहा, “विपक्ष हमेशा गायब रहता है, सर्वदलीय बैठक हुई, गृह मंत्री कश्मीर गए, हमारे नेता एकनाथ शिंदे खुद वहां गए और आप वहां ऐसी घिनौनी हरकतें करते हैं और उन्हें गायब कहते हैं… प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में… pic.twitter.com/ks1gvF7Urk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पहलगाम आतेकी हमले को लेकर विपक्ष द्वारा विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग पर कहा- ‘विपक्ष की अपनी मांग है, मुझे लगता है कि सरकार सही समय आने पर सही फैसला लेगी. मुझे लगता है कि कार्रवाई सख्त होनी चाहिए ताकि मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके. प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री तक लगातार बैठकें चल रही हैं. जिस तरह से पुलवामा के बाद आतंकियों को जवाब दिया गया, उसी दिशा में पहलगाम की घटना के बाद भी जवाब दिया जा सके इसके लिए सब प्रयासरत हैं.’
#watch | पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने #pahalgamterroristattack को लेकर विपक्ष द्वारा विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग पर कहा, “विपक्ष की अपनी मांग है, मुझे लगता है कि सरकार सही समय आने पर सही फैसला लेगी। मुझे लगता है कि कार्रवाई सख्त होनी चाहिए ताकि मुंहतोड़ जवाब… pic.twitter.com/0VaD4iMo8p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
जम्मू-कश्मीर JDU अध्यक्ष जी.एम. ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान पर कहा- ‘उमर अब्दुल्ला अगर आज सकारात्मक बातें कह रहे हैं तो ये अच्छी बातें हैं. वह देश के हित में बात कर रहे हैं तो इससे बेहतर क्या हो सकता है… इस वक्त हम सभी को एकजुट होना चाहिए और आतंकवाद के खिलाफ लड़ना चाहिए.’
#watch | श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर JDU अध्यक्ष जी.एम. ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान पर कहा, “उमर अब्दुल्ला अगर आज सकारात्मक बातें कह रहे हैं तो ये अच्छी बातें हैं। वह देश के हित में बात कर रहे हैं तो इससे बेहतर क्या हो सकता है… इस वक्त हम सभी को एकजुट होना… pic.twitter.com/17FvbZMBAM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने YUGM इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 को संबोधित करते हुए कहा- ‘मुझे विश्वास है कि भारत की इनोवेशन कैपेसिटी और डीप टेक में भारत की भूमिका को बढ़ाने का हम जो प्रयास कर रहे हैं उसे इस आयोजन से और बल मिलेगा.’
#watch दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने YUGM इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025 को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे विश्वास है कि भारत की इनोवेशन कैपेसिटी और डीप टेक में भारत की भूमिका को बढ़ाने का हम जो प्रयास कर रहे हैं उसे इस आयोजन से और बल मिलेगा।” pic.twitter.com/y6RpIZjDRU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
अहमदाबाद (गुजरात): प्रशासन ने चंदोला झील क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस की उपस्थिति में अवैध अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं.
#watch अहमदाबाद (गुजरात): प्रशासन ने चंदोला झील क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस की उपस्थिति में अवैध अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। pic.twitter.com/BT8v00LgYw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ज्ञानेंद्र सिंह मलिक ने कहा- ‘… हाल ही में, पुलिस ने तीन दिन पहले एक बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया, 180 से अधिक अवैध बांग्लादेशियों की पहचान की गई है, यह प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा, नगर निगम चंदोला झील क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहा है. पुलिस ने व्यापक व्यवस्था की है, लगभग 2,000 पुलिस बल तैनात है… हमने लल्लू बिहारी नाम के एक व्यक्ति और उसके कुछ सहयोगियों के खिलाफ FIR दर्ज की है जो यहां फर्जी रेंट एग्रीमेंट बनाते थे, उनके लिए आधार कार्ड बनवाते थे. इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है… क्राइम ब्रांच द्वारा जांच जारी है…’
#watch | गुजरात: अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ज्ञानेंद्र सिंह मलिक ने कहा, “… हाल ही में, पुलिस ने तीन दिन पहले एक बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया, 180 से अधिक अवैध बांग्लादेशियों की पहचान की गई है, यह प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा, नगर निगम चंदोला झील क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण… https://t.co/Ec5dWiFYFS pic.twitter.com/NTq7QYE5iT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
रायबरेली (उत्तर प्रदेश) : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विसाका इंडस्ट्रीज लिमिटेड, कुंदनगंज में 2 मेगावाट एटम सोलर रूफ प्लांट और एटम इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया.
#watch रायबरेली (उत्तर प्रदेश): लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विसाका इंडस्ट्रीज लिमिटेड, कुंदनगंज में 2 मेगावाट एटम सोलर रूफ प्लांट और एटम इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/VW8vav8IoX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
अहमदाबाद (गुजरात): प्रशासन ने चंदोला झील क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस की उपस्थिति में अवैध अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं.
#watch अहमदाबाद (गुजरात): प्रशासन ने चंदोला झील क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस की उपस्थिति में अवैध अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। pic.twitter.com/BT8v00LgYw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा- ‘सरकार अगर सर्वदलीय बैठक बुला सकती है तो उन्हें इस मामले पर संसद का सत्र बुलाने पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. संसद का सत्र होगा तो अलग-अलग दल के लोग अपनी राय रख पाएंगे, सरकार के सामने अपने सुझाव रख पाएंगे और सरकार भी जवाब दे पाएगी कि उनकी क्या तैयारी है.’
#watch | लखनऊ: AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, “सरकार अगर सर्वदलीय बैठक बुला सकती है तो उन्हें इस मामले पर संसद का सत्र बुलाने पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। संसद का सत्र होगा तो अलग-अलग दल के लोग अपनी राय रख पाएंगे, सरकार के सामने अपने सुझाव रख पाएंगे और सरकार भी जवाब दे पाएगी कि… https://t.co/WVoYmqD30u pic.twitter.com/4aql7qvDHH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
IPL में वैभव सूर्यवंशी के पहले शतक के बाद उनके कोच मनीष ओझा ने बताया- ‘बहुत गर्व का पल है. इतने छोटे बच्चे ने वो करके दिखाया है जो सभी खिलाड़ियों का सपना होता है. मुझे लगता है कि आने वाले 2-3 साल में वैभव भारतीय टीम के लिए टी-20 खेलेगा. मेरे लिए एक कोच के तौर पर ये गर्व की बात है.’
#watch पटना: IPL में वैभव सूर्यवंशी के पहले शतक के बाद उनके कोच मनीष ओझा ने बताया, “बहुत गर्व का पल है। इतने छोटे बच्चे ने वो करके दिखाया है जो सभी खिलाड़ियों का सपना होता है। मुझे लगता है कि आने वाले 2-3 साल में वैभव भारतीय टीम के लिए टी-20 खेलेगा। मेरे लिए एक कोच के तौर पर ये… pic.twitter.com/sPPK1QpJZh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा- ‘मल्लिकार्जुन खरगे सबसे पहले बताना चाहिए कि पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस पार्टी का सामूहिक संकल्प क्या है. एक तरफ सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस पार्टी कहती है कि हम सरकार के साथ हैं, सख्त से सख्त कार्रवाई करें और दूसरी तरफ उनके नेता सिद्धारमैया कहते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए… उनके अन्य नेता पाकिस्तान से दोष हटाकर भारत पर दोष डालते हैं, उनके कुछ नेता पीड़ितों को झूठा साबित करने की कोशिश कर रहे हैं… सबसे पहले मल्लिकार्जुन खरगे को बताना चाहिए कि कांग्रेस का सामूहिक स्टैंड क्या है…’
#watch | दिल्ली: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “उन्हें(मल्लिकार्जुन खरगे) सबसे पहले बताना चाहिए कि पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस पार्टी का सामूहिक संकल्प क्या है। एक तरफ सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस पार्टी कहती है कि हम सरकार के साथ हैं, सख्त से सख्त कार्रवाई करें और दूसरी तरफ… https://t.co/WVoYmqD30u pic.twitter.com/mr6QZ8ml6z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
28-29 अप्रैल 2025 की रात को, पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा और बारामुल्ला जिलों के साथ-साथ अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. भारतीय सेना ने उकसावे का नपा-तुला और प्रभावी तरीके से जवाब दिया: भारतीय सेना
NCP नेता जीशान सिद्दीकी ने कहा- ‘हम सुबह 4 बजे से यहां हैं, मैं साफ शब्दों में कहना चाहता हूं कि ये आग फायर ब्रिगेड की लापरवाही की वजह से बढ़ी है. हम और आम नागरिक सुबह 4 बजे से यहां हैं, बेसमेंट में क्रोमा में एक छोटा सा स्पार्क हुआ था, हमने उनसे और पानी लाने का अनुरोध किया लेकिन उनके पास उपकरण नहीं थे, अगर उनके पास उपकरण थे भी तो उनका इस्तेमाल करना उन्हें नहीं आ रहा था… ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है… मैं कहता रहा कि ऊपर रेस्टोरेंट और सिलेंडर हैं, लेकिन फायर डिपार्टमेंट की तरफ से मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई… आम नागरिक जानता है कि ये फायर ब्रिगेड की लापरवाही है…’
#watch | मुंबई: NCP नेता जीशान सिद्दीकी ने कहा, “हम सुबह 4 बजे से यहां हैं, मैं साफ शब्दों में कहना चाहता हूं कि ये आग फायर ब्रिगेड की लापरवाही की वजह से बढ़ी है। हम और आम नागरिक सुबह 4 बजे से यहां हैं, बेसमेंट में क्रोमा में एक छोटा सा स्पार्क हुआ था, हमने उनसे और पानी लाने का… https://t.co/8f5VO9D406 pic.twitter.com/USo1tuJJsz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के रायबरेली दौरे पर कहा- ‘गांधी परिवार की एक विशेषता रही है कि ये अपने राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करते हुए अपने निर्वाचन क्षेत्र का पूरा ख्याल रखते हैं. आज उनका दौरा अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए है. राहुल गांधी को हम सलाम करते हैं कि जिस तरह वे पहलगाम की घटना के बाद अपनी यात्रा से आए, कश्मीर गए…’
#watch | लखनऊ: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के रायबरेली दौरे पर कहा, “गांधी परिवार की एक विशेषता रही है कि ये अपने राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करते हुए अपने निर्वाचन क्षेत्र का पूरा ख्याल रखते हैं। आज उनका… pic.twitter.com/4XLEk6VwBa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
मुंबई के बांद्रा में एक शोरूम में आग लगी और अब यह पूरे मॉल में फैल गई है. मौके पर दमकल की गाड़ियां और NDRF मौजूद हैं. आग बुझाने के प्रयास जारी है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
#watch | महाराष्ट्र: मुंबई के बांद्रा में एक शोरूम में आग लगी और अब यह पूरे मॉल में फैल गई है। मौके पर दमकल की गाड़ियां और NDRF मौजूद हैं। आग बुझाने के प्रयास जारी है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/SC3x0oUBfq
महाराष्ट्र के मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने पहलगाम आतंकी हमले पर विजय वडेट्टीवार के बयान पर कहा- ‘उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर असंवेदनशील, बेहद बेशर्मी भरा बयान दिया है. उन्हें ऐसा बयान देने का कोई अधिकार नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान को अच्छा सबक सिखाएंगे, ऐसे में पूरा देश उनके साथ खड़ा है…’
#watch | नागपुर: महाराष्ट्र के मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने पहलगाम आतंकी हमले पर विजय वडेट्टीवार के बयान पर कहा, “उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर असंवेदनशील, बेहद बेशर्मी भरा बयान दिया है। उन्हें ऐसा बयान देने का कोई अधिकार नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी… pic.twitter.com/uXgurwHt6v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सामूहिक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करने हेतु संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र यथाशीघ्र बुलाया जाए.
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सामूहिक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करने हेतु संसद के दोनों सदनों का… pic.twitter.com/UDW96sAdPW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
