Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई. आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाकर ऐसी गोलियां तड़तड़ाईं कि अपनी सुंदरता के लिए मशहूर ‘बैसारन वैली’ पर आज खून के छींटे पड़े हुए हैं. पूरा देश इस समय इस घटना को लेकर दुखी और आक्रोशित है. इस बीच सोशल मीडिया पर मोहम्मद नौशाद नाम के एक शख्स ने इस हमले को लेकर खुशी जाहिर की. उसने पोस्ट करते हुए पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा को इस हमले के लिए शुक्रिया तक अदा किया. पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मोहम्मद नौशाद को झारखंड के बोकारो से गिरफ्तार कर लिया है.
मोहम्मद नौशाद ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा?
झारखंड के बोकारो निवासी मोहम्मद नौशाद नाम के शख्स ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी. सोशल मीडिया पर इस हमले को लेकर जश्न मनाते हुए उसने लिखा-‘शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा. भगवान आपको हमेशा खुश रखे. आमीन, आमीन. अगर RSS, BJP, बजरंग दल और गोदी मीडिया आपका विशेष लक्ष्य है तो हमें बहुत खुशी होगी.’
कौन है मोहम्मद नौशाद?
पालगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले शख्स की पहचान मोहम्मद नौशाद के रूप में हुई है. वह झारखंड के बोकारो जिले के बालीडीह के मिल्लत नगर का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक उसके पिता का नाम मोहम्मद मुस्ताक है.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
मोहम्मद नौशाद द्वारा की गई पोस्ट की जानकारी सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इसकी पुष्टी थाना प्रभारी नवीन कुमार ने की है. उन्होंने कहा- ‘हमें मोहम्मद नौशाद के खिलाफ शिकायत मिली थी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.’
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी नवीन कुमार ने कहा कि पुलिस मोहम्मद नौशाद के सोशल मीडिया के अकाउंट खंगाल रही है. इसके अलावा उसके बारे में पूरी जानकारी निकाली जा रही है.
पहलगाम आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बना लिया. इस हमले में 28 बेगुनाहों की मौत हुई है. मृतकों में नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, दो स्थानीय समेत अलग-अलग राज्यों से पहुंचे टूरिस्ट शामिल हैं. बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं.
