Vistaar NEWS

Pahalgam Terror Attack: शौर्य चक्र विजेता की मां को भारत नहीं भेजेगा पाकिस्तान, CRPF जवान की पत्नी को भेजा गया बॉर्डर पार

Pahalgam Terror Attack

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का अल्टीमेटम

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत ने देश में रह रहे सभी पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया था. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में हर दिन पाकिस्तानी नागरिक अटारी और बाघा बॉर्डर से अपने मुल्क रवाना हो रहे हैं. इसी बीच यह खबर आई की 2022 आतंकी मुठभेड़ में शहीद जवान जिसे शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था उनकी मां को भी पकिस्तान भेज दिया गया है. मगर अब इस खबर पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि भारत शौर्य चक्र विजेता मुदासिर अहमद शेख की मां शमीमा अख्तर को पाकिस्तान डिपोर्ट नहीं करेगा.

इसके अलावा बात करें तो जम्मू-कश्मीर के एक क्रप्फ जवान की पत्नी जो की एक पाकिस्तानी नागरिक हैं उन्हें उनके मुल्क भेज दिया गया है. CRPF की पत्नी का वीडियो भी सामने आया है. उसने कहा कि पहलगाम में जो हुआ वो गलत था मगर हमारे साथ भी गलत हो रहा है. उसने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

भारत की हैं शमीमा अख्तर

भारत ने देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को निकालने की प्रक्रिया शुरू की तो जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने 59 पाकिस्तानी नागरिकों को उनके मूल देश वापस भेजने के लिए पंजाब पहुंचा दिया. इसी बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया, जिनमें दावा किया गया था कि मरणोपरांत शौर्य चक्र विजेता शहीद पुलिस जवान मुदासिर अहमद शेख की मां शमीमा अख्तर को पाकिस्तान डिपोर्ट किया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसे ‘झूठी और निराधार’ खबर करार देते हुए स्पष्ट किया कि शमीमा अख्तर भारत में ही रहेंगी. अधिकारीयों ने बताया कि मई 2022 में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए कांस्टेबलन मुदासिर अहमद शेख की मां शमीमा अख्तर निर्वासित लोगों में से एक थीं. हालांकि, बाद में उन्हें यहीं रहने की अनुमति दे दी गई.

हालांकि, जम्मू-कश्मीर में रह रहे 59 अन्य पाकिस्तानी नागरिकों को वाघा बॉर्डर के रास्ते उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया चल रही है. इनमें से कई पूर्व आतंकवादियों की पत्नियां और बच्चे शामिल हैं, जो 2010 की पुनर्वास नीति के तहत भारत लौटे थे.

दो माह पहले आई थी भारत

इसी बीच एक CRPF जवान मुनीर खान की पत्नी को पाकिस्तान वापस भेज दिया गया है. सीआरपीएफ जवान मुनीर की पत्नी का नाम मिनल खान है. मुनीर खान घरोटा का रहने वाले हैं. मिनल और मुनीर खान ने बताया कि उन दोनों ने ऑनलाइन शादी की थी. हालांकि, अब सरकार का फैसला आने के बाद मिनल खान जम्मू से वाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान रवाना हो गई हैं.

यह भी पढ़ें: ‘तुमने हमारे निर्दोष लोगों को मारा, हम तुम्हारे…’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पाकिस्तान को दी धमकी, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

मिनल पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र की रहने वाली हैं. वो पाकिस्तान के पंजाब के गुजरांवाला इलाके की हैं. मीनल ने ANI ने बात करते हुए अपनी कहानी बताई. मीनल ने बताया कि दोनों लम्बे समय तक रिलेशनशिप में रहे. फिर दोनों ने शादी करने का तय किया. मगर शादी बाकी शादियों से अलग थी. यह शादी न पाकिस्तान में हुई और न ही भारत में बल्कि कुछ चुनौतियों के चलते यह शादी वीडिय कॉल पर ऑनलाइन की गई. शादी के एक साल बाद मैं भारत आ पाई. 2 महीने पहले ही मैं भारत आई थी और अब ये लोग मुझे वापस भेज रहे हैं.

Exit mobile version