Vistaar NEWS

Pahalgam Terror Attack: दो महीने पहले हुई थी कानपुर के शुभम की शादी, पहली बार निकले थे घूमने, आतंकियों ने पत्नी के सामने गोलियों से भूना

Pahalgam Terror Attack

पहलगाम आतंकी हमले में कानपूर के शुभम द्विवेदी की मौत हुई है

Pahalgam Terror Attack: मंगलवार, 22 अप्रैल की दोपहर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के हिल स्टेशन पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अब 26 लोगों की मौत हुई है. आतंकियों ने सेना की वर्दी पहन कर अपने इस घिनौने मनसूबे को अंजाम दिया है. इस हमले में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है. आतंकियों ने पहले उनसे नाम और धर्म पूछा फिर उनपर गोलियां चलानी शुरू कर दी.

इस जघन्य हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी की भी मौत हुई है. आतंकियों ने उन्हें उनकी पत्नी के सामने गोली मारी. शुभम की शादी दो महीने पहले ही हुई थी. वे पहली बार साथ घूमने निकले थे.

2 महीने पहले हुई थी शादी

साल 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ ये सबसे बड़ा आतंकी हमला है. पहलगाम के इस हमले में उत्तर प्रदेश के कानपुर के शुभम द्विवेदी भी मारे गए हैं. पहलगाम हिंसा में आतंकवादियों की गोली का शिकार हुए नवयुवक शुभम द्विवेदी के घर शोक का माहौल है. शुभम की शादी अभी 2 महीने पहले ही 12 फरवरी को हुई थी.

धर्म पूछ कर मारी गोली

उनकी हत्या से पहले आतंकियों ने शुभम से उनका धर्म पूछा, उनसे कलमा पढ़ने को कहा. आतंकियों ने शुभम के सिर पर गोली मारी थी. जिस वक्त हादसा हुआ तब शुभम और उनकी पत्नी घुड़सवारी कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack LIVE: भारत पहुंचते ही PM Modi ने पहलगाम आतंकी हमले की ली ब्रीफिंग, डॉ. एस जयशंकर, NSA सहित विदेश

‘सरकार को बताओ हमने क्या किया’- आतंकी

शुभम के पिता संजय द्विवेदी सीमेंट के कारोबारी हैं. शुभम को जम्मू-कश्मीर से बुधवार, 23 अप्रैल को लौटना था. जिस वक्त आतंकी शुभम को मार रहे थे, उस वक्त उनकी पत्नी ने आतंकवादियों से कहा कि मुझे भी मार दो तो आतंकियों ने कहा- ‘हम तुम्हें नहीं मारेंगे. हम तुम्हें जिंदा छोड़ रहे हैं ताकि तुम जाकर अपनी सरकार को बताओ कि हमने क्या किया है.’

Exit mobile version