Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष भारतीयों की निर्मम हत्या के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए कई बड़े फैसले लिए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में फैसला लिया गया है कि भारत सिंधु जल समझौता को रोकेगा. इसके अलावा भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने और पाकिस्तानी दूतावास को बंद करने का फैसला किया. भारत के इस सख्त कदम से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है. पाकिस्तान सरकार ने गुरुवार को नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक बुलाई थी.
इस मीटिंग के बाद पाकिस्तान ने सिंधु जल समझौते को रोकने के फैसले को खारिज करते हुए कहा कि यह पाकिस्तान के लोगों के लिए लाइफलाइन है. साथ ही पाक ने भारत सरकार पर अंतरराष्ट्रीय कानूनों के उल्लंघन का आरोप भी लगाया. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पाक अपना पल्ला झाड़ रहा है कि इसके पीछे उसका हाथ नहीं है. एक बार फिर इसी बात को दोहराते हुए पाकिस्तान ने कहा कि भारत के फैसले से दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ेगा.
भारत के एक्शन के बाद पाक ने बंद किया एयरस्पेस
पाकिस्तान ने कहा कि अगर सिंधु जल समझौते को भारत रोकता है तो इसे एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा. साथ ही पाकिस्तान ने एनएससी की बैठक के बाद भारत के फैसले के जवाब में शिमला समझौता स्थगित करने की चेतावनी भी दी. बैठक के बाद पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर तत्काल प्रभाव से बंद करने का ऐलान किया है. जो लोग वैध वीज़ा से पाकिस्तान गए हैं, उन्हें 30 अप्रैल तक वापस लौटने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: अरब सागर में नौसेना ने दिखाई ताकत, INS Surat से किया मिसाइल टेस्ट, कराची तक गूंज, पाक में हड़कंप
इसके अलावा, पाक ने SAARC वीजा योजना के तहत भारतीयों को जारी सभी वीजा रद्द करने का ऐलान भी किया है. वहीं भारतीय एयरलाइनों के लिए पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद करने का फैसला लिया गया है. भारत के फैसले से बौखलाए पाक ने इंडिया के साथ हर तरह के व्यापार पर तत्काल रोक लगाने का फैसला किया है.
