Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले की जहां दुनिया भर में निंदा की जा रही हैं. वहीं देश के अंदर भी पक्ष और विपक्ष लगातार पहलगाम आतंकी हमले की पर अपडेट ले रहे हैं. मंगलवार को हुए इस आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए आतंकियों ने भारतीय सेना की वर्दी का इस्तेमाल किया. इसके बाद उन्होंने टूरिस्टों को अपना निशाना बनाया. इस दौरान आतंकियों ने अपने आतंकी हमले में भारत की खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो के ऑफिसर को भी निशाना बना लिया.
बिहार के रहने वाले थे मनीष रंजन
आतंकियों ने IB ऑफिसर मनीष रंजन को गोली मारी. इस हमले में उनकी मौत हो गई है. मनीष रंजन हैदराबाद स्थित आईबी कार्यालय में सेक्शन ऑफिसर के रूप में काम करते थे. मनीष रंजन बिहार के रहने वाले थे और अपने परिवार के साथ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम घूमने गए थे. उनके साथ उनकी पत्नी और बच्ची भी वहां थी. आतंकियों ने पत्नी और बच्ची के सामने ही मनीष रंजन पर गलियां दागी.
आईबी ऑफिसर मनीष रंजन को उनकी पत्नी और 2 बच्चों के सामने आतंकियों ने गोली मारी है. अचानक हुए आतंकी हमले को मनीष रंजन समझ नहीं पाए. आतंकी सेना की वर्दी पहनकर आए थे. पहगाम के बैसरन घाटी में छुट्टियां मना रहे लोगों इसीलिए किसी तरह का शक ही नहीं हुआ. लोगों को लगा कि लोग भारतीय सेना के जवान हैं.लेकिन वह दहशतगर्द थे जिसने सैन्य वर्दी पहनी थी.
यहीं कारन था कि आतंकियों ने इतने बड़े पैमाने पर लोगों को निशान बना लिया. इस हमले में मनीष रंजन की पत्नी और उनके दोनों बच्चे सुरक्षित हैं. इस हमले में अब तक 28 निर्दोष लोगों की मौत हो चुकी है. 17 लोग घायल हैं. घायलों का जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में ही खत्म कर बुधवार सुबह दिल्ली लौट आए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर ही NSA अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव ने पहलगाम हमले को लेकर पीएम मोदी को ब्रीफिंग दी.
