Vistaar NEWS

‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ…’, कतर के अमीर ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, पाक को जोरदार झटका

pahalgam attack

फाइल फोटो

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के खिलाफ कार्रवाई में भारत को कतर का साथ मिला है. पीएम मोदी से फोन पर बातचीत में अमीर शेख तमीम बिन अहमद अल थानी ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही कतर के अमीर ने भारत को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा समर्थन देने की बात कही है. कतर ने कहा है कि वह आतंकवाद के खिलाफ भारत के हर कदम का समर्थन करता है. अल थानी का यह कदम पाकिस्तान के लिए जोरदार झटका है.

वहीं भारतीय वायु सेना से जुड़ी एक बड़ी खबर है. भारत ने पाक बॉर्डर पर हवाई अभ्यास को लेकर NOTAM जारी किया है. यह हवाई अभ्यास 7 और 8 मई को होगा. भारतीय वायु सेना राजस्थान में युद्धाभ्यास करेगी. इस दौरान हवाई क्षेत्र प्रतिबंधित रहेगा.

22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी करनाल में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से मुलाकात करने पहुंचे. पहलगाम आतंकी हमले में जान गवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर राहुल गांधी डेढ़ घंटे तक रहे. नौसेना के लेफ्टिनेंट नरवाल के आवास पर कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे. राहुल गांधी ने नरवाल की पत्नी और परिवार से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने गुनहगारों के लिए मुंहतोड़ सजा की मांग की.

‘इंसाफ का इंतजार’- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने नरवाल के परिवार से मिलने के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘पहलगाम हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल जी के शोकाकुल परिवार से मिलकर उनका दुख बांटा, उन्हें सांत्वना दी. अपार दुख में भी उनका हौसला और साहस देश के लिए एक संदेश है- हमें एकजुट रहना है. पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है. सरकार को विपक्ष का पूरा समर्थन है- गुनहगारों को ऐसी सजा मिले कि कोई हिन्दुस्तान की ओर आंख उठाने की जुर्रत न करे. पीड़ित परिवारों के साथ पूरा देश आज इंसाफ का इंतजार कर रहा है.’

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ता दिख रहा है. पाकिस्तान बार-बार भारत को जंग के लिए उकसा रहा है. वे परमाणु हमले सहित खून की नदियां बहाने की बात कर रहा है. इसी बीच गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है.

गृह मंत्रालय ने देश भर के 244 जिलों में एक साथ मॉक ड्रिल करने का ऐलान किया है. ये मॉक ड्रिल 7 मई को पूरे देश में होगा. इससे पहले आज यानी 6 मई को गृह सचिव गोविंद मोहन ने सुबह 10:45 बजे बड़ी बैठक बुलाई. यह बैठक चल रही है. इसमें गृह सचिव ने मॉक ड्रिल को लेकर जानकारी दी.

गुजरात के गोधरा कांड मामले में आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई है. ये सुनवाई गोधरा कांड के दोषियों की याचिका पर होनी है. पिछली सुनवाई 24 अप्रैल को होनी थी मगर नहीं हो पाई थी.

जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस राजेश बिंदल की बेंच ने कहा था- ‘पूरी सुनवाई में कम से कम दो हफ्ते का समय लगेगा. हम मामले को लगातार 6 और 7 मई को सुनेंगे. हम रजिस्ट्री से अनुरोध करते हैं कि इन तिथियों पर कोई अन्य मामला लिस्ट न किया जाए। जरूरत हो तो अन्य मामले दूसरी बेंच को ट्रांसफर किए जा सकते हैं.’

गुजरात सरकार ने मामले में 11 दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग ही है. सरकार ने दोषियों के उम्रकैद में बदलने के हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. वहीं, कई दोषियों ने खुद को निर्दोष बताते हुए फैसले को चुनौती दी है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

गुजरात: कल गुजरात में होने वाली मॉक ड्रिल की योजना के मद्देनजर राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई और प्रस्तावित कार्ययोजना की समीक्षा की गई. इस बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एम.के.दास, राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जयंती रवि, राज्य पुलिस प्रमुख विकास सहाय, होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के DGP मनोज अग्रवाल सहित अन्य उच्च अधिकारी मौजूद थे.

निधि तिवारी

पंजाब के साथ जल बंटवारे के मुद्दे पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा- ‘… जब देश युद्ध के लिए आगे बढ़ रहा है तब एकता दिखाने की जगह ये इस प्रकार के मुद्दें उठा रहे हैं. यह मुद्दा तब उठाया गया, जब हमने पाकिस्तान का पानी बंद किया… इसके पीछे बहुत बड़ी साजिश है… पंजाब के नेताओं को इस मुद्दे को खत्म करना चाहिए… इन्हें इस वक्त आपस में लड़ाई नहीं करनी चाहिए…’

निधि तिवारी

RJD नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा- ‘जिस स्थिति से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुज़र रहे हैं, उसे लेकर हमें पीड़ा है… हम बार-बार मुख्यमंत्री से कहते हैं कि अब वे थक चुके हैं. मुख्यमंत्री इसे प्रमाणित कर रहे हैं कि बिहार कोई और चला रहा है, मुख्यमंत्री हाईजैक हो गए हैं…’

निधि तिवारी

RJD नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बयान पर JDU नेता नीरज कुमार ने कहा- ‘वो किडनैपर पार्टी में रहता है. उनके पिता का कौन अपहरण कर लिया है. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनीतिक रूप से नजरबंद कहां हैं?…’

निधि तिवारी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा- ‘दिल्ली का वायु प्रदूषण लेवल किसी तरीके से और कम किया जा सकता है उस पर आज की बैठक में विस्तृत चर्चा हुई. लगातार सरकार बैठक कर हर दिशा में काम कर रही है. वाटर स्प्रिंकलर की 1000 गाड़ियां दिल्ली में लाने के लिए तैयारी कर दी गई है. इससे कोई कोना नहीं छूटेगा. सारी हाई बिल्डिंग में वाटर स्प्रिंकलर लगाना जरूरी होगा जिससे प्रदूषण कम हो और निर्माण कार्य स्थल पर वाटर स्प्रिंकलर लगाना जरूरी है…हम चाहते हैं कि दिल्लीवासी प्रदूषण से बचे और हम इस पर काम कर रहे हैं.’

निधि तिवारी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- ’22 तारीख को बहुत बड़ा आतंकी हमला हुआ. 26 बेगुनाह लोग मारे गए और सरकार ने माना इंटेलिजेंस फेलियर है और उसको वे सुधारेंगे. अगर उन्हें यह पता है, तो उन्होंने अच्छी व्यवस्था क्यों नहीं की?…मुझे जानकारी मिली है कि हमले से 3 दिन पहले, पीएम मोदी को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी और इसलिए उन्होंने कश्मीर जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया, मैंने यह एक अखबार में भी पढ़ा…’

निधि तिवारी

जम्मू के एक स्कूल में छात्रों को मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. गृह मंत्रालय ने 7 मई को देश भर में मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है.

निधि तिवारी

गौतमबुद्ध नगर DCP राम बदन सिंह ने बताया- ‘कुछ देर पहले हमें सूचना मिली कि गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर एक 25 वर्षीय युवती ने मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पंचायतनामा के लिए भेजा गया है. आगे की जांच की जा रही है…’

निधि तिवारी

बिहार: पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे BPSC TRE-3 अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया

निधि तिवारी

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के आवास से रवाना हुए.

निधि तिवारी

करनाल, हरियाणा: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा- ‘…राहुल गांधी ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की…हमारा एकमात्र उद्देश्य विनय नरवाल को श्रद्धांजलि देना था…’

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर: पुंछ जिले के घनी मेंढर में बस दुर्घटना में 2 यात्रियों की मृत्यु हो गई है और 25 लोग घायल हुए हैं. घायलों को मेंढर के उप-जिला अस्पताल पहुंचाया गया है.

निधि तिवारी

मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की

निधि तिवारी

अहिल्या नगर: 7 मई को देशभर में होने वाले मॉक ड्रिल पर महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा- ‘हम केंद्र के निर्देशों का पालन करेंगे…’

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा से एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया है. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है.

निधि तिवारी

7 मई को देशभर में आयोजित होने वाले मॉक ड्रिल के लिए रिहर्सल के तहत लखनऊ की पुलिस लाइन में एयर रेड सायरन परीक्षण किया जा रहा है. गृह मंत्रालय ने 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है.

निधि तिवारी

‘हम चाहते हैं कि हमारी सरकार इसका करारा जवाब दें यही हमने सर्वदलीय बैठक में भी कहा’- पहलगाम आतंकी हमले पर बोले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

निधि तिवारी

7 मई को देशभर में आयोजित मॉक ड्रिल के लिए गृह मंत्रालय के आदेश के बाद सिविल डिफेंस, पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने लखनऊ की पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का अभ्यास किया.

निधि तिवारी

जम्मू के एक स्कूल में छात्रों को मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. गृह मंत्रालय ने 7 मई को पूरे देश में मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है.

निधि तिवारी

मॉकड्रिल में बीजेपी के 11 करोड़ से अधिक भाजपा कार्यकर्ता बनेंगे वॉलंटियर, पार्टी ने कार्यकर्ताओं से वॉलंटियर बनने की अपील की

निधि तिवारी

विनय नरवाल के घर पहुंचे राहुल गांधी, पहलगाम आतंकी हमले में गवाई थी जान

निधि तिवारी

पाकिस्तान ने अपनी संसद में पास किया भारत विरोधी प्रस्ताव, सिंधु समझौता तोड़ने को युद्ध का ऐलान मानने का फैसला किया

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा- ‘एसडीआरएफ का मॉक ड्रिल न पहलगाम से जुड़ा है न ही मॉक ड्रिल से जुड़ा हुआ है..पिछले दिनों से अचानक ये जो शाम को तेजा हवाएं चलती हैं उसकी वजह से दो शिकारा डूबे गई थी। इसकी वजह से हमने एसडीआरएफ टीम को जांच करने को कहा है ताकि इस तरह की घटना से किमती जाने न जाए…’

निधि तिवारी

देशभर में 7 मई को प्रभावी नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल के आयोजन के संबंध में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन द्वारा बुलाई गई बैठक संपन्न हुई

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा- ‘7 मई को सिविल डिफेंस के मॉक ड्रिल के संबंध में भारत सरकार से निर्देश प्राप्त हुए हैं. यूपी में 19 जिलों की पहचान की गई है, जिसमें एक जिला ए श्रेणी में है, 2 जिले सी श्रेणी में हैं और बाकी बी श्रेणी में हैं. यहां की संवेदनशीलता को मद्देनजर रखते हुए शासन द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि सभी जिलों में सिविल प्रशासन, पुलिस प्रशासन, अग्निशमन सेवा, आपदा प्रतिक्रिया बल के साथ मिलकर यह मॉक ड्रिल की जाए ताकि आकस्मिकता की स्थिति में हम इन चीजों से निपट सकें…’

निधि तिवारी

मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- ‘मुझे खुशी है कि इस साल का परिणाम पिछले साल से बेहतर आया है. मैं शिक्षा विभाग और मंत्री को बधाई देता हूं, जिनके नेतृत्व में परीक्षा का सफल परिणाम आया है…’

निधि तिवारी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा- ‘दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता को 24 घंटे बिजली देने के लिए संकल्पित है आज उसी श्रृंखला में 66/11kv का सब स्टेशन लगाया गया है और पूरे आस-पास एरिया को निर्बाधित बिजली मिलेगी. अपने आप में ये नई तकनीक का सबस्टेशन है…ये बहुत ही बड़ी उपलब्धि मैं मानती हूं…मैं जनता को इसके लिए बधाई देती हूं.’

निधि तिवारी

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 7 मई को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल के लिए जारी निर्देशों के तहत उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी राज्य के जिलों को आम जनता के साथ समन्वय स्थापित कर किसी भी स्थिति से निपटने और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए मॉक ड्रिल करने के निर्देश जारी किए हैं.

निधि तिवारी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बीआरपीएल के 66/11kv जीआईएस ग्रिड सब स्टेशन, मनागला पुरी का उद्घाटन किया

निधि तिवारी

केरल: त्रिशूर में वडक्कुनाथन मंदिर में एक हिंदू मंदिर उत्सव- त्रिशूर पूरम उत्सव चल रहा है. त्रिशूर पूरम, मलयालम कैलेंडर के मेदम महीने के दौरान पूरम के दिन मनाया जाता है, जब चंद्रमा पूरम तारे के साथ उगता है. यह भारत का सबसे बड़ा और सबसे प्रसिद्ध पूरम है.

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर: वीडियो रामबन से है, जहां चिनाब नदी पर बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध के सभी द्वार बंद हैं.

निधि तिवारी

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने आवास से रवाना हुए. वे आज पहलगाम हमले में मारे गए नौसेना अधिकारी विनय नरवाल के परिवार से मिलने हरियाणा के करनाल जाएंगे.

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा- ‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश की जनता चाहती है कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई हो. ऐसे में गृह मंत्रालय लोगों को सचेत करने की कोशिश कर रहा है ताकि वे किसी भी हालत में घबराएं नहीं… विपक्ष के पास नकारात्मक बातें बोलने के अलावा कुछ नहीं है… मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे देश और देश की जनता के हित के विषय में सोचें…’

Exit mobile version