Vistaar NEWS

असम में ‘पैजान’ पर सियासत, CM हिमंता बिस्वा सरमा का आरोप- गौरव गोगोई और उनके परिवार के PAK से संबंध

Gaurav gogoi and assam cm himanta biswa sarma

गौरव गोगोई और असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (फाइल फोटो)

Assam CM Statement: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक बार फिर कांग्रेस नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. हालांकि उन्होंने बयान को लेकर जल्द ही जनता के सामने सबूत भी पेश करने की बात कही है. सीएम हिमंता बिस्वा सरमा की छवि हिंदू नेता के रूप में है. वे कई बार अल्पसंख्यकों और विपक्ष के नेताओं पर बड़े बयान दे चुके हैं. अब उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई पर पाकिस्तान से संबंध होने के आरोप लगाए हैं. वहीं, गौरव गोगोई ने सीएम के इन आरोपों को खारिज किया है.

क्या है मामला?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें ‘पैजान’ शब्द का प्रयोग किया गया है. चर्चा है कि यह शब्द गौरव गोगोई के लिए इस्तेमाल किया गया था. जब सीएम से ‘पैजान’ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमें सोशल मीडिया की खबरों की कोई जानकारी नहीं है. इसके बाद उन्होंने साफ तौर पर कहा कि गौरव गोगोई और उनके परिवार का पाकिस्तान से संबंध जरूर है. हम इसका जल्द ही खुलासा भी करेंगे.

पहले भी लगा चुके हैं आरोप

इस दौरान सीएम हिमंता बिस्वा सरमा यहीं नहीं रुके उन्होंने यह भी कहा कि हम तो पहले ही गौरव गोगोई और उनकी पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से कथित संबंधों का आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इन आरोपों के बाद एक विशेष जांच टीम गठित की गई थी. जिसकी रिपोर्ट जांच टीम ने पिछले साल सितंबर में सीएम को सौंपी थी. इस दौरान जांच एजेंसियों ने ऐसे सबूतों का पता लगाया था, जिससे देश की संप्रभुता पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं.

ये भी पढ़ेंः तंबाकू प्रोडक्ट्स पर एक्सट्रा एक्साइज ड्यूटी का ऐलान, सिगरेट-पान मसाला हो जाएंगे और महंगे

केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की बात

हिमंता सरमा ने कहा कि इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी से कराया जाएगा ताकि निष्पक्ष और उचित जांच हो सके. दरअसल, यह मामला सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो से शुरू हुआ. जिसमें पैजान नाम के दिखने वाले शख्स को गौरव की तरह दिखाया गया है, जिसमें उसका और उसकी पत्नी का पाकिस्तान से कनेक्शन है. हालांकि यह वीडियो एआई से बनाया गया है लेकिन इससे सियासत में गर्मी जरूर बढ़ गई है. वीडियो को लेकर हिमंता सरमा गौरव सरमा पर हमलावर हैं. फिलहाल, अभी सिर्फ आरोप और सफाई तक ही मामला है. अब देखना यह होगा कि जांच होती है या नहीं और होती है तो क्या परिणाम निकलते हैं.

Exit mobile version