Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए दिल दहलाने वाले आतंकी हमले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. इस हमले में 26 बेगुनाह लोग मारे गए थे. अब सुरक्षा एजेंसियों ने हमले के मास्टरमाइंड की पहचान कर ली है. यह कुख्यात आतंकी हाशिम मूसा है, जो पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले लश्कर-ए-तैयबा और द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) का सदस्य है.
पाकिस्तान की साजिश बेनकाब
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस हमले की पूरी साजिश पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने रची थी. ISI के बड़े अधिकारियों और पाकिस्तानी सेना के कुछ आला अफसरों के नाम भी इस साजिश से जुड़े हैं. इस हमले का मकसद था भारत की शांति को भंग करना और इलाके में दहशत फैलाना. हाशिम मूसा उन चार आतंकियों में शामिल था, जिन्होंने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.
देश में गुस्सा, सड़कों पर लोग
हमले के बाद पूरे देश में गुस्से की लहर है. जम्मू-कश्मीर में लोग सड़कों पर उतर आए और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ उनकी जंग जारी रहेगी. सरकार ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई और दोषियों को सजा देने का वादा किया.
सेना अलर्ट, तलाशी अभियान तेज
पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना, पुलिस और सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं. पहलगाम और आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है. अब तक 1500 लोगों से पूछताछ हो चुकी है, और जांच अभी भी जारी है.
यह भी पढ़ें: आतंक का अड्डा, घाटी में दशकों से दहशत का खेल…ऐसे आतंकियों का गढ़ बना पाकिस्तान!
पाकिस्तान पर भारत का सख्त एक्शन
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. सरकार ने सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया, दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के पांच अधिकारियों को हटाने का आदेश दिया और अटारी-वाघा बॉर्डर बंद कर दिया. भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
