Cyber Attack: पाकिस्तानी हैकर्स ने भारतीय सेना की डिफेंस वेबसाइट को निशाना बनाने का दावा किया है. इस साइबर अटैक में डिफेंस वेबसाइट से सेना की गुप्त जानकारी लीक होने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन IDSA ने इस दावे को खारिज कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 भारतीयों ने जान गवा दी थी. इस हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है.
पाकिस्तान साइबर फोर्स ने किया दावा
पाकिस्तान साइबर फोर्स ने एक्स पर पोस्ट करके दावा किया कि भारतीय डिफेंस वेबसाइट को हैक कर लिया गया है. इस दावे में मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (MES) और मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान का डेटा लीक होने को लेकर दावा किया गया है. साइबर अटैकर्स ने लॉगिन क्रेडेंशियल सहित रक्षा कर्मियों से संबंधित व्यक्तिगत जानकारी लीक होने का दावा किया है.
इस एक्स हैंडल ने कुछ स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किए हैं. हालांकि, मनोहर पार्रिकर रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान ने ऐसे किसी भी दावे को खारिज कर दिया है. फिलहाल, एहतियात के तौर पर आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की वेबसाइट को ऑफलाइन कर दिया गया है.
सेना ने वेबसाइट को किया ऑफलाइन
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ और एजेंसियाँ किसी भी दूसरे साइबर हमले का पता लगाने के लिए साइबरस्पेस पर नजर बनाए हुए हैं. इसके अलावा आने वाले समय में किसी भी तरह के साइबर हमले से बचने की तैयारियों पर भी काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है रूस, पीएम मोदी से फोन पर पुतिन ने की बात, जानें क्या बोले रूसी राष्ट्रपति
