Vistaar NEWS

ISPR के डायरेक्टर अहमद शरीफ चौधरी का पिता था आतंकवादी, ओसामा से भी है कनेक्शन

ISPR

सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद और अहमद शरीफ

India-Pakistan Tension: पाकिस्तान की सेना के ISPR के प्रमुख से जुड़ी एक रोचक बात सामने आई है. सेना की इनफॉरमेशन विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के डायरेक्टर जनरल अहमद शरीफ चौधरी हैं. अहमद शरीफ के पिता सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद को यूएन और अमेरिका ने एक ग्लोबल आतंकवादी घोषित किया था. महमूद के ओसामा बिन लादेन के साथ संपर्क थे.

कौन हैं अहमद शरीफ चौधरी?

अहमद शरीफ चौधरी पाकिस्तान सेना में एक लेफ्टिनेंट जनरल हैं और 6 दिसंबर, 2022 से इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के 22वें डायरेक्टर जनरल हैं. अहमद शरीफ के पास इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर है. वो ISPR से पहले डिफेंस साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑर्गनाइजेशन के डायरेक्टर जनरल के रूप में भी काम कर चुका है.

ISPR के डायरेक्टर का पिता आतंकवादी

अहमद शरीफ के पिता सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद एक आतंकवादी थे. उनके ओसामा बिन लादेन के साथ संबंध थे और उन्होंने 9/11 के हमलों से पहले उससे मुलाकात की थी. ऐसे आरोप हैं कि उन्होंने बिन लादेन के साथ परमाणु, रासायनिक और जैविक हथियारों पर चर्चा की थी और परमाणु हथियार टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी थी. UNSC की अल-कायदा प्रतिबंध समिति ने सुल्तान बशीरउद्दीन महमूद को आतंकवादी लिस्ट में शामिल किया था. महमूद को 2001 में तालिबान के साथ संबंध होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़े: देश के खिलाफ आतंकी कार्रवाई को जंग मानेगा भारत, युद्ध की तरह दिया जाएगा जवाब, मोदी सरकार का बड़ा फैसला

कोई भी आंतकी हमला होगा एक्ट ऑफ वॉर

भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ रहा है. भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों का मुंह तोड़ जबाव दे रही है. आज रात की जबावी कार्यवाही में भारत ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों और एयर स्ट्रिप्स को नुकसान पहुंचाया है. इसके अलावा सुत्रों की माने तो भारत ने निर्णय लिया है कि भविष्य में किसी भी आतंकी कार्रवाई को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसी के अनुसार जवाब दिया जाएगा.

Exit mobile version