Pakistan News: इस्लामाबाद में हलचल मचाने के बाद दुनियाभर में भारत की तारीफ हो रही है. लेकिन पाकिस्तानी पीएम लगातार डींग हांकने में जुटे हैं. जी हां, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरने की कोशिश की है, लेकिन इस बार उनकी बातें सुनकर हंसी भी आ रही है और हैरानी भी हो रही है. चार दिन तक भारतीय सेना के हाथों धुनाई खाने के बाद अब शहबाज साहब कह रहे हैं कि पाकिस्तान ने 1971 की हार का बदला ले लिया है.
क्या है पूरा माजरा?
दरअसल, हाल ही में भारत ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर ऐसी सर्जिकल स्ट्राइक की कि पूरी दुनिया देखती रह गई. अमेरिकी अखबारों ने सैटेलाइट तस्वीरें छापकर बता दिया कि भारत ने कैसे पाकिस्तान के सैन्य अड्डों को निशाना बनाया. लेकिन शहबाज शरीफ को लगता है कि वो अभी भी बाजी मार सकते हैं. सियालकोट के पसरूर छावनी में खड़े होकर उन्होंने अपने सैनिकों से कहा, “हमने 1971 का बदला ले लिया, पूरा देश पाकिस्तानी सेना के साथ है.” अब ये तो वही बात हुई कि ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे!’
शहबाज की गीदड़भभकी
शहबाज साहब यहीं नहीं रुके. उन्होंने भारत को धमकी दी कि अगर दोबारा हमला किया, तो सब कुछ खो दोगे!” लेकिन अगले ही पल वो बातचीत की पेशकश भी करने लगे. शहबाज ने कहा, “आइए, कश्मीर और पानी के मसले पर बात करें.” दरअसल, भारत ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था, जिसके तहत पाकिस्तान को तीन नदियों का पानी मिलता है. अब अगर भारत ने पानी रोका, तो पाकिस्तान में हाहाकार मच सकता है. शहबाज ने तो ये भी कहा, “पानी हमारी लाल रेखा है, इसे मोड़ने की सोचना भी मत.” शहबाज लगातार गीदड़भभकी दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सत्ता के ‘सिंहासन’ से गुमनामी की कब्र तक…कैसे रहे पाकिस्तान के इन तानाशाहों के आखिरी दिन
पीएम मोदी की नकल कर रहे शहबाज
मजेदार बात ये है कि शहबाज का ये पसरूर दौरा पूरी तरह पीएम नरेंद्र मोदी की नकल था. कुछ दिन पहले पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस गए थे, जहां उनके पीछे एस-400 डिफेंस सिस्टम और राफेल विमान खड़े थे. ये नजारा पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल खोलने के लिए काफी था. लेकिन जब शहबाज पसरूर पहुंचे, तो वहां का एयरबेस दिखाने की हिम्मत ही नहीं हुई. क्यों? क्योंकि शायद बची-खुची इज्जत भी न चली जाए.
दुनिया देख रही भारत की ताकत
पूरी दुनिया में भारत की इस कार्रवाई की चर्चा है. भारतीय सेना की ताकत और सटीकता ने सबको हैरान कर दिया है. वहीं, पाकिस्तान की डींगबाजी सुनकर लोग हंस रहे हैं. शहबाज शरीफ चाहे जितनी बातें बना लें, सच्चाई तो ये है कि भारत ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो न सिर्फ अपनी रक्षा करना जानता है, बल्कि जरूरत पड़ने पर दुश्मन के घर में घुसकर जवाब देना भी बखूबी जानता है.
