Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) में 26 लोगों की निर्मम हत्या के बाद से पूरा देश गुस्से में है. भारत सरकार ने भी पाकिस्तान प्रायोजित इस आतंकवादी वारदात को लेकर सख्त रुख अपनाया है. भारत सरकार ने पाकिस्तान दूतावास को बंद करने, सिंधु जल समझौता रोकने और पाकिस्तानी नागरिकों को वापस पाक भेजने का आदेश दे दिया है. इस बीच, इस आतंकी हमले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है. वहीं इस घटना को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है. देश का अधिकांश वर्ग इस आतंकी वारदात की कड़े शब्दों में आलोचना कर रहा है, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार मान रहे हैं.
नेहा सिंह राठौर के वीडियो का पाक ने बनाया ‘हथियार’
भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने पहलगाम हमले के लिए सरकार को जिम्मेदार माना है और लगातार कई वीडियोज के जरिये वह सरकार पर हमलावर नजर आ रही हैं. नेहा सिंह राठौर ने यहां तक कह दिया कि सरकार इस मुद्दे को बिहार चुनाव में इस्तेमाल करेगी. लेकिन अब उनके इस वीडियो को पाकिस्तान ने हाथों-हाथ लिया है और पाकिस्तान के एक्स हैंडल से उसे शेयर भी किया जा रहा है.
اس انڈین لڑکی نے بلگام حملے کی حقیقت اور وجہ بتا دی کہ مودی سرکار اس حملے کو بہار الیکشن میں ووٹ حاصل کرنے کے لیے استعمال کرے گی۔ pic.twitter.com/T6RvH2HN4z
— PTI_ Promoti0n (@PtiPromo) April 24, 2025
सिंघवी ने नेहा सिंह राठौर को दी नसीहत
नेहा सिंह राठौर के वीडियो को पाकिस्तान द्वारा शेयर किए जाने पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. उन्होंने कहा कि सभी भारतीयों को इस नैरेटिव वारफेयर से निपटने में बुद्धिमानी से काम लेना चाहिए. कुछ घटनाक्रमों में राजनीति को अलग रखना चाहिए.
ये पहला मामला नहीं है कि पाकिस्तान ने भारत के किसी नेता या शख्सियत के वीडियो को भारत सरकार के प्रति टूल की तरह इस्तेमाल किया है. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने पहलगाम हमले को लेकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में पीएम लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी के गैरहाजिर रहने पर भी सवाल खड़े किए थे.
सिद्धारमैया के बयान को पाक मीडिया ने चलाया
सिद्धारमैया के इस वीडियो को भी पाकिस्तान में जमकर शेयर किया जा रहा है. पाकिस्तानी जियो टीवी न्यूज चैनल ने सिद्धारमैया के बयान को बार-बार दिखाया और न्यूज एंकर इसे भारत का आंतरिक सिक्योरिटी फेलियर बताते हुए कह रही है कि इसमें पाकिस्तान को जानबूझकर घसीटा जा रहा है. पाक मीडिया ने सिद्धरमैया के बयान को जैसे ही चलाना शुरू किया, बीजेपी ने तुरंत पलटवार किया और आरोप लगाया कि पाकिस्तान के बचाव में कांग्रेस आ गई है.
