Vistaar NEWS

खौफ के साये में पाकिस्तान! ‘अब्दाली’ के बाद अब किया ‘फतेह’ मिसाइल का परीक्षण, 120 KM है रेंज

Pakistan tested another missile.

पाकिस्तान ने एक और मिसाइल का परीक्षण किया.

Pakistan Tested Missile: पाकिस्तान ने सोमवार को एक और मिसाइल का परीक्षण किया है. पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल फतेह की टेस्टिंग की है. मिसाइल की रेंज 120 किलमीटर है. पाकिस्तानी सेना ने इसको लेकर जानकारी दी है. पाकिस्तान का ये 3 दिनों में दूसरा परीक्षण है. इसके पहले पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने बैलिस्टिक मिसाइल अब्दाली की सक्सेसफुल टेस्टिंग की थी.

वायुसेना प्रमुख- हर हालात से निपटने के लिए तैयार

वायुसेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री मोदी को युद्ध की तैयारियों पर जानकारी दी. रविवार को PM मोदी की एयरचीफ मार्शल एपी सिंह के साथ मीटिंग हुई. जानकारी के मुताबिक यरचीफ मार्शल ने मीटिंग में PM को बताया कि एयर फोर्स हर हालात से निपटने को तैयार है. पश्चिमी सीमा पर डिफेंस नेटवर्क भी पूरी तरह एक्टिव है और राफेल भी तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: पुंछ में 5 IED बरामद; जम्मू-कश्मीर की जेलों पर हमले का अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाई गई

पाकिस्तान का भड़काऊ रवैया

अब्दाली मिसाइल का नामकरण कोई संयोग नहीं, बल्कि भारत को चिढ़ाने की सोची-समझी रणनीति है. यह वही अब्दाली है, जिसने पंजाब (आज का पाकिस्तानी पंजाब सहित) में कत्लेआम मचाया था. इस नाम से मिसाइल बनाकर पाकिस्तान न केवल इतिहास की पीड़ा को कुरेद रहा है, बल्कि पहलगाम जैसे आतंकी हमलों के जरिए भारत को अस्थिर करने की साजिश रच रहा है. जानकारी के मुताबिक, इस हमले में शामिल आतंकी आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं, और लश्कर-ए-तैयबा का छद्म संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने इसकी जिम्मेदारी ली है.

Exit mobile version