Vistaar NEWS

Train Hijack: BLA ने 50 बंधकों को मारा, आत्मघाती जैकेट पहनकर ट्रेन के भीतर बैठे हैं बलोच लड़ाके, पाक सेना को रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही मुश्किलें

Pakistan Train Hijack

बोलन में हाईजैक ट्रेन

Train Hijack: पाकिस्तान के बोलन में कल बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने क्वेटा से पेशावर जा रही एक जफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाइजैक कर लिया. वहां अभी पाकिस्तानी सुरक्षा बल रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. पाकिस्तान ने दावा किया है कि अब तक 190 यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं, बलोच एक्टिविस्ट ने कहा कि उन्होंने बूढ़े, बच्चे और महिलाओं को अपने आप ही छोड़ दिया है.

एजेंजी रॉयटर्स ने पाक अधिकारियों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान बोलन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में परेशानी आ रही है, क्योंकि बलोच लड़ाके सुसाइड जैकेट पहनकर ट्रेन यात्रियों के बीच बैठे हैं. जो यात्रियों के लिए खतरा बन सकता है. साथ ही कहा है कि बलोच लड़ाकों ने 50 बंधकों को मार दिया है.

कल हुआ था हाईजैक

BLA ने कल दावा किया था कि अब तक 30 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं. वहीं, पाकिस्तानी सेना का दावा था कि उन्होंने 155 बंधकों को विद्रोहियों से छुड़ाया है. इसके साथ ही यह भी दावा किया जा रहा था कि सेना ने 27 BLA विद्रोहियों को मार गिराया है.

BLA ने अपने लड़ाकों के रिहाई के बदले इन बंधकों की अदला-बदली करने के लिए सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. साथ ही कोई मिलिट्री ऑपरेशन होने पर सभी बंधकों को मारने की धमकी भी दी है.

यह भी पढ़ें: BLA का ट्रेन हाइजैक करना पाकिस्तान ही नहीं, चीन के CPEC के लिए भी खतरे का संकेत! बढ़ेगी टेंशन

Exit mobile version