Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार काफी आक्रोशित है. यह आक्रोश देश भर में देखने को मिल रहा है. इस आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ा हुआ है. भारत के एक्शन्स पर पाकिस्तान लगातार धमकी भरे बयान दे रहा है. अब इसी बीच मंगलवार शाम पीएम मोदी ने भारतीय सेना को फ्री हैंड दे दिया है. इस खबर के सामने आने के बाद पाकिस्तान अब कांप गया है. अब पाकिस्तान को सैन्य कार्रवाई का खौफ सता रहा है.
भारतीय आर्मी को मिला फ्री हैंड
मंगलवार, 29 अप्रैल को पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग को लेकर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी है. पीएम मोदी ने कहा- ‘आतंकवाद का करारा जवाब देंगे. अटैक का टारगेट और समय सेना तय करे.’
भारत से डरा पाकिस्तान
पीएम के इस एक्शन के बाद अब पकिस्तान के मंत्री डरे हुए हैं. भारतीय सेना को मिली फ्री हैंड से पाक बौखला गया है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने बुधवार को X (पूर्व ट्विटर) पर एक बयान जारी करते हुए दावा किया कि हमारे पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत अगले 24-36 घंटे में पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई कर सकता है.
पाक सरकार के मंत्री अताउल्लाह तरार ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा- ‘भारत ने किसी निष्पक्ष जांच की बजाय सीधे सैन्य रास्ता अपनाने की तैयारी कर ली है, जो क्षेत्रीय शांति के लिए घातक साबित हो सकती है.’ अताउल्लाह तरार ने यह भी कहा कि पाकिस्तान सरकार ने मामले में निष्पक्ष, स्वतंत्र और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की मदद से जांच की पेशकश की है. हालांकि, भारत ने इसे न मानते हुए टकराव की राह चुनी है.
इधर, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ के बयान भी जाहिर करता है कि पाक भारत से कितना डरा हुआ है. रॉयटर्स से बात करते हुए ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा कि हम हाई अलर्ट पर हैं और अगर भारत हमला करता है तो हम उसका जवाब देंगे. उन्होंने साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि परमाणु हथियारों का उपयोग सिर्फ देश के अस्तित्व पर सीधा खतरा होने पर किया जाएगा.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में भारत
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल मंगलवार के दिन घाटी में भीषण आतंकी हमला हुआ. जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई. मरने वालों में एक स्थानीय बाकि सभी हिंदू टूरिस्ट थे. इस घटना के बाद भारत, पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक कड़े और बड़े एक्शन ले रहा है. हमले के बाद भारत ने पड़ोसी मुल्क के साथ की गई सिंधु जल संधि रद्द कर दिया. पाकिस्तान अधिकारियों को भारत छोड़ने का आदेश दे दिया है. इसके साथ ही वीजा रद्द कर दिया है.
