India-Pakistan Tension: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने सभी पाकिस्तानियों को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने के लिए कहा है. साथ ही सभी भारतीय नागरिकों को वापस बुलाया है. इसके बाद अटारी-वाघा बॉर्डर पर भीड़ जुट गई है. अधिकारियों की दी गई जानकारी के मुताबिक 191 पाकिस्तानी नागरिक अपने देश लौट गए हैं. जबकि 287 भारतीय नागरिकों की वापसी हो गई है. कई लोगों को पासपोर्ट के कारण वापस लौटा दिया गया है. वहीं कई पाकिस्तानी महिलाओं का कहना है कि उनकी शादी भारत में हुई है, इसलिए उन्होंने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें भारत में आने की इजाजत दी जाए.
भोपाल के इंजीनियर की दुल्हन पाकिस्तान में फंसी
भोपाल के हार्डवेयर इंजीनियर उवैस की दुल्हन हिरा पाकिस्तान में फंस गई है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने उसका वीजा नामंजूर कर दिया है. इससे हिरा का भारत आना एक बार फिर टल गया. इससे पहले पुलवामा हमले के समय भी शादी की तैयारियां अंतिम दौर में थीं और हिरा अपने परिवार के साथ भारत आने वाली थी. लेकिन हमले के बाद वीजे को मंजूरी नहीं मिली. इसके बाद दोनों ने 2024 में ऑनलाइन निकाह किया था. अब वो भारत आने वाली थी लेकिन अब पहलगाम में हमले के बाद उसको फिर पाकिस्तान में ही रुकना होगा.
ये भी पढ़ें: ‘हम तैयार हैं, कोई नहीं रोक सकता’; पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने जारी किया वीडियो
पहलगाम में हमला करने वाले आतंकी का घर उड़ाया
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सरकार की तरफ से लगातार कार्रवाई जारी है. अब भारतीय सेना भी एक्शन में आ गई है. लगातार कश्मीर के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और आतंकियों से मुठभेड़ चल हो रही है.
शुक्रवार देर रात लश्कर ए तहरीक के आतंकी एहसान अहमद का घर भी विस्फोट में उड़ा दिया गया. इस आतंकी का घर पुलवामा में था. शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात सेना ने दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के तीन घरों को उड़ा दिया. पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में आतंकियों के घर उड़ा दिए गए. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल के मोंघमा इलाके में एक सक्रिय आतंकी के घर को एक जोरदार धमाके ने नेस्तनाबूद कर दिया. यह घर आतंकी आसिफ शेख का बताया जा रहा है, जिसका नाम पहलगाम आतंकी हमले में सामने आया था.
