Vistaar NEWS

पाकिस्तान का रोना शुरू! रक्षा मंत्री बोले- मध्यस्थता के लिए वर्ल्ड बैंक जाएंगे, भारत ने पानी रोका तो…

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ(File Photo)

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ(File Photo)

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले और भारत की कार्रवाई के बाद अब पाकिस्तान का रोना शुरू हो गया है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में कहा है कि सिंधु जल संधि स्थगित किए जाने को लेकर वर्ल्ड बैंक जाएंगे. उन्होंने कहा कि 1960 में हुई इस संधि में वर्ल्ड बैंक ने ही मध्यस्थता की थी. इसके साथ ही ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अगर भारत पानी रोकता है तो इसे जंग का ऐलान माना जाएगा.

‘हम तैयारी कर चुके हैं’

बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बताया कि हम भारत के लिए फैसलों का जवाब दे रहे हैं. हम चुपचाप नहीं रह सकते हैं. भारत एक तरफा फैसला करते हुए सिंधु जल संधि को खत्म नहीं कर सकता है. अगर भारत ने पाकिस्तान की तरफ आने वाले पानी को रोका तो इसे युद्ध का ऐलान माना जाएगा. वहीं दोनों देशों के बीच टकराव को लेकर पूछ गए सवाल पर उन्होंने जवाब दिया, ‘हम उम्मीद करते हैं कि दोनों देशों के बीच संघर्ष की स्थिति ना बने, लेकिन अगर ऐसा होता है तो हम उसके लिए पूरी तरह तैयार हैं. हम सारी तैयारी कर चुके हैं. हम हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.’

वहीं हाफिज सईद को लेकर पूछे गए सवाल पर ख्वाजा आसिफ ने बताया कि ऐसे लोग आउटडेट हो चुके हैं, वो अब आर्काइव का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें: खिसियाए पाकिस्तान ने चीन-चीन चिल्लाना शुरू किया, कहा- चाइना भी ब्रह्मपुत्र नदी का पानी रोक सकता है

हाफिज सईद ग्लोबल टेररिस्ट की लिस्ट में शामिल है

मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को UN और अमेरिका दोनों ने ग्लोबल टेररिस्ट की लिस्ट में डाला हुआ है. जबकि अमेरिका ने हाफिज सईद पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा है. हाफिज सई आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक है. भारत कई बार आतंकी हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की मांग कर चुका है, जिससे कि उसे मुंबई आतंकी हमले की सजा दी जा सके.

Exit mobile version