Vistaar NEWS

पाकिस्तान की नापाक चाल, पहलगाम हमले के बाद अब ‘अब्दाली मिसाइल’ से ललकारा, भारत का मुंहतोड़ जवाब!

Pahalgam Attack

खौफ में हर हथियार चलाकर देख रहा पाकिस्तान

Pahalgam Attack: पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर अपनी कायराना हरकतों से भारत को ललकारने की कोशिश की है. पहलगाम हमले के बाद अपनी मिसाइल का नाम 18वीं सदी के क्रूर आक्रमणकारी अहमद शाह अब्दाली (Ahmad Shah Abdali) के नाम पर रखकर पाकिस्तान ने भारत की भावनाओं को भड़काने का दुस्साहस किया है. आक्रमणकारी अहमद शाह अब्दाली ने पानीपत के तीसरे युद्ध (1761) में मराठाओं को भारी नुकसान पहुंचाया और पंजाब में खून की नदियां बहाईं. पिछले दिनों पहलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने बैसरन घाटी में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी, जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और अन्य राज्यों के लोग शामिल थे.

पाकिस्तान का भड़काऊ रवैया

अब्दाली मिसाइल का नामकरण कोई संयोग नहीं, बल्कि भारत को चिढ़ाने की सोची-समझी रणनीति है. यह वही अब्दाली है, जिसने पंजाब (आज का पाकिस्तानी पंजाब सहित) में कत्लेआम मचाया था. इस नाम से मिसाइल बनाकर पाकिस्तान न केवल इतिहास की पीड़ा को कुरेद रहा है, बल्कि पहलगाम जैसे आतंकी हमलों के जरिए भारत को अस्थिर करने की साजिश रच रहा है. जानकारी के मुताबिक, इस हमले में शामिल आतंकी आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं, और लश्कर-ए-तैयबा का छद्म संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने इसकी जिम्मेदारी ली है.

भारत का आक्रामक रुख

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी है, और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा कि आतंकियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

सिंधु जल समझौता रद्द: पाकिस्तान को पानी की सप्लाई पर रोक लगाई गई.
कूटनीतिक संबंध तोड़े: पाकिस्तानी दूतावास बंद, सभी पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश.
अटारी-वाघा बॉर्डर बंद: सीमा पर आवाजाही रोकी गई.
एयरस्पेस बंद: 30 अप्रैल से 23 मई तक पाकिस्तानी विमानों के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र बंद.
सैन्य कार्रवाई: भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, जिसमें आदिल और आसिफ के घरों को विस्फोट से उड़ा दिया गया.
अंतरराष्ट्रीय दबाव: भारत ने IMF से पाकिस्तान को दिए जाने वाले लोन की समीक्षा की मांग की और वैश्विक समुदाय को पाकिस्तान की करतूतों से अवगत कराया.

यह भी पढ़ें: लगातार जारी है भारत की ‘डिजिटल स्ट्राइक’ , पाकिस्तान पर होगा बड़ा एक्शन? जानिए सरकार ने अब तक क्या-क्या किया

भारत की जवाबी रणनीति

भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना युद्धाभ्यास में जुटी हैं. राफेल, सुखोई विमानों और INS सूरत से मिसाइल परीक्षण के साथ भारत ने अपनी ताकत दिखाई. सूत्रों के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा के सरगनाओं और PoK में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक या हवाई हमले की तैयारी है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत की संभावित सैन्य कार्रवाई से डर का इजहार किया है.

पाकिस्तान की बौखलाहट

भारत के कड़े रुख से पाकिस्तान में हड़कंप मचा है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र से गुहार लगाई, लेकिन वैश्विक समुदाय ने भारत का साथ दिया. अमेरिका, इजरायल, ऑस्ट्रेलिया और भूटान जैसे देशों ने पहलगाम हमले की निंदा की और भारत के साथ एकजुटता दिखाई. पाकिस्तान के शेयर बाजार में भारी गिरावट आई, और वह आर्थिक संकट से जूझ रहा है.

पाकिस्तान की अब्दाली मिसाइल और पहलगाम हमले जैसी हरकतें भारत को कमजोर करने की नाकाम कोशिश हैं. भारत ने न केवल कूटनीतिक और आर्थिक मोर्चे पर पाकिस्तान को घेरा है, बल्कि सैन्य ताकत से भी उसे स्पष्ट संदेश दिया है कि आतंकवाद और उकसावे की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी. भारत का यह आक्रामक रुख न केवल आतंकियों, बल्कि उनके आकाओं को भी सबक सिखाएगा.

Exit mobile version