Vistaar NEWS

पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत, टर्बुलेंस में फंसी इंडिगो फ्लाइट को अपना एयरस्पेस इस्तेमाल करने से रोका, सवार थे 227 यात्री

delhi-srinagar flight

दिल्ली-श्रीनगर उड़ान

Pakistan: बुधवार, 21 मई को दिल्ली-NCR में काफी तेज आंधी तूफान आया था. इसी आंधी तूफान में दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 2142 फंस गई थी. इस फ्लाइट में जिसमें 227 यात्री सवार थे. अचानक आए भीषण आंधी-तूफान में फ्लाइट को ओलावृष्टि और टर्बुलेंस है सामना करना पड़ा. यह घटना तब हुई जब विमान अमृतसर के ऊपर से उड़ान भर रहा था.

पाकिस्तान का दिखा घिनौना चेहरा

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, खराब मौसम के कारण उत्पन्न हुए टर्बुलेंस से बचने के लिए पायलट ने लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति मांगी. ताकि विमान को सुरक्षित रास्ते पर ले जाया जा सके. मगर ना-पाक ने अपना घिनौना चेहरा दिखाते हुए एयरस्पेस इस्तेमाल करने से मना कर दिया. लाहौर ATC ने इंडियन पायलट के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया, जिसके कारण विमान को मूल मार्ग पर ही उड़ान जारी रखनी पड़ी. जहां उसे भयंकर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा.

सभी यात्री सुरक्षित

इस घटना के दौरान विमान के नाक (फ्लाइट का अगला हिस्सा) को नुकसान पहुंचा. इस दौरान यात्रियों में दहशत फैल गई. विमान में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पांच सांसदों- डेरेक ओ’ब्रायन, नदिमुल हक, सागरिका घोष, मानस भुनिया और ममता ठाकुर का एक प्रतिनिधिमंडल भी सवार था. पायलट ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति की घोषणा की और शाम 6:30 बजे विमान को सुरक्षित रूप से उतारा. इस लैंडिंग में सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित रहे. मगर विमान को मरम्मत के लिए ‘एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड’ घोषित कर दिया गया.

इंडिगो ने एक बयान में कहा कि फ्लाइट 6E 2142 ने अचानक ओलावृष्टि का सामना किया, लेकिन चालक दल ने स्थापित प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को सुरक्षित रूप से श्रीनगर में उतारा गया. यात्रियों की भलाई और आराम को प्राथमिकता दी गई, और विमान का निरीक्षण और मरम्मत की जा रही है.

यह भी पढ़ें: भारत में फिर बढ़ रहा Covid-19 का खतरा, दिल्ली में मिले 3 नए केस, आंध्र प्रदेश में मास्क हुआ अनिवार्य, जानें बाकी राज्यों का हाल

DGCA घटना की कर रही जांच

बता दें कि यह घटना भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पहलगाम आतंकी हमले के बाद और गहरा कर रहा है. हालांकि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और इंडिगो से इस संबंध में एक रिपोर्ट मांगी है. इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय उड्डयन नियमों और आपातकालीन परिस्थितियों में हवाई क्षेत्र के उपयोग को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Exit mobile version