Uttar Pradesh: झांसी के बबीना क्षेत्र में बुधवार, 5 जून को एक सनसनीखेज घटना सामने आई. चंबल के कुख्यात डकैत रहे पान सिंह तोमर की पोती सपना तोमर ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) वैभव रावत के साथ मारपीट की. यह घटना पंजाबी कॉलोनी में उस समय हुई, जब बिजली विभाग की टीम स्मार्ट मीटर लगाने के लिए सपना के पिता शिवराम तोमर के घर पहुंची थी.
स्मार्ट मीटर न लगवाने पर बढ़ा विवाद
यह विवाद तब शुरू हुआ, जब सपना ने पुराना मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया. JE वैभव रावत के समझाने के बावजूद मामला गरमाता गया, और सपना ने गुस्से में आकर JE को चार सेकंड के भीतर सात थप्पड़ जड़ दिए. इतना ही नहीं, आरोप है कि सपना ने JE का मोबाइल फोन भी छीनकर तोड़ दिया. मौके पर मौजूद बिजली विभाग के अन्य कर्मचारियों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
झांसी | पान सिंह तोमर की पोती सपना तोमर ने JE की कर दी पिटाई, पुराना मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे थे JE वैभव रावत#UPNews #Jhansi #PanSinghTomar pic.twitter.com/0sl1TxWyLM
— Vistaar News (@VistaarNews) June 5, 2025
वायरल वीडियो में दिखा सपना का गुस्सा
इस मारपीट में देख जा सकता है कि सपना के परिजनों ने बीच-बचाव कर उसे घर के अंदर ले जाकर स्थिति को शांत करने की कोशिश की. सपना के पिता शिवराम तोमर सेना में सूबेदार के पद से रिटायर हैं और परिवार झांसी के बबीना में रहता है. पान सिंह तोमर, जो कभी भारतीय सेना में एथलीट थे और बाद में चंबल के बीहड़ों में डकैत बने, 1981 में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे. उनकी कहानी पर बनी फिल्म भी काफी चर्चित रही थी.
BNS की कई धाराओं में दर्ज हुई FIR
घटना के बाद, JE वैभव रावत ने बबीना थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने सपना तोमर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 121(1), 132, 115(2), 352, और 324(4) के तहत मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है. बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग में हड़कंप मचा दिया है. SDO शिव कुमार कुशवाहा सहित विभाग के अन्य कर्मचारी थाने पहुंचे और लिखित तहरीर दी. वायरल वीडियो में सपना को JE पर हमला करते और गाली-गलौज करते देखा जा सकता है, जिसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
