Vistaar NEWS

बिहार में ‘पंचायत’ का दिखा खुमार, राजद विधायक को नहीं पहचान पाए सचिव जी, फिर क्या.. मिल गई धमकी

Bhai Virendra

राजद विधायक भाई वीरेंद्र

Viral Audio: बिहार के मनेर से राजद विधायक भाई वीरेंद्र एक बार फिर विवादों में हैं. उनका एक ऑडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वे पंचायत सचिव को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं. क्योंकि सचिव जी ने उन्हें फोन पर पहचानने से इनकार कर दिया. यह घटना बिहार की सियासत में हंगामा मचा रही है और लोग इस घटना को पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ की असल जिंदगी की घटना से जोड़कर देख रहे हैं. बीजेपी ने इसे ‘जंगलराज’ की वापसी करार दिया है, जबकि राजद ने ऑडियो की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए हैं.

क्या है पूरा मामला?

पटना के मनेर विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने एक पंचायत सचिव को मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए फोन किया. बातचीत की शुरुआत में जब सचिव ने उन्हें पहचानने से इनकार किया और सामान्य तरीके से ‘बोलिए’ कहा, तो विधायक नाराज हो गए. ऑडियो में भाई वीरेंद्र कथित तौर पर कहते हैं, ‘मैं भाई वीरेंद्र बोल रहा हूं, तुम नहीं पहचानता? मनेर के विधायक को नहीं जानता?’ सचिव ने जवाब दिया कि बिना परिचय के वे किसी को नहीं पहचान सकते. इस पर विधायक भड़क गए और धमकी भरे लहजे में बोले- ‘जूता से मारेंगे तुम्हें खींचकर, रिकॉर्ड करो चाहे जो करो.’

पंचायत सचिव का जवाब

पंचायत सचिव ने भी हिम्मत दिखाते हुए विधायक को फटाक से जवाब दिया. उन्होंने कहा- ‘आपके धमकी से हम डरने वाले नहीं हैं, काम की बात कीजिए.’ सचिव ने यह भी कहा कि अगर विधायक को शिकायत करनी है तो कर सकते हैं या उनका ट्रांसफर करवा सकते हैं. इस जवाब ने विधायक को और भड़का दिया, और बातचीत और तल्ख हो गई. ऑडियो में सचिव का कहना है- ‘टेढ़ी बात करेंगे तो टेढ़ी बात सुनेंगे.’ यह जवाब सोशल मीडिया पर लोगों को वेब सीरीज ‘पंचायत’ के सचिव जी की याद दिला रहा है.

वायरल ऑडियो और सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया

करीब तीन मिनट 23 सेकंड का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिल्म निर्देशक अविनाश दास ने एक्स पर लिखा- ‘पटना के मनेर विधायक भाई वीरेंद्र को अकबका दिया पंचायत सचिव ने. वेब सीरीज का जलवा तो है भाई!!’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘बिहार में एक पंचायत सचिव ने राजद विधायक को ऐसा आइना दिखाया कि पूरा सिस्टम सकपका गया. इस सचिव को 21 तोप की सलामी देने का मन हो रहा है.’ लोग इसे असल जिंदगी का ‘फुलेरा’ बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘कैसे पता आतंकी पाकिस्तान से ही आए…’, पहलगाम आतंकी हमले पर चिदंबरम ने उठाये सवाल, संसद में बहस से पहले ही बीजेपी को मिल गया मुद्दा

सियासी हलचल और बीजेपी का हमला

इस घटना ने बिहार की राजनीति में तूफान खड़ा कर दिया है. बीजेपी ने इसे राजद के ‘गुंडा राज’ और ‘जंगलराज’ की वापसी का प्रतीक बताया. बीजेपी नेताओं ने कहा कि यह घटना राजद नेताओं के अहंकार को दर्शाती है. वहीं, राजद ने ऑडियो की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए हैं, लेकिन भाई वीरेंद्र ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

Exit mobile version