JJD Delhi NCR President: बिहार के मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड अंतर्गत लौकहा निवासी हरि नारायण गुप्ता के बेटे पंकज कुमार को जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) द्वारा दिल्ली-NCR का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है. जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने उन्हें यह महत्वपूर्ण पदभार सौंपा है. पार्टी नेतृत्व के इस निर्णय से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है.
जनहित के मुद्दे प्राथमिकता- पंकज कुमार
इस अवसर पर पंकज कुमार ने कहा कि पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी का वे पूरी निष्ठा, लगन और ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे तथा संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में सतत प्रयास करेंगे. उन्होंने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता के साथ उठाना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी. उन्होंने कहा कि पार्टी तेज प्रताप यादव जी के नेतृत्व में दिल्ली में आगामी MCD (नगर निगम) और विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उनके मनोनयन पर वरिष्ठ पत्रकार और कई गणमान्य लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
ये भी पढ़ें: Nalagarh Blast: नए साल पर जोरदार धमाके से दहला हिमाचल का नालागढ़, थाने के पास ब्लास्ट से कई इमारतों के टूटे शीशे
सामाजिक कार्यकर्ता के साथ कई संस्थाओं का जिम्मा
उल्लेखनीय है कि पंकज कुमार सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में भी सक्रिय रहे हैं और दिल्ली स्थित मीडिया रिसर्च एजेंसी रौनज मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं. इसके साथ ही सामाजिक संगठन पचफोरना विकास फोरम के राष्ट्रीय संयोजक व रौनियार वैश्य सभा, (दिल्ली ) संगठन के समन्वयक भी हैं. सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर उनकी सक्रियता के कारण गांव और समाज में उनकी एक अलग पहचान बनी है.
