Vistaar NEWS

‘क्या 20 हजार करोड़ में जनता के वोट खरीदे जा सकते हैं?’, बिहार चुनाव के नतीजों पर पप्पू यादव का बयान

Pappu Yadav

सांसद पप्‍पू यादव

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 243 सीटों में से 202 सीटें मिली हैं, तो वहीं महागठबंधन को 35 सीटें मिली हैं. बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने जा रही है और महागठबंधन एक बार फिर सत्ता से दूर हो गया है. दिल्ली में भाजपा कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री ने बिहार चुनाव की इस ऐतिहासिक जीत पर सभी को बधाई भी दी है. चुनाव परिणामों के बाद कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. ऐसे में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बिहार चुनाव में जनता के निर्णय का सम्मान करता हूं – पप्पू यादव

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार में एनडीए की जीत पर कहा कि मैं बिहार की जनता के निर्णय का सम्मान करता हूं. उन्होंने कहा कि क्या 20 हजार करोड़ रुपए में बिहार के वोट खरीदे जा सकते हैं? क्या अब रोजगार का मुद्दा बचेगा? क्या जनता का यही जनादेश था? यह हम सभी की जिम्मेदारी थी. पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के विचारों का भाजपा के विचारों के साथ कोई मेल नहीं है.

बिहार चुनाव में एनडीए की वापसी

बिहार के चुनावी परिणामों में महागठबंधन का एक बार फिर सत्ता से दूर कर दिया है. चुनाव के परिणामों एनडीए की प्रमुख पार्टी भाजपा को 89 और 85 सीटें मिली है. वहीं महागठबंधन के प्रमुख दल राजद को 25 और कांग्रेस को 6 सीटें मिली है. इन परिणामों के बाद साफ हो गया है कि बिहार में नीतीश कुमार और एनडीए की वापसी हो चुकी है.

ये भी पढे़ं- Bihar Election के नतीजों पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले – बिहार में जो खेल SIR ने किया, वो यूपी में नहीं हो पाएगा

Exit mobile version