Pariksha Pe Charcha 2025: पीएम मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ में हुआ कुछ ऐसा, जिसे सुनकर सभी छात्रों का दिल धड़क उठा! ये सिर्फ एक साधारण चर्चा नहीं थी, बल्कि यह एक टॉप-सीक्रेट पावर पैक्ड लेक्चर था, जिसमें पीएम मोदी ने न सिर्फ एग्जाम के तनाव को मात देने के तरीके बताए, बल्कि कुछ ऐसी बातें भी कीं, जिनसे पूरे देश के छात्रों को खूब मजा आया होगा.
बिहार के छात्र ने पीएम से पूछे मजेदार सवाल
तो कहानी शुरू होती है बिहार के एक छात्र विराज की बातों से. दरअसल, छात्र ने पीएम मोदी से पूछा, “सर, आप इतने बड़े ग्लोबल लीडर हैं, हमें भी लीडरशिप के बारे में कुछ टिप्स दीजिए!” अब, ये सवाल था तो सीधा, लेकिन जवाब पीएम मोदी ने ऐसा दिया कि सब दंग रह गए! पीएम मोदी ने कहा, “बिहार का लड़का हो और राजनीति का सवाल न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता!” इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, “बिहार के लोग बड़े तेजस्वी होते हैं!” इतना सुनते ही सभी छात्रों के चेहरे पर मुस्कान आ गई.
लेकिन यह सिर्फ मस्ती का पल नहीं था, पीएम ने गंभीरता से लीडरशिप के गुण भी बताए. उन्होंने समझाया कि लीडर वो नहीं होता जो सिर्फ अपनी मर्जी चलाए, बल्कि वह होता है जो अपनी टीम के हर सदस्य के दर्द को समझे. जैसे अगर क्लास मॉनिटर ने आपको होमवर्क दिया और आप भूल गए, तो लीडर यह नहीं देखेगा कि काम नहीं हुआ, बल्कि यह देखेगा कि काम क्यों नहीं हुआ और कैसे उसे सुधार सकते हैं.
यह भी पढ़ें: “कद्दू भी नहीं फोड़ पाई…”, कांग्रेस-AAP की आपसी लड़ाई ने BJP को दिलाई दिल्ली,’सामना’ में शिवसेना ने कसा तंज
अपने वक्त की कीमत समझे छात्र- पीएम मोदी
इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने टाइम मैनेजमेंट के मंत्र भी दिए. उन्होंने कहा, “आज का छात्र वही है जो अपने वक्त की क़ीमत समझे.” उन्होंने कहा कि परीक्षा का तनाव असल में हमारी मानसिकता का नतीजा है. अगर आप खुद को शांत रखते हुए अपना ध्यान सिर्फ अपने लक्ष्य पर केंद्रित करें, तो तनाव अपने आप गायब हो जाएगा.
सिर्फ पढ़ाई नहीं, पीएम ने छात्रों को यह भी बताया कि कैसे योग और मेडिटेशन से उनका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर हो सकता है. अब छात्रों के लिए तो यह “जीवन मंत्र” जैसा था! तो, पीएम मोदी ने न सिर्फ परीक्षा से जुड़ी चिंता को छुआ, बल्कि लीडरशिप, टीमवर्क और मानसिक शांति पर भी अपनी सटीक बातें कही. इस बार की ‘परीक्षा पे चर्चा’ ने साबित कर दिया कि पीएम मोदी सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि बच्चों के लिए एक सच्चे मार्गदर्शक भी हैं.
